Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomeNewsAnant Ambani-Radhika Merchant Gift: शाहरुख़ खान ने 5 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट...

Anant Ambani-Radhika Merchant Gift: शाहरुख़ खान ने 5 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट में दी ,सलमान खान ने कितने करोड़ खर्च किये ?

Anant Ambani-Radhika Merchant Gift : जैसा कि आप सभी को मालूम है 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में देश के नंबर वन उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी तथा उनकी गर्लफ्रेंड राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग शिरोमणि आयोजित किया गया था.

Anant Ambani-Radhika Merchant marriage ceremony

अनंत अंबानी तथा राधिका मरचेंट की भव्य वैवाहिक समारोह 12 जुलाई 2024 को मुंबई में आयोजित होगा।जिसकी तैयारियाँ अभी से शुरू हो गया है। जामनगर में आयोजित प्री वेडिंग शिरोमणि में देश एवं विदेश के कई प्रसिद्ध हस्ती शामिल हुए थे। इस भव्य समारोह मैं करीब-करीब पूरा बॉलीवुड ही शामिल हुआ था। आइए जानते हैं इन बॉलीवुड सितारों के द्वारा शादी के बंधन में बधने वाले इस कपल को मिले उपहार के बारे में।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड से शामिल होने वाले लोगों में कुछ लोगों ने इस भव्य प्री वेडिंग समारोह को और भी यादगार बनाने के लिए स्टेज पर परफॉर्मेंस भी दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेज पर अपनी परफॉरमेंस से समारोह में चार चाँद लगाने के लिए परफॉर्म करने वाले सितारों को मुकेश अंबानी के तरफ से भारी भरकम फीस मिली थी।

शाहरुख खान-गौरी खान 
शाहरुख खान-गौरी खान , social media

Anant Ambani-Radhika Merchant Gift

कहा तो यह भी जा रहा है कि इस प्री वेडिंग समारोह में शिरकत करने वाले बॉलीवुड सितारों ने भी कई महंगे महंगे उपहार अनंत अंबानी तथा राधिका मरचेंट को दिए हैं। हालांकि शाहरुख खान ,सलमान खान एवं आमिर खान ने स्टेज से घोषणा की थी की अंबानी परिवार के तरफ से “नो गिफ्ट पॉलिसी” रखी गई है। इसलिए वे लोग कोई गिफ्ट लेकर नहीं आए हैं। वे सिर्फ आशीर्वाद देने के लिए इस समारोह में शामिल हुए हैं।

शाहरुख खान-गौरी खान 

एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान मर्सिडीज़-बेंज 300 एसएलआर कार गिफ्ट की है। जिसकी कीमत 5 करोड रुपया बताई जा रही है। वही महंगे गिफ्ट देने वालों में सलमान खान भी पीछे नहीं है।

सलमान खान 

कोई मोई की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान ने अनंत अंबानी को कस्टमाइज्ड घड़ी तथा राधिका मरचेंट को डायमंड की इयररिंग गिफ्ट में दिया है।

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा 

इस मौके पर कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अनंत अंबानी को सोने की भारत चढ़ी हुई तथा हीरा जड़ा हुआ लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति गिफ्ट में दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कियारा आडवाणी और ईशा अम्बानी दोनों वचपन की दोस्त हैं

कैटरीना कैफ-विकी कौशल 

कैटरीना कैफ और उनके पति विकी कौशल ने भी अनंत अंबानी को डायमंड ब्रेसलेट तथा राधिका मरचेंट को हीरे का हर भेंट स्वरूप दी हैं।

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण 

वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी अनंत अंबानी एवं राधिका मरचेंट को एक करोड रुपए की शानदार कपल वॉच गिफ्ट किया है।

Ranveer-Alia
Ranveer-Alia in prewedding ceremony , image – social media

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

अनंत अंबानी तथा राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग समझ में रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट एवं बेटी राहा के साथ पहुंचे थे। कहा तो यह जा रहा है कि इन्होंने भी कपल को काफी महंगे गिफ्ट दिए हैं। आलिया ने राधिका को गुच्ची ब्रांड का डायमंड जड़ा हुआ पर्स तथा अनंत अंबानी को रणबीर कपूर नेट जॉर्डन ब्रांड का एक्सपेंसिव शूज गिफ्ट में दिया है।

पॉप सिंगर रिहाना फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉप सिंगर रिहाना को अपनी परफॉर्मेंस से भव्य समारोह में चार चांद लगाने के लिए अंबानी परिवार की तरफ से 74 करोड़ की भारी भरकम फीस अदा किया गया है।

दिलजीत दोसांझ को परफॉर्मेंस के एवज में 4 करोड रुपए की फीस दी गई है। लेकिन सलमान खान शाहरुख खान तथा आमिर खान ने स्टेज पर परफॉर्म करने की कोई फीस अंबानी परिवार के तरफ से नहीं लिया है।

Read More : Ira Khan-Nupur Shikhare Marriage 2024: नूपुर की हो गयी आइरा खान , दोनों ने कोर्ट मैरिज कर सात जन्मों के बंधन में बंध गए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular