Wednesday, September 18, 2024
spot_img
HomeTechnologyValentine Day 3D Image Kaise Banaye: वैलेंटाइन डे पर Bing AI se...

Valentine Day 3D Image Kaise Banaye: वैलेंटाइन डे पर Bing AI se Personalised 3D इमेज बनाकर दें सरप्राइज अपने गर्लफ्रेंड को ,जानिए कैसे ?

Valentine Day 3D Image Kaise Banaye: 14 फरवरी का दिन हर किसी की कपल के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है, यह हमलोग भलीभांति जानते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, फरवरी का महीना हर कपल के लिए कितना कितना महत्वपूर्ण होता है यह हमें बताने की जरूरत नहीं ।

14 फरवरी जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है लोगों में इसकी उत्सुकता और भी बढ़ती जा रही है, हर कपल एक दूसरे को सरप्राइज करने के लिए और भी अलग – अलग   तरीका ढूंढा करते हैं। कोई फेसबुक पर अपने गर्लफ्रेंड को पर्सनलाइज्ड इमेज बना करके इंप्रेस कर रहा है तो कोई इंस्टाग्राम और यूट्यूब के जरिये इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है। अगर आप भी चाहते हैं कि AI को यूज़ करके  कुछ ऐसा इमेज बनाया जाए जिससे हम अपने गर्लफ्रेंड को सरप्राइज कर सकें। इस आर्टिकल में हम आपको यह सारी चीज विस्तार से बताना जा रहे हैं और आप इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहिए।

Valentine Day 3D Image Kaise Banaye:

Valentine Day 3D Image Kaise Banaye: हम आपके स्वागत करते हैं वेलेंटाइन वीक में वैलेंटाइन डे पर AI 3D इमेज कैसे बनाएं। अगर आप भी चाहते हैं कि हम अपने गर्लफ्रेंड को सरप्राइज कर सकें और उसके लिए कोई एक ऐसा इमेज बनाएं तो इसके लिए आपको BEING AI IMAGE CREATOR Playstore  से डाउनलोड करना पड़ेगा।

Use of BEING AI IMAGE CREATOR :

Use of BEING AI IMAGE CREATOR: आइये स्टेप वाइज हम आपको बताते हैं कि BEING AI IMAGE CREATOR को इस्तेमाल करके आप कैसे इमेज बना सकते हैं और अपने गर्लफ्रेंड को सरप्राइज कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर आप personlised 3D इमेज कैसे बनाएंगे इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए इन सारे स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step-1 सबसे पहले अपने फोन में आपको प्ले स्टोर खोलना है, और उसके बाद Bing AI Image Creator सर्च                करें ।

Step-2 सबसे ऊपर में ही Bing chat with & Gpt4 का का नाम दिखाई देगा, आप इसे इंस्टॉल कर लीजिए।
Step-3 इंस्टॉल करने के बाद आपको सबसे ऊपर टॉप राइट कॉर्नर में साइन इन का ऑप्शन दिखाई देगा।
अगर आपके पास अगर आपके पास पहले से माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बना हुआ है तो आप उसी से Login                  कर सकते हैं, otherwise आपको New Login Create करना होगा।

Step-4 Login Create करते समय आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि इसके लिए आपको एक Puzzle                  Solve करना होगा और दिए गए निर्देशानुसार आप इसको बहुत आसानी से Solve कर सकते हैं Puzzle                सफलता पूर्वक Solve हो जाने के बाद आपको फोन नंबर और ईमेल आईडी Verification करना होगा।

Step-5 Verification के बाद आपका Login Create हो जाएगा और इसके बाद होम पेज पर जाइये।
Step-6 होम पेज पर जाने के बाद आपको Create Image with Ai के ऑप्शन को क्लिक करना है।
Step-7 उसके बाद वहां पर एक आपको टेक्स्ट Prompt Box दिखाई देगा उसमें आपको जिस तरह का भी इमेज                बनाना है उसकी डिटेल आपको देनी होगी। कुछ कुछ मिनट इंतजार करने के बाद आपके सामने                           बहुत सारे इमेज आपके दिए गए Instructions के अनुसार दिखाई देगा।

Step-8  उसमें जो भी इमेज आपको पसंद आए उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। आप उसे शेयर कर लीजिये ।

Valentine Day 3D Image Kaise Banaye ,Use of BEING AI IMAGE CREATOR Examples

हम आपको नीचे कुछ Examples के साथ इमेज Generate करके दिखाना चाहता हूँ । इसी तरह से Prompt लिखकर आप मनचाहा 3D इमेज बना सकते हैं । Prompt इंग्लिश में आपको लिखना होगा ।

Example-1

Prompt Text-1: pulkit, wearing a T-shirt with ‘Pulkit ❤ Priya’ written on it, surprises Priya with a bouquet of red roses in a romantic garden. Priya is wearing a dress with a heart-shaped patch that says ‘Priya’. The scene is soft and romantic with heart-shaped rose arrangements in the background.

Use of BEING AI IMAGE CREATOR , Valentine Day 3D Image Kaise Banaye
Pulkit and Priya

 

Prompt Text-2: Aditya in a sweater with ‘ Radhika Embrace’ and radhika wearing a locket with ‘radhika Heart’, in an art café. They create a joint painting, symbolizing their love, as a Valentine’s Day keepsake.

Valentine Day 3D Image Kaise Banaye
Aditya And Radhika

Prompt Text-3:  Anant and Poonam , having a romantic candlelight dinner, wear custom outfits with ‘Anant ❤ Poonam elegantly written. The table is set with roses and candles, and a ‘Happy Valentine’s Day, Poonam’ sign is in the background with a stunning cityscape at night.

 

Valentine Day 3D Image Kaise Banaye
Anant and Poonam

Use of BEING AI IMAGE CREATOR : प्रिये पाठकों हमने इस लेख में बहुत अच्छे तरह से आप सभी को समझाने का हर संभव प्रयास किया है । इस आर्टिकल की मदद से आप 3D इमेज बनाना सिख गए होंगे । फिर देर किस बात की ? 3D इमेज बनाकर अपने वैलेंटाइन डे को यादगार बनाएं .

अगर आपको मगे बनाने में कहीं कोई समस्या हो तब आप हमे E-mail अथवा कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं । हमारी टीम आपसे संपर्क कर आपकी समस्या को हल करेगी । इस लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूँ । धन्यबाद !

इसे भी एक बार जरूर पढ़ें ।

1- Valentine day WeeK 2024: रोज डे से लेकर किश डे तक को यादगार बनाएं , जानिए यहाँ सब कुछ कैसे ?

2- Valentine Day Gifts Under 1000 : आप अपने रिलेशनशिप को मजबूत करना चाहते हैं दें कम पैसे में ख़ूबसूरत उपहार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular