Vivo V30e Price in India: वीवो ने मिड बजट रेंज में फोन की चाहत रखने वालों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 2 मई को भारत में नया Vivo V30e लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V29e का अपग्रेड वर्जन बताया जाता है. इस फोन को ip64 रेटिंग के अनुसार डिजाइन किया गया है. इसका मतलब इस फोन को पानी एवं धूल से क्षति होने की गुंजाइश नहीं है।
अगर आप भी मध्यम बजट रेंज की फोन की तलाश में है,तब यह फोन शायद आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में हम Vivo V30e Price in India, तथा इसकी Vivo V30e Specifications and features (स्पेसिफिकेशन एवं फीचर्स) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप भी इस फोन को खरीदने के लिए सोच रहे हैं तब हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिएगा ताकि इसके बारे में विस्तार से सही-सही जानकारी आपको मिल सके।
Vivo V30e Specifications
Vivo V30e को कंपनी ने 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज एवं 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया गया है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा तथा 50 मेगापिक्सल का सेल्फी प्रेमी के लिए फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Vivo V30e 5G Display
इस फोन का डिस्प्ले 6.78 इंच का फुल एचडी+, 3D कर्व्ड है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 एवं पिक ब्राइटनेस 1300 निट्स का दिया गया है।
Vivo V30e processor
ड्यूल नैनो सिम वाला यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित फन टच ओएस 14 पर काम करता है। यह 4 nm, स्नैपड्रैगन 6 Gen1 SOC द्वारा संचालित है. इसे 8GB रैम के साथ कनेक्ट किया गया है. ऑनबोर्ड इसके रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo V30e 5G Camera
Vivo V30e 5G में डुअल रियर कैमरा 50 MP+8MP देखा जा रहा है. इसका मेन कैमरा 50 MP का जिसमे ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ सोनी IMX 882 का सेंसर दिया जा रहा है। वहीं अगर आप सेल्फी लेना पसंद करते हैं इसके लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरा के द्वारा 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Vivo V30e 5G Battery
इस फोन में काफी पावरफुल बैटरी 5500 mAh का दिया गया है जो 44 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Vivo V30e 5G Specifications |
|
ब्रांड /कम्पनी |
वीवो |
मॉडल |
Vivo V30e 5G |
इंडिया में कीमत 8GB+128GB |
Rs.27999 |
इंडिया में कीमत 8GB+256GB |
Rs.29999 |
डिस्प्ले का साइज |
6.78" (FHD+) |
रिफ्रेश रेट |
120 Hz |
रेजोलुशन |
1080x2400 px (FHD+) |
क ब्राइटनेस |
1300 nits |
प्रोसेसर |
Octa-core (4x2.2 GHz Cortex-A78 & 4x1.8 GHz),स्नैपड्रैगन 6 Gen1 SOC |
रैम |
8GB |
इंटरनल स्टोरेज |
128GB, 256GB |
रियर कैमरा |
50 एमपी + 8 एमपी |
फ्रंट कैमरा |
50 MP |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड v14 |
रिमूवेबल बैटरी |
नहीं |
बैटरी चार्जिंग |
C' टाइप 44 watt फास्ट चार्जिंग |
Vivo V30e Features
फोन के अन्य फीचर्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ,जीपीएस, यूएसबी टाइप ‘C’ कनेक्टिविटी के अलावे एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सीलरोमीटर,प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप, ई-कंपास तथा इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Vivo V30e Price in India
Vivo V30e फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसका कीमत इस प्रकार है।
8GB RAM + 128GB – Rs.27999
8GB RAM + 256GB – Rs 29999
इस फोन की बिक्री 9 मई से प्रारंभ होने जा रहा है. 9 मई से वीवो की इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. अगर आपके पास, इंडसइंड आईसीआईसीआई, एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड है ,तब इस पर 10% छूट का लाभ उठा सकते हैं। एचडीएफसी और एसबीआई बैंक के ग्राहक 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।