Monday, October 14, 2024
spot_img
HomeNewsAnushka Sharma-Virat Kohli Birth of 2nd Child: घर में फिर से गुंजी...

Anushka Sharma-Virat Kohli Birth of 2nd Child: घर में फिर से गुंजी किलकारी , आ गया नन्हा मेहमान । अनुष्का बनी दूसरी बार मां, जानिए उस बेबी बॉय को किस नाम से बुलाएंगी ?

Anushka Sharma-Virat Kohli: आज अनुष्का और विराट कोहली के तरफ से काफी अच्छी खबर दी गयी है । अनुष्का ने एक बेटे का जन्म दिया है इस बात की जानकारी अनुष्का शर्मा अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखी हैं कि हमने 15 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. उन्होंने अपने बेटे का नाम भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आइए जानते हैं अनुष्का ने और क्या-क्या बताया है अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बारे में ।

Anushka Sharma-Virat Kohli Parents of 2 Child

अनुष्का पोस्ट शेयर करते हुए लिखी हैं पूरी खुशी और प्यार भरे दिल के साथ मुझे यह बताते हुए आप सभी को अत्यंत खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने दूसरे बच्चे तथा वामिका के छोटे भाई अकाय का 15 फरवरी को इस दुनिया में स्वागत किया है. जिंदगी की इस खूबसूरत पल में हम आप सभी से प्यार और दुआएं की शुभकामनाएं चाहते हैं. उन्होंने अनुरोध किया है प्लीज हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें तथा सम्मान दें। प्यार और आभार। आपको बता दें अनुष्का ने बेटे का जन्म लंदन में दिया है ।

Anushka Sharma के द्वारा दूसरी बार मां बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर देने के बाद अनुष्का और विराट के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :Anushka Sharma Pregnancy Confirmed: Good News,अनुष्का के घर में फिर से गूंजेगी किलकारियां , इस क्रिकेटर ने कर दिया कन्फर्म। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)


काफी लंबे समय से अनुष्का की प्रेगनेंसी की खबर मीडिया में आ रही थी। हालांकि इस खबर पर कभी भी अनुष्का एवं विराट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया गया था। दोनों इस खबर पर चुप्पी लगा रखी थी। विराट कोहली के क्रिकेटर दोस्त एबी डी विलियर्स मैं एक वीडियो के माध्यम से अनुष्का की प्रेगनेंसी का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था यह कपल बहुत जल्द दूसरे बच्चे का वेलकम करने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें :Anushka Sharma-Virat Kohli Anniversary: Power Couple की 06th एनिवर्सरी पर देखें Dreamy शादी की एक झलक।

Anushka की प्रेगनेंसी पर एबी डी विलियर्स ने क्या कहा था ?

एबी डी विलियर्स का एक वीडियो वायरल हो रहा था , इसे उन्होंने ‘X’ पर शेयर किया था . हालांकि बाद में उन्होंने इस वीडियो को हटा दिया था . एबी डी विलियर्स को इस वीडियो कहते हुए सुना जा सकता है कि Anushka Sharma-Virat Kohli के घर में दूसरा बच्चा आने वाला है। इस समय विराट क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। यह समय फैमिली का टाइम है। उन्हें अपने फैमिली का के साथ टाइम बिताना चाहिए। यह विराट का बिलकुल सही निर्णय है .

बाद में उन्होंने अपनी कही हुई बात से इनकार कर दिए थे।  उन्होंने कहा था कि मैंने जो भी लाइव वीडियो में जानकारी दी है वह गलत है। एबी डी विलियर्स और Virat Kohli दोनों में काफी अच्छे दोस्ती हैं .दोनों ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के तरफ से आईपीएल में क्रिकेट खेल चुके हैं।


Anushka Sharma-Virat Kohli 2nd Child Name

Anushka Sharma ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बेटे का नाम अकाय बताई हैं। वह अपनी इंस्टाग्राम पेज पर लिखती हैं बेटी भूमिका को एक छोटा भाई मिल गया है जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है। Akay एक Turkish शब्द है जिसका अर्थ होता है ‘Shining Moon’

आज तक हब टीम की तरफ से विराट और अनुष्का को दूसरे बार पैरंट्स बनने के लिए ढेर सारी बधाई एवं अकाय को पूरे टीम की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।

इसे भी पढ़ें 

1-Actress Love Story २०२३ : सबसे चर्चित लव स्टोरी, लाख छुपाओ छुप नहीं सकेगा,राज है इतना गहरा । देखें साल 2023 की बॉलीवुड हसीनाओं की लव स्टोरी ।

2- Anushka-Virat Wedding Anniversary (6th), इस अवसर पर तस्वीर में देखें Beautiful कपल विरूष्का के आँखों में Love,सोशल मीडिया पर भी फैंस ने लुटाया प्यार 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular