Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateRivot Nx 100 electric Scooter: Price, Specification, Range, एक बार रिचार्ज करो...

Rivot Nx 100 electric Scooter: Price, Specification, Range, एक बार रिचार्ज करो , पुरे हफ्ते मुफ्त में दौड़ाओ।

Rivot Nx 100 electric Scooter:भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहन में ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए नई नई कंपनियां बाजार में कूद पड़ी है। विभिन्न कंपनियों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा होने के वजह से ग्राहक को एडवांस्ड फीचर्स के साथ कॉम्पिटेटिव प्राइस में बेहतर विकल्प का ऑप्शन मिल रहा है ।

अगर आप भी एक अच्छे रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो रिवोट एन एक्स100 आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। रिवोट मोटर जो करनाक की कम्पनी है ,इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी सीरीज मार्केट में उतारने जा रही है। इसमें रेंज की एक पूरी श्रृंखला आपको देखने को मिलेगा। अपनी जरूरत और बजट के अनुसार इस स्कूटर को अपनी चॉइस बना सकते हैं।

Rivot Nx 100 electric Scooter: की वैरिएंट एवं कलर ऑप्शन 

यह स्कूटर 5 वैरिएंट तथा 07 कलर में उपलब्ध होगा । इस स्कूटर में कलर एवं वैरिएंट का बेहतर चॉइस आपको मिलेगा । आप अपनी जरुरत के मुताविक इसे ले सकते हैं ।

Rivot Nx 100 electric Scooter: वैरिएंट एवं बैटरी पावर 

इस स्कूटर में आपको लिथियम-आयन का रिमूवेबल बैटरी पैक मिलेगा ।

  • क्लासिक (Classic)     – बैटरी – 1.92 kWh
  • प्रीमियम  (Premium)  – बैटरी – 3.84 kWh
  • इलीट  (Elite)            – बैटरी – 5.76 kWh
  • स्पोर्ट्स (Sports)         – बैटरी – 3.84 kWh
  • ऑफ रोडेर  (Off Roader)- बैटरी – 5.76 kWh

 

Rivot Nx 100 electric स्कूटर कलर 

  • Black
  • White
  • Grey
  • Tone Red
  • Silver
  • Blue

Rivot Nx 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पोर्ट्स  वैरिएंट की  कलर 

  • White
  • Orange Dual Tone

Rivot Nx 100 इलेक्ट्रिक  स्कूटर टॉप स्पीड 

  • क्लासिक (Classic)     – 80 Km/hr
  • प्रीमियम  (Premium) –  100 Km/hr
  • इलीट  (Elite)            – 100 Km/hr
  • स्पोर्ट्स (Sports)         – 100 Km/hr
  • ऑफ रोडेर  (Off Roader)- 100 Km/hr

Rivot Nx 100 electric Scooter: True Range (अनुमानित)

  • क्लासिक (Classic)     –  100 Km
  • प्रीमियम  (Premium) –   200 Km
  • इलीट  (Elite)            –  300 Km
  • स्पोर्ट्स (Sports)         –  200 Km
  • ऑफ रोडेर  (Off Roader)- 300 Km

Rivot Nx 100 electric Scooter: motor 

इस स्कूटर में आपको पावरफुल मोटर 4 KW का BLDC मोटर दिया गया है। 0-60 Km की स्पीड पहुंचने में मात्र 3.5 सेकंड का समय लगता है ।

Rivot Nx 100 electric
Rivot Nx 100 electric Scooter, Social media

Rivot Nx 100 electric स्कूटर चार्जर 

आपको 750 Watt का पावरफुल चार्जर का फ़ास्ट स्गार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 0-100% तक चार्ज होने में मात्र 5-6 घंटे का समय लगेगा । 

  • 750W पोर्टेबल  चार्जर
  • 0 – 100% – 6 घंटे
  • DC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Rivot Nx 100 electric Scooter Features

इस स्कूटर में आपको डिजिटल क्लस्टर , LED लाइटिंग, डिस्क ब्रेक जैसी सुविधा मिलेगी , जो आपके सफर को सुरक्षित तथा आनंदायक बनाएगा ।

  • डिजिटल स्पीडोमीटर , बैटरी इंडिकेटर आदि
  • पार्किंग सेंसर
  • अप्प  कनेक्टिविटी
  • नेविगेशन की सुविधा
  • स्टार्ट एंड ऑफ बटन
  • रिमोट स्टार्ट की सुविधा
  • आटोमेटिक बूट  खोलने की सुविधा
  • रियल टाइम थेफ़्ट ट्रैकिंग की सुविधा

Rivot Nx 100 electric Scooter price

Rivot Nx 100 electric Scooter Price एक्स शो रूम (अनुमानित) निम्न प्रकार है । इसे आप कम्पनी के साइट पर जाकर 499 रुपये में बुक कर सकते हैं । यह बुकिंग अमाउंट स्कूटर की डिलीवरी के समय स्कूटर की कीमत में समायोजित कर दिया जायेगा । साथ ही यह बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है ।

  • क्लासिक (Classic)     –  Rs.89000
  • प्रीमियम  (Premium) –   Rs.129000
  • इलीट  (Elite)            –  Rs.159000
  • स्पोर्ट्स (Sports)         –  Rs.139000
  • ऑफ रोडेर(Off Roader)- Rs.189000

Rivals: इस स्कूटर के मार्किट में आ जाने के बाद Ola और Ather जैसी कंपनियां जो इस सेगमेंट की स्कूटर बना रही है उसे कड़ी चुनौती मिलाने वाली है। क्योंकि रिवोट के पास वाइड रेंज में स्कूटर उपलब्ध है ।

FAQS

1-Rivot Nx 100 electric Scooter कितने वैरिएंट में उपलब्ध है ?

Rivot Nx 100 electric Scooter 5 वैरिएंट में उपलब्ध है ।

2-Rivot Nx 100 electric Scooter की टॉप स्पीड कितनी है ?

Rivot Nx 100 electric Scooter की बेस वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 km/hr तथा टॉप वैरिएंट की टॉप स्पीड 100 Km/hr है 

3-Rivot Nx 100 electric Scooter की कीमत कितनी है ?

Rivot Nx 100 electric Scooter बेस वैरिएंट की कीमत एक्स शो रूम  – Rs 89000 तथा टॉप वैरिएंट की कीमत Rs.189000 है 

अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानने के लिए पढ़ें 

1-Evtric Axis Electric Scooter: 75 KM रेंज की कम पैसे में Best स्कूटर ,जानिए इसकी कीमत एवं स्पेसिफिकेशन्स के बारे में 

2-Okaya Electric Scooter : Price in India, Top Speed, Specifications and Range 160 KM ,जानिए सबके चहेते इस amazing स्कूटर के बारे में ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular