Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeAutomobile UpdateHero Electric Flash Lx :हीरो ने चुपके से सबसे सस्ता 60 हजार...

Hero Electric Flash Lx :हीरो ने चुपके से सबसे सस्ता 60 हजार रुपये से कम कीमत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कर दिया लांच, जानिए इसके बारे में ।

Hero Electric Flash Lx :सभी वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां ग्राहक को ज्यादा से ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करनी चाहती है।। ग्राहकों के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए एडवांस्ड फीचर से के साथ गाड़ी बाजार में उतार रही है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन का खासकर बहुत बड़ा स्कोप है। लोगों का रुझान भी अब पेट्रोल और डीजल के वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ शिफ्ट होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। सरकार के तरफ से भी लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहन में खासतौर पर इसकी रेंज और कीमत के आपसी सामंजस्य का अभाव दिखाई पड़ता है। इसी गैप को देखते हुए हीरो कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ ही महीने पहले लांच किया है। धीरे-धीरे देखा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बाजार में बढ़ रही है। इसे मिड रेंज में अफॉर्डेबल कीमत में बाजार में उतर गया है। मैं जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहा हूं वह Hero Electric Flash Lx है।

Hero Electric Flash Lx scooter
Hero Electric Flash Lx scooter , google

Hero Electric Flash Lx Specification

इसमें आपको लिथियम आयन बैटरी का पावर पैक देखने को मिलता है . साथ ही इसे 250 किलो वाट की बीएलडीसी मोटर से जोड़ा गया है। एक बार बैटरी फुल चार्ज कर लेने के बाद 85 किलोमीटर तक की सफर आराम से पूरी कर सकते हैं। बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है ।

Hero Electric Flash Lx Features

अगर  Hero Electric Flash Lx फीचर्स के बारे में देखें कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलता है। इसमें आपको डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर,डीआरएलएस (DRLS) ,डिजिटल बैट्री इंडिकेटर, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसी आधुनिक सुविधाएं आपको मिलेगी।

स्कूटर की डिजाइन की बात करें इसकी डिजाइन को काफी आकर्षक बनाया गया है। इसमें आपको 12 ” साइज का दोनों व्हील ट्यूबलर टायर के साथ तथा आगे और पीछे के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलता है .

Hero Electric Flash Lx Electric Scooter Specifications and Features
नाम Hero Electric Flash Lx
टॉप स्पीड 25 km/h
रेंज 85 Km
मोटर पावर 250 Watt
चार्जिंग टाइम 4-5 hrs
बैटरी ३० Ah ,Li-Ion
व्हील साइज 12′
ब्रेक आगे और पीछे ड्रम ब्रेक
टायर   ट्यूब के साथ
सस्पेंशन टेलीस्कोपिक
फीचर्स electric srart ,डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर,डीआरएलएस (DRLS) ,डिजिटल बैट्री इंडिकेटर, एंटी थेफ्ट अलार्म
कलर 2
ग्राउंड क्लीयरेंस
स्कूटर का बजन 58 Kg
बूट स्पेस Yes
कीमत ₹ 59,640

Hero Electric Flash Lx Warranty

Hero Electric Flash स्कूटर की बैटरी एवं मोटर पर कंपनी के तरफ से 3 साल की वारंटी ऑफर किया जा रहा है।

Hero Electric Flash Lx scooter
Hero Electric Flash Lx scooter ,Google

Hero Electric Flash Lx Range and Top Speed

अगर हम इसकी रेंज की बात करें तो कंपनी के अनुसार इसकी रेंज 85 किलोमीटर की है। यह 100 किलोमीटर रेंज की स्कूटर में सबसे सस्ता स्कूटर है तथा इसकी डिजाइन को भी काफी आकर्षक रूप दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 KMPH है।

बीते सात -आठ महीने पहले इसे लॉन्च किया गया है लेकिन इतने ही दिनों में स्कूटर की बिक्री देखकर यह कहा जा सकता है कि लोगों को यह अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहा है। इस स्कूटर को सिंगल वेरिएंट तथा सिल्वर और रेड दो आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है।

Hero Electric Flash Lx Price

वहीं Hero Electric Flash Lx Price की  अगर बात किया जाए तब एक्स शो रूम दिल्ली की कीमत 59640 रुपये है ।अगर आपकी बजट कम है तब भी इसे आप EMI पर आसान किस्तों में अपने घर ला सकते हैं।

इस स्कूटर को सिंगल वेरिएंट तथा सिल्वर और रेड दो आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है।

Conclusion:  स्कूटर मिडिल रेंज तथा टॉप स्पीड 25 KMPH की है इसे देखते हुए यह शहर के ड्राइव करने के लिए उपयुक्त मालूम पड़ता हैं। खास तौर पर स्कूल कॉलेज अथवा ऑफिस जाने वालों के लिए यह स्कूटर उपयुक्त रहेगा
। अगर आप भी लो बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए सोच रहे हैं तब यह स्कूटर भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular