Wednesday, September 18, 2024
spot_img
HomeEntertainmentOh My God ! Urfi Javed In Hotel: अब यही बाकि रह...

Oh My God ! Urfi Javed In Hotel: अब यही बाकि रह गया था , पैसे कमाने के लिए उर्फी होटल में —

Urfi Javed In Hotel:लगता है ऊर्फी जावेद और विवाद के बीच चोली दामन का संबंध है. उर्फी को भी अपनी उटपटांग हरकतों से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहने की आदत सी हो गई है. आये दिन उर्फी कुछ ना कुछ ऐसी हरकतें करती रहती हैं, जिससे सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती है.

Urfi Javed सोशल मीडिया पर सक्रिय

खासतौर पर Urfi Javed अपनी ड्रेसिंग के वजह से लगातार चर्चा में रहती हैं। उन्हें ट्रोल होने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। ट्रोलर्स के द्वारा खास तौर पर उनके कपड़ों के बारे में न जाने सोशल मीडिया पर क्या-क्या कह दिया जाता है? लेकिन इन सब से उर्फी के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता।

ऊर्फी जावेद इस बात को बखूबी जानती हैं कि अगर सुर्खियों में बने रहना है तो कुछ दूसरे लोगों से हटकर नया काम करना होगा। सोशल मीडिया पर ऊर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग लंबी है। इंस्टाग्राम पर 4.2M फोल्लोवेर्स हैं । वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं , इससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है।

Urfi Javed
Urfi Javed ,Social media

अभी कुछ दिन पहले की बात है इंस्टाग्राम अकाउंट उनका सस्पेंड करने का अलर्ट दिया गया था। इसके बाद Urfi Javedकाफी परेशान दिख रही थी। अब लगता है कि उर्फी सोशल मीडिया के विकल्प के तौर पर कमाई करने का एक नया जरिया ढूंढ लिया है।

Urfi Javed In Hotel: वायरल वीडियो  

अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊर्फी जावेद किसी होटल में बतौर वेटरेस का काम कर रही है।

यह वीडियो Pallav_Paliwal ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊर्फी जावेद की ड्रेस किसी वेटरेस की तरह ही लग रहा है। उनके हाथ में एक नोटपैड और पेन भी है। किसी से बात करते हुए नोटपैड के ऊपर कुछ लिख रही हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)


उर्फी का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कुछ लोगों ने इस तरह से उर्फी को अपने काम पर फोकस करते हुए सराहना की है। वहीं कुछ लोगों को उर्फी का यह ड्रेसिंग सेंस देखकर आश्चर्य भी हो रहा है।

उर्फी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने के लिए एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटो और वीडियो अपलोड करती रहती हैं। उनके फैंस को भी उर्फी के वीडियो का इंतजार रहता है। उर्फी लगातार कुछ ना कुछ नया करने का प्रयास करती रहती हैं जिसके जरिए सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रह सके ।

एक्ट्रेस उर्फी की वीडियो देखकर आपको कैसा लगा, हमे क्यूमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएगा ।

यह भी पढ़ें 

1-Puneet to Urfi Javed : I Love You , देखिए Bold And Beautiful उर्फी ने ये क्या कह दिया ?

2-Ahan Shetty-Taniya Shroff Breakup : क्या 11 साल पुराना रिश्ता यूँ हीं खत्म होम जायेगा ? जानिए अहान और तानिया के बारे में सब कुछ ।

3-12th Fail OTT Release: इंतजार खत्म, अब करो तयारी Vikrant Massey की फिल्म OTT पर इस दिन देखने की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular