Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateAther Rizta Launch Date 2024, Price & Specifications: Ather फेमिली स्कूटर इस...

Ather Rizta Launch Date 2024, Price & Specifications: Ather फेमिली स्कूटर इस दिन लांच होने जा रहा है , जानिए कीमत कितनी होगी ?

Ather Rizta Launch Date: Ather भारत की एक प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है. कंपनी पिछले 10 वर्षों में भारतीय बाजार में सफलतापूर्वक अपनी जगह बना ली है। कंपनी के तरफ से 10वी सालगिरह पर ही यह संकेत दिया गया था की बहुत जल्द एक पारिवारिक स्कूटर यह बाजार में पेश किया जा सकता है।

एथर एनर्जी के सीईओ और को-फाउंडर तरुण मेहता ने कहा, “हम भारतीय परिवारों के बारे में सोचते हुए कुछ बहुत दिलचस्प लाने जा रहे हैं। यह बहुत बड़ा लॉन्च होने वाला है। हम उन लोगों को ध्यान में रखकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रहे है, जो एथर एनर्जी के बड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल को खरीदने में रुचि रखते हैं।”

Ather Rizta Launch Date

Ather Energy के द्वारा इस परिवारिक स्कूटर का नाम Ather Rizta दिया गया है। यह स्कूटर Ather 450 से ज्यादा लंबा तथा आधुनिक सुविधाएं के साथ बाजार में बहुत जल्द उतारा जाएगा. वैसे तो अभी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है।  कम्पनी के द्वारा अधिकृत रूप से लांच डेट के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया हैं। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसे 06 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है।

Ather Rizta Price
Ather Rizta Launch Date

इसे भी पढ़ें; Vespa elettrica price in India 2024: Launch Date, Specifications बहुत जल्द आ रहा है Cheap And The Best e-Scooter ख़ूबसूरत लड़कियों को दीवाना बनाने के लिए ।

Ather Rizta Specification

इस स्कूटर को पिछले दिनों में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसकी डिजाइन एवं स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी ज्यादा कोई जानकारी नहीं है. लेकिन स्पाई इमेज देखने से स्कूटर का फ्रंट स्लीक तथा सीट की लंबाई ज्यादा एवं फ्लैट है। स्कूटर का फूटबोर्ड बिल्कुल फ्लैट दिखाई पड़ता है।

उम्मीद है इस स्कूटर में भी Ather 450 के मोटर तथा बैटरी का ही इस्तेमाल किया जाएगा।स्कूटर में 2.9 Kwh बैटरी का पावर पैक तथा 5.4 Kw का मोटर देखने को मिल सकता है। जहां तक इसकी फीचर्स की बात है एलईडी लाइट, टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलॉय व्हील तथा डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है. Ather Ritza एक फॅमिलाय स्कूटर है , इसलिए इसके बूट स्पेस में भी सामान रखने के लिए ज्यादा जगह मिलेगा।

Ather Rizta Range

रेंज के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के मुताविक यह 115 Km के रेंज देखने को मिल सकता है।

Ather Rizta Price

Ather Rizta को अभी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। इसलिए इसकी कीमत की सही जानकारी अभी दे पाना मुश्किल है। एक्सपोर्ट की राय के अनुसार अनुमानित कीमत 1.25 लाख 1.30 लाख रुपए तक (FAME 2 सब्सिडी के साथ) हो सकता है ।

यह स्कूटर स्टैंडर्ड वेरिएंट में ही सिर्फ लॉन्च किया जाएगा। बाजार में इसका मुकाबला मुख्य प्रतिद्वंद्वी बजाज चेतक, हीरो विडा V1 प्रो, टीवीएस आइक्यूब के साथ देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें:

1-Hero Electric Flash Lx :हीरो ने चुपके से सबसे सस्ता 60 हजार रुपये से कम कीमत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कर दिया लांच, जानिए इसके बारे में ।

2-Hero Electric AE-75 Launch Date , Price and Specifications : हीरो का सबसे सस्ता दमदार स्कूटर इस दिन आ रहा है मार्केट में , जानिए इसके बारे में विस्तार से ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular