Vinfast klara s electric scooter: वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर विन्फास्ट जो कि अपने प्रीमियम कार सेगमेंट के लिए जानी जाती है l इसका एस्टेब्लिशमेंट 2017 में हुआ था l अब कंपनी अपने बिजनेस को इंडिया में भी एक्सपैंड करने का प्लान बना लिया है, और 50 दिन पहले उसने तमिलनाडु सरकार के साथ एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (MOU )साइन किया है l
MOU के मुताबिक वह चेन्नई में एक अपना प्लाट प्लांट स्थापित करेगी, इसके लिए कंपनी ने करीब 400 एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट बनाने जा रही हैl
कंपनी वैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रीमियम कार बनाएगी, साथ में यह अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने का प्लान बनाया है, जिसका नाम Vinfast Klara s electric होगा ,और कंपनी ने रिसेंटली ही इसके डिजाइन का पेटेंट करवा लिया हैl
VinFast klara s electric scooter:
Vinfast klara s electric scooter: रिपोर्ट के अनुसार बिन फास्ट क्लारा मॉडर्न फीचर के साथ एक स्टाइलिश लुक के साथ आएगीl इसमें एलईडी लाइटिंग के साथ बड़ी सीट की सुविधा मिल सकती है, इसका लुक बहुत कुछ बजाज चेतक से मिलता जुलता हैl इसके साथ में 5G, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं दी जाएगीl
Vinfast klara s electric scooter Top speed:
Vinfast klara s electric scooter Top speed: बिन फास्ट क्लारा एस एक हैव माउंटेड मोटर से लैस है, इसमें 3 किलोवाट का पावर जेनरेट करने के लिए के लिए डिजाइन किया गया हैl इसमें 78 Kmph की टॉप स्पीड मिलने का कंपनी दावा कर रही हैl इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5 किलोवाट LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसका फुल चार्जिंग टाइम करीब 6 घंटे हैंl
कंपनी ने एक और महत्ब्पूर्ण निर्णय लिया है , मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कॉम[अन्य बैटरी पर ३ साल की वारंटी देगी। लेकिन कस्टमर सटिस्फैक्शन को देखते हुए किलोमीटर की कोई लिमिट नहीं रखा है।
बिन फास्ट s colour 5 ऑप्शन पर्ल व्हाइट, ग्रीन , ब्लू वायलेट ,ब्राइट रेड और रफ ब्लैक कलर के साथ आएगा। यानी कस्टमर के लिए एक वैरायटी ऑफ कलर्स उपलब्ध होगा।
Vinfast klara s specifications:
Vinfast klara s electric specifications: इस स्कूटर का वजन करीब 122 किलोग्राम है, और यह स्कूटर 14 इंच के फ्रंट व्हील के साथ आता है। इसकी seat की ऊंचाई 760 mm है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 लीटर बूट स्पेस मिलती है तथा फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक के साथ भी आता है।
Vinfast klara s electric scooter Range :
Vinfast klara s electric scooter Range : कंपनी का कहना है कि बिन फास्ट क्लारा एस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 65 Kg के राइटर के साथ 30 Kmph के स्पीड से 194 किलोमीटर की रेंज देने में पूरी तरह से सक्षम है।
Vinfast klara s price in india:
Vinfast klara s price in india: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत वियतनाम में करीब 1.18 लाख इंडियन रुपया है। अगर इंडिया में से लांच किया जाता है तो अनुमान किया जा रहा है कि इसकी कीमत इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि कंपनी को यहां अपने competitor जैसे ओला ,बजाज, हीरो, Honda जैसे कंपनी से कंपटीशन करना है और मार्केट में अपना बेस तैयार करना है।
Vinfast klara s Launch date in india:
Vinfast klara s Launch date in india:अगर लॉन्चिंग डेट की बात किया जाए तो कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। पर कंपनी जिस रफ़्तार से काम कर रही इस साल २०२४ के अंत तक इस स्कूटर को मार्किट में लॉंन्च किया जा सकता है।
Conclusion: अगर देखा जाये तो Vinfast विश्व में EV के क्षेत्र में Third Largest कंपनी मानी जाती है। लेकिन इंडिया में Electric Vehicle अपने शुरुआती दौर में है , कुछ eshtablisd कंपनी जो देश में अपना कस्टमर बेस बना चुकी है तो खास कर दो पहिया बाहनों के क्षेत्र ने इतना आसान नहीं होगा।
विन्फ्रास्ट के पास कैपिटल की कोई प्रॉब्लम तो नहीं है इसलिए कॉम्पिटिटर को तगड़ी टक्कर देने में सक्षम होगी। निश्चित रूप से कस्टमर्स के लिए तो मार्किट में अच्छे वाहनों का इंतजार जल्द ही ख़त्म होगा।
Read Also