Ideogram free AI image generator tool:आइडियोग्राम एआइ इमेज जनरेट करने का टूल है। इसके मदद से आप टेक्स्ट को इमेज में बदल सकते हैं। क्या आपने भी कभी कोई AI इमेज जनरेट करने की टूल्स का प्रयोग किया है? अगर आपने कोई भी AI टूल इमेज बनाने के लिए क्या होगा,तब आपको उस टूल्स में आने वाली समस्या के बारे में भी पता होगा। इस आइडियोग्राम AI टूल्स के द्वारा फ्री में 3D इमेज जनरेट कर सकते हैं .
वैसे तो एआई इमेज जनरेट करने के कई टूल्स उपलब्ध है, लेकिन Ideogram free AI image generator tool सबसे आसान तरीके से अच्छी क्वालिटी का इमेज जनरेट करता है। इसमें आपको प्रॉन्प्ट लिखकर कर देना होगा AI टूल प्रॉम्प्ट के अनुसार उसे इमेज में कन्वर्ट कर देता है।आइए देखते हैं इस आइडियोग्राम AI टूल के द्वारा इमेज कैसे बनाया जा सकता है तथा इसकी विशेषताएं क्या है ?
Prompt: 11 year old smart boy Krishna wearing black jeans and printedT shirt. Krisna is learning karaate with 03 other boys in blue jeans and white t shirt
AI टूल कैसे काम करता है ?
आप किस प्रकार का इमेज बनाना चाहते हैं, उसका पूरा विवरण लिखकर बताना होगा। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार ही यह इमेज क्रिएट करेगा। यह प्रॉन्प्ट इंग्लिश भाषा में ही लिखी जाएगी। अगर आप इंग्लिश मैं लिखना नहीं भी जानते हैं तब आप गूगल ट्रांसलेशन की मदद लेकर हिंदी में लिखे गए दिशा निर्देश को इंग्लिश में कन्वर्ट कर एआई टूल को इंग्लिश में दिशा निर्देश दे सकते हैं। AI टूल आपकी दिशा निर्देश को मानते हुए चंद सेकण्डों में टेक्स्ट को इमेज में बदल देता है।
Ideogram free AI image generator tool से इमेज कैसे बनायें?
- सबसे पहले Ideogram पर अपना जीमेल को यूज करते हुए लॉगिन कर लें।
- आप इंग्लिश में प्रॉम्प्ट लिखें। प्रॉम्प्ट में जिस प्रकार की इमेज बनाना चाहते हैं , उसका पूरा विवरण अपनी कल्पना के आधार पर दें.
- इमेज का साइज के अनुसार एस्पेक्ट रेश्यो चुनें.
- अंत में Generate पर क्लिक करें।
- कुछ ही सेकंडों में ख़ूबसूरत इमेज आपके सामने होगा , इसे राइट क्लिक कर डाउनलोड कर लें।
Example :
Prompt:11 year old boy Pulkit wearing jeans of blur colour and printed red T shirt is preparing for Examination sitting on chair
Ideogram free AI image generator tool एक फ्री AI टूल है जिसकी मदद से टेक्स्ट को बहुत ही आसान तरीके से इमेज में बदल सकते हैं. आपको किसी भी AI टूल के द्वारा इमेज बनाने के लिए प्रॉम्प्ट लिखना होगा। प्रॉम्प्ट एक प्रकार का दिशा निर्देश है जो आप लिखकर AI टूल को इमेज बनाने के लिए बता रहे हैं ।
Ideogram की मुख्य बातें।
- यह कुछ ही सेकंडों में टेक्स्ट को इमेज में बदलने की क्षमता रखता है।
- Ideogram AI Tool को सीमित फीचर्स के साथ फ्री में यूज किया जा सकता है
- इसका इंटरफेस अन्य एआई टूल की तुलना में कॉफी यूजर फ्रेंडली है। इसे आप बहुत साधारण तरीके से यूज कर सकते हैं।
- इस एआई टूल में आपको कई इमेज स्टाइल भी मिल जाता है जिसका प्रयोग कर आप आकर्षक इमेज बना सकते हैं।
- Ideogram AI टूल में पहले से तैयार इमेज भी मिल जाता है, जिसे आप अपनी आवश्यकता अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।
Ideogram AI टूल की कमियां
जैसा कि हमने ऊपर में आपको बताया है कि किसी भी इमेज बनाने वाली एआई टूल्स में टेक्स्ट को इंग्लिश में लिखना पड़ता है। इसलिए इंग्लिश में जो लिखना नहीं जानते हैं उनके लिए एक समस्या का कारण बनता है। हालांकि गूगल ट्रांसलेशन की मदद से आप इस समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं।
Ideogram AI Tool में कुछ बेसिक फीचर्स तो आपको फ्री में दिया गया है, लेकिन इसके प्रीमियम फीचर्स को यूज करने के लिए आपको इसका प्रो वर्जन लेना पड़ेगा।