Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateEvtric Axis Electric Scooter: 75 KM रेंज की कम पैसे में Best...

Evtric Axis Electric Scooter: 75 KM रेंज की कम पैसे में Best स्कूटर ,जानिए इसकी कीमत एवं स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ।

Evtric Axis Electric Scooter:भारत विश्व की सबसे बड़ी आबादी बाला देश है। ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है। क्योंकि दूसरे देशों की तरह भारत में भी लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। लोगों का रुझान बढ़ने के दो प्रमुख कारण है, 1) लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी 2) इलेक्ट्रिक वाहन को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन मिलना। सरकारी लगातार प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे ताकि डीजल और पेट्रोल पर से निर्भरता कम हो साथ ही प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।

 

Evtric Axis Electric Scooter
Evtric Axis Electric Scooter , Social media

Evtric Axis Electric Scooter specicifications 

आपको बता दें जब भी आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे इसमें दो चीजों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है सर्वप्रथम आपकी बैटरी की कैपेसिटी क्या है साथ ही जो वाहन आप खरीदने जा रहे हैं की रेंज कितनी है ?

यहां हम जिस वाहन की बात करने जा रहे हैं , वह इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार रेंज 75 किलोमीटर के साथ बहुत ही कॉम्पिटेटिव प्राइस में बाजार में उपलब्ध है। शहर के अंदर आने जाने के लिए 75 किलोमीटर की रेंज पर्याप्त हो सकता है। हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसके द्वारा बैटरी फुल चार्ज करने के बाद तनाव मुक्त होकर 75 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं।

एवत्रिक एक्सिस  इलेक्ट्रिक  स्कूटर है। इस स्कूटर में आपकी जरूरत के सभी फीचर्स मौजूद है। आईए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में। यह स्कूटर आपके नजदीकी शोरूम में उपलब्ध है। इसकी कीमत एक्स शोरूम 71500 है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 71500 रुपया मार्केट के हिसाब से काफी उपयुक्त दिखाई पड़ता है ।

 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर पर आवर की है। तथा यह तीन कलर में बाजार में उपलब्ध है। इस  स्कूटर में 48v/26Ah Lithium-Ion की लिथियम आयन बैट्री दिया गया है। जो 0 से 80% तक आने में 3:30 घंटे का टाइम लगता है। इसकी मोटर की कैपेसिटी 250 वाट की है।

हम इसके सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन तथा पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है जो आपको जर्क से बचाएगा आपका सफर को आनंददायक बनाएगा। ईशा स्कूटर में आपको 7:30 इंच का बड़ा डिजिटल डिसप्ले मिलने भी वाला है । आइए देखते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.

Evtric-Axis-Electric-Scooter
Evtric Axis Electric scooter Social media

Evtric Axis Electric Scooter Battery / Motor / Brake

  • कैपेसिटी –  48v/26Ah Lithium-Ion
  • चार्जिंग टाइम – 0-80% – 3.5 hrs
  • चार्जर टाइप – 48V 6 Amp
  • मोटर — 250 वाट
  • मोटर टाइप – BLDC हब
  •  ब्रेक फ्रंट – डिस्क टाइप
  • ब्रेक रियर  – ड्रम टाइप
  • सिपेन्शन फ्रंट – टेलीस्कोपिक
  • सिपेन्शन रियर  – हाइड्रोलिक
  • लम्बाई – 1830 mm
  • चौड़ाई – 700 mm
  • ऊंचाई – 1070 mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस – 190 mm
  • लोड कैरिंग कैपेसिटी – 150 Kg
  • टायर – ट्यूबलेस

Evtric Axis Electric Scooter Color

  • पर्शियन रेड
  • लेमन येलो
  • एम्परर ग्रे
  • मरकरी वाइट

Evtric Axis Electric Scooter Features

  • डेटाइम रनिंग लाइट्स
  • साइड स्टैंड सेंसर्स
  • रिवर्स पार्क असिस्ट
  • रेगेनेरेटिवे ब्रैकिंग
  • USB पोर्ट
  • एंटी थेफ़्ट अलार्म
  • रिमोट लॉक/अनलॉक
  • बैटरी इंडिकेटर
  • डिजिटल स्पीडोमीटर
  • डिजिटल ट्रिपमीटर

Evtric Axis Electric Scooter Price

Evtric Axis Electric Scooter की एक्स शोरूम कीमत – 75482 रुपये है । अगर आप EMI पर खरीदना चाहते हैं तो वह भी उपलब्ध है । इसके लिए आपको अपने नजदीक की शोरूम से सम्पर्क करना होगा ।

Evtric Axis Electric Scooter Range/Speed

Evtric Axis Electric Scooter Range/Speed:- इस स्कूटर की रेंज 75 KM/charge तथा स्पीड 25 Km/hr है ।

Conclusion: आप अपनी पुरानी गाड़ी बदलना चाह रहे हैं अथवा नई स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं तब मेरे हिसाब से आपके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

FAQS

1- Evtric Axis Electric Scooter की बैटरी कैपेसिटी क्या है ?

इस स्कूटर की बैटरी Lithium-Ion तथा इसकी कैपेसिटी 48v/26Ah है ।

2-Evtric Axis Electric Scooter की मोटर की पावर क्या है ?

इस स्कूटर की मोटर BLDC हब टाइप एवं पावर 250 वाट है.

3-Evtric Axis Electric Scooter की रेंज कितनी है ?

इस स्कूटर की की रेंज 75 km है .

4 -Evtric Axis Electric Scooter की स्पीड कितनी है ?

इस स्कूटर की  टॉप स्पीड 25km / घंटे  है ?

5- Evtric Axis Electric Scooter की चार्जिंग समय कितना है ?

इसका की चार्जिंग समय 0-80% – 3.5 घंटे है . 

e-Scooter की अपडेट के लिए इसे भी देखें

1-Okaya Electric Scooter : Price in India, Top Speed, Specifications and Range 160 KM ,जानिए सबके चहेते इस amazing स्कूटर के बारे में

2-Kinetic Zulu Electric Scooter : काइनेटिक ने लांच किया 100 KM से अधिक रेंज वाला e-स्कूटर वह भी इतने काम कीमत में ?

3-Hero Vida V1 Pro : मात्र 138.70 रुपये में लाएं Excellent फीचर वाला स्कूटी अपने घर, ईयर एन्ड के अनोखे ऑफर का लाभ उठाएं !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular