Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentSunny Leone Viral 2024: सनी ने फिर मचाया सनसनी ,AI क्लोन लांच...

Sunny Leone Viral 2024: सनी ने फिर मचाया सनसनी ,AI क्लोन लांच होते ही हुआ खुलासा अमिताभ बच्चन से क्या पूछना चाहती हैं सनी ?

Sunny Leone Viral :सनी लियोनी इस समय अपने एक वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई हैं। सनी बहुत ही खूबसूरत अदाकारा है इस समय उनके चर्चा में आने का कारण उनका वह सवाल है जिसे बॉलीवुड प्रसिद्ध अभिनेता एवं अभिनेत्री अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान तथा दीपिका पादुकोण से पूछा है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही आग की तरह फैल रहा है। दर असल में Sunny Leone Viral वीडियो उनका एक AI क्लोन लॉन्च के कारण हुआ है, इसके वजह से वह लोगों के बीच चर्चा का कारण बन गई हैं। इस खूबसूरत अदाकारा ने 10 जनवरी को अपना खुद का AI क्लोन लॉन्च किया है। उसमें बात करते हुए दिख रही है कि उनके स्वयं का AI क्लोन किस अभिनेता एवं अभिनेत्री से क्या कहना चाहती है ?

Sunny Leone Viral, AI अवतार के कारण 

Sunny Leone Viral वीडियो में में कह रही है कि अमिताभ बच्चन जी से मैं पूछूंगी उन्होंने नाश्ते में क्या लिया है? तथा बिग बी के बारे में वह बताती है कि उन्हें अमर होना चाहिए। साथी ही वह कहती है की वह शाहरुख सलमान और दीपिका से भी बात करना चाहेंगी।

सनी कहती है दीपिका पादुकोण बहुत ही सुंदर हैं वह जानना चाहती है कि दीपिका की सुंदरता के पीछे क्या राज है? दीपिका खाने में क्या खाती है जिसकी वजह से उनके सुंदरता निखरती जा रही है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही Sunny Leone Viral हो गयी है। यह आग कि तरह वायरल हो रहा है .इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है “सबको बिगाड़कर खुद सुधरने वाली हैं।” किसी यूज़र ने लिखा है “वह दुनिया की सबसे संस्कारी लड़की है।” इस प्रकार से जिसे जो उचित लग रहा है वह कमेंट कर रहा है। किसी ने लिखा है “मुझे सनी बेहद पसंद है”।

सनी के तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है अब देखना है कि बॉलीवुड के अभिनेता एवं अभिनेत्री जिसके  बारे में उन्होंने बात की है उनका कोई जवाब आता है या नहीं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


Sunny Leone की आने वाली फिल्मे 

सनी ने ग़दर 2 जो 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी मैं सनी देओल के साथ काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी हुई थी। इसके बाद भी शनि के पास कई प्रोजेक्ट है इसमें सीमा 2, लाहौर 1947 प्रमुख है। यह फिल्म 2024 में सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों के सामने आ सकती है।

फिलहाल आप Sunny Leone Viral वीडियो देखिए और आनंद लीजिए। आपको शनि के इस AI अवतार के बारे में क्या कहना है,कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें अवश्य बताएं ।

बॉलीवुड से जुडी अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें ।

1-Dhoom 4-Shahrukh Khan : क्या किंग खान धूम 4 में धूम मचाते नज़र आने वाले हैं ? देखें ख़बरों के पीछे की सच्चाई ।

2-Raveena Tandon Hot Look : अपनी उम्र से 20 साल कम दिख रही रवीना ने कहाँ टैटू बनवा रखी है ? ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सब दिख गया ।

3-Priya Prakash Varrier 2024: इस हसीना की एक अदा पर पूरा देश हो गया था दीवाना ,अब एक बार फिर कर रही हैं मोहब्बत का इजहार ,जानिए कैसे ?

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular