Tuesday, September 17, 2024
spot_img
HomeEntertainmentPriya Prakash Varrier 2024: इस हसीना की एक अदा पर पूरा देश...

Priya Prakash Varrier 2024: इस हसीना की एक अदा पर पूरा देश हो गया था दीवाना ,अब एक बार फिर कर रही हैं मोहब्बत का इजहार ,जानिए कैसे ?

Priya Prakash Varrier: फिल्मों में प्रसिद्ध होना इतना आसान नहीं होता है। लोगों को अपनी जगह बनाने के लिए पूरी जिंदगी गुजार देनी पड़ती है। लेकिन कुछ लोगों की किस्मत ऐसी होती है कि रातों-रात स्टार बन जाते हैं।

बात कर रहे हैं प्रिया प्रकाश वारियर की। प्रिया की आंखों के द्वारा किए गए एक अदाकारी ने रातों-रात उन्हें स्टार बना दिया था। उन्होंने अपनी उस अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी।

प्रिया सिर्फ साउथ सिनेमा की नहीं पूरे देश की क्रश बन चुकी थी। आज भी उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। इस समय उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वह अपने लव का इजहार करती हुई दिख रही है। इस तस्वीर को प्रिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Priya Prakash Varrier कि सोशल मीडिया प्यार 

प्रिया प्रकाश के इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग लंबी है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 7.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। प्रिया प्रकाश की इस तस्वीर को अभी तक लोगों ने इंस्टाग्राम पर 110000 लोगों ने लाइक किया है।

Priya Prakash Varrier कि वायरल तस्वीर 

दरअसल  प्रिया ने अपने प्यार का इजहार किसी शख्स से नहीं बल्कि वह लंदन के लिए लिखी है। उन्होंने अपने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है लव लंदन। जो भी हो प्रिया प्रकाश के इस पोस्ट को लोगों ने हाथों हाथ लिया है।

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही दिल खोल कर लोग अपना प्यार लुटा रहे हैं। किसी ने अपने कमेंट में खूबसूरत तो किसी ने प्रिया को बहुत खूबसूरत तक बताया है। यूज़र ने लिखा है “आप जान लीजिए मेरे लिए आप सबसे ज्यादा सुंदर हो ।” अब तक इंस्टाग्राम पर 100000 से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं।

 


Priya Prakash Varrier की करियर की शुरुआत 

प्रिया ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत Oru Adaar Love नामक फिल्म से की थी। यह फिल्म स्कूल की लव स्टोरी पर आधारित है। इसी फिल्म की क्लास रूम की सीन ने इन्हें रातों-रात फेमस कर दिया था। प्रिया अब तक मलयालम के अलावे तेलुगु कन्नड़ आदि भाषाओं में काम किया है।

 

बॉलीवुड की अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें 

1-Raveena Tandon Hot Look : अपनी उम्र से 20 साल कम दिख रही रवीना ने कहाँ टैटू बनवा रखी है ? ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सब दिख गया ।

2-Aishwarya Rai Bachchan In Kabaddi Match 2024: ऐश ने बेटी, पति ,ससुर के साथ कबड्डी मैच का लुत्फ़ उठाया,लगा तलाक की ख़बरों पर विराम ।

3-Hrithik Roshan Divorce With Sussanne Khan : Oh my God! बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक, जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी ।

4-Ananya Pandey-Aditya Roy Image Viral 2024: लंदन में की ऐसी हरकत, देखें वायरल वीडियो कि सच्चाई

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular