Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeEntertainmentActress Unmarried due to Prabhas : तुम भी कुंवारी, मैं भी कुंवारे,...

Actress Unmarried due to Prabhas : तुम भी कुंवारी, मैं भी कुंवारे, जाने किस हीरोइन की शादी प्रभास ने नहीं होने दी ?

Actress Unmarried due to Prabhas: प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते हैं. उनका फिल्मी करियर भी अभी तक काफी सक्सेसफुल रहा है । प्रभास की चर्चा हाल ही में रिलीज सालार फिल्म को लेकर हो रही है। इसके पहले उनकी फिल्म बाहुबली 2 रिलीज हुई थी,और उस फिल्म में भी उनके काम को बहुत सराहा गया था।

सुपरस्टार प्रभास के नाम तो अब तक कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा गया लेकिन कोई भी मंडप तक नहीं पहुंच पाया।
प्रभास की उम्र 44 साल हो चुकी है। उनसे शादी करने के लिए लड़कियों की कतार लगी हुई है, लेकिन Prabhas ने अभी तक शादी करने का निर्णय नहीं लिया है।

आपको एक और चौंकाने वाली बात बता रहा हूं कि Anushka Shetty जो बाहुबली 2 में प्रभास की को स्टार थी। उन्होंने भी अभी तक शादी नहीं की है। उनकी शादी अभी तक न होने के पीछे भी प्रभास का नाम जोड़ा जा रहा है।

Actress Unmarried due to Prabhas

बात उस समय की है जब प्रभास और अनुष्का शेट्टी दोनों सुपरहिट फिल्म बाहुबली 2 की शूटिंग में व्यस्त थे। उस वक्त अनुष्का शेट्टी शादी की प्लानिंग कर रही थी। जानकारी के अनुसार Anushka Shetty की शादी भी लगभग तय हो चुकी थी। प्रभास को अपने काम के प्रति समर्पित कलाकारों में गिना जाता है। उन्होंने अनुष्का शेट्टी को फिलहाल शादी का प्लान पोस्टपोनड कर अपने बाहुबली 2 की शूटिंग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सलाह दिया था।

Anushka Shetty and Prabhas in Bahubali film
Anushka Shetty and Prabhas in Bahubali film , Social media

Anushka Shetty का निर्णय 

प्रभास के कहने पर अनुष्का शेट्टी उसे समय अपनी शादी की प्लानिंग ड्रॉप कर दी थी। अपना पूरा फोकस बाहुबली 2 की शूटिंग पर करने लगी। फिल्म के नजरिए से यह अच्छा भी साबित हुआ और फिल्म सुपर डुपर हिट हो गई। लेकिन अनुष्का शेट्टी आज भी कुंवारी है, अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है।

Prabhas की अफेयर की चर्चा  

उस समय इस बात की चर्चा काशी जोर-शोर से हो रही थी की अनुष्का शेट्टी और प्रभास दोनों के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। इस बात के लिए अटकलें लगाई जा रही थी कि अनुष्का प्रभास के साथ शादी कर सकती हैं। हालांकि दोनों के तरफ से सिर्फ बेस्ट फ्रेंड होने का दावा किया जाता रहा है।

इसके अलावे Prabhas का नाम कृति सेनन के साथ भी जोड़ा गया। प्रभास और कृति सेनन फिल्म आदिपुरुष में साथ में काम किया था ।प्रभास की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया तो नहीं आया लेकिन कृति सेनन ने जोरदार ढंग से  खंडन किया था।

Anushka Shetty and Prabhas in Bahubali film
prabhas – Anushka in Bahubali

Prabhas को शादी का प्रस्ताव 

एक कहानी यह भी है कि बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास को 6000 लड़कियों के तरफ से शादी का प्रस्ताव मिला था। प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाते हैं। बाहुबली फिल्म हिट होने के बाद प्रभास पर लाखों लड़कियां अपनी जान छिड़कती थी। लेकिन प्रभास को मिले 6000 लड़कियों के प्रस्ताव को भी उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था।

आज प्रभात 44 साल के हो चुके हैं। अनुष्का शेट्टी भी 42 साल कि हो चुकी हैं .फैंस को दोनों से इस बात का इंतजार है कि शादी की गुड न्यूज कब रहे हैं ? आपको प्रभास और अनुष्का शेट्टी की शादी के बारेमें क्या सलाह है ,कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएगा ?

 

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें 

1-Oh My God ! Urfi Javed In Hotel: अब यही बाकि रह गया था , पैसे कमाने के लिए उर्फी होटल में

2-Shrenu Parikh Marriage – लाखों दिलों की धड़कन श्रेनु 21st दिसंबर को अक्षय म्हात्रे की हो गयी ,Dulhan बन चली ससुराल Congratulation !

3-क्या आपको मालूम हैं Dunki Film का आईडिया कहाँ से मिला ? जाने इसके पीछे की Interesting कहानी के बारे में ।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular