Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEntertainmentRubina Dilaik Pregnancy : TV Actress Beautiful Rubina की प्रेगनेंसी के...

Rubina Dilaik Pregnancy : TV Actress Beautiful Rubina की प्रेगनेंसी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा , जानिए क्या है पूरा मामला ?

Rubina Dilaik Pregnancy: रुबीना दिलैक मशहूर टीवी अदाकारा हैं .उन्होंने  कई टीवी धरावाहिकों में काम किया है रुबीना कि शादी अभिनव शुक्ला से 21 जून 2018 में हुई थी। दोनों शादी के 5 साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं।टीवी एक्ट्रेस रवीना दिलैक इस समय Rubina Dilaik Pregnancy के आखिरी महीने को एंजॉय कर रही है।

Rubina Dilaik Pregnancy के बारे में क्या कही ?

आज Rubina Dilaik Pregnancy के बारे में बहुत बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे में जितना चौंकाने वाली बात है, उससे कहीं ज्यादा इस खबर से उनके फैंस और शुभचिंतक के लिए खुश होने बाली बात है ।,

रुबीना के प्रेगनेंसी के बारे में भी लोगों को जानकारी देर से मिली थी। रुबीना आज इन सारी बातों पर बात की .रुबीना इस बात की जानकारी यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रशंसकों को दी है।

रुबीना ने बताया कि डॉक्टर ने बताया जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है उन्हें बिल्कुल भरोसा नहीं हुआ था .और उसके पति को भी इस बात पर बिल्कुल यकीन नहीं था। उन्होंने कहा कि जब हम क्लीनिक से निकलकर घर जा रहे थे तो पूरे रास्ते अरे और पति के बीच में कोई बातें नहीं हुई।

उन्होंने इसे आगे बढ़ते हुए कहा कि रास्ते में बातचीत न होने का कारण कोई नाराजगी नहीं बल्कि हम लोग ट्विन बेबी की खबर सुनकर ओवर एक्साइड थे। इसी कारण दूसरे से बात नहीं कर पाए थे। यह हम दोनों के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज था।

Rubina Dilaik Pregnancy
Rubina Dilaik TV Actress
Social Media

रुबीना ने कही कि प्रारम्भ में डॉक्टर की बातों से वह घबरा गई थी इसी कारण 3 महीने तक हमने अपनी प्रेगनेंसी पर कोई बात किसी से नहीं की।

Rubina Dilaik Pregnancy के बारे में बात करती हुई बताई कि तीसरे महीने में जब डॉक्टर के पास से लौट रहे थे ,तो रास्ते में एक छोटा एक्सीडेंट भी हो गया था .इस एक्सीडेंट के बाद वह अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित रहती थी। यह भी एक कारण था जिसकी वजह से शुरुआत में प्रेगनेंसी की चर्चा हमने किसी से नहीं की।

Rubina Dilaik Pregnancy Status

इस समय रवीना का नौवां महीना चल रहा है और डिलीवरी किसी भी समय संभव है। रवीना एवम उसके पति अभिनव का परिवार मुंबई आ गया है और सभी लोग नए बेबीज की स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। तो रुबीना हमारे तरफ से भी आपको ढेर सारी बधाई एवं शुभकामाएं ।

 

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular