Wednesday, September 18, 2024
spot_img
HomeEntertainmentShweta Sharma Dance Video 2023 : श्वेता के Bold अवतार ने समुद्र...

Shweta Sharma Dance Video 2023 : श्वेता के Bold अवतार ने समुद्र में लगाईं आग , फैंस का भी बुरा हाल ।

Shweta Sharma Dance Video : श्वेता शर्मा का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था अभी उसकी आग बुझी भी नहीं थी कि एक बार फिर से श्वेता ने इंटरनेट का पारा गरम कर दिया है. इस बार तो इन्होंने अपने किलर अंदाज से पानी में नहीं बल्कि पूरा का पूरा समुद्र में ही आग लगा दी है।

Shweta Sharma सोशल मीडिया लोकप्रियता

श्वेता अक्सर अपने फैंस से सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड कर जुड़ी रहती हैं। फैंस भी उनके इस अंदाज को काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी लंबी है। इंस्टा पर इनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। Shweta के फोटो एवं dance video का उनके फैंस बेसब्री से इन्तजार करते हैं ।

Shweta Sharma Dance Video  Viral

सोशल मीडिया क्वीन Shweta Sharma Dance Video सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो को देखकर मदहोश हुए जा रहे हैं । इस वीडियो में श्वेता का बिल्कुल किलरअंदाज देखने को मिल रहा है। एक तरफ फैंस उनके इस वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं . वहीँ कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 


blockquote.instagram-media {
max-width: 100%;
margin: 0 auto;
}

a.instagram-post-link {
display: block;
margin: 0 auto;
max-width: 100%;
}

देखने से तो ऐसा लगता है कि श्वेता और नम्रता दोनों बोल्डनेस दिखाने की प्रतियोगिता कर रही है। नम्रता भी अपने इसी अंदाज के वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी प्यार मिलता है। श्वेता शर्मा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित नाम है। इनके एक फोटो या वीडियो से खास तौर पर यूपी और बिहार में आग लग जाती है।

इस बार जो वीडियो इन्होंने इंस्टा पर अपलोड किया है इसे सिर्फ यूपी और बिहार में नहीं बल्कि पूरे समुद्र में इन्होंने आग लगा दी है।श्वेता का यह कातिलाना वीडियो अपलोड होते ही  हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

इस प्रकार के अन्य वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular