Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomeEntertainmentKangana Ranaut in Love 2024: कंगना किसकी दुल्हनिया बनाने वाली है...

Kangana Ranaut in Love 2024: कंगना किसकी दुल्हनिया बनाने वाली है , वह खुशनसीब कौन है जिससे कंगना शादी करने वाली हैं ?

Kangana Ranaut: का कंट्रोवर्सी से चोली दामन का संबंध है। अक्सर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। चाहे बॉलीवुड से संबंधित मुद्दा हो अथवा राजनीतिक मुद्दा हो ,मुखर होकर अपनी राय रखती रही हैं। यही कारण है कि मीडिया की सुर्खियों में लगातार बनी रहती हैं।

Kangana Ranaut का ब्रेकअप 

इन दिनों उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में आ गई हैं।
कंगना से जब भी शादी के बारे में पूछा गया है ,उनका दो-टूक जवाब रहा है कि मैं शीघ्र शादी नहीं करने जा रही। आपको बता दें कंगना और रितिक रोशन एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अचानक ना जाने क्या हुआ दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद कंगना लगातार रितिक रोशन पर हमलावर रही है। प्यार में धोखा खाने के बाद कंगना अपनी शादी से लगातार इंकार करती रही हैं।

कंगना से अलग होने के बाद इस समय रितिक रोशन सवा आजाद को डेट कर रहे हैं। दोनों को एक साथ कई मौकों पर स्पॉट किया गया है । कहा तो यहां तक जा रहा है कि रितिक रोशन बहुत जल्द सवा से शादी करने वाले हैं।

Kangana Ranaut -Rithik
Kangana Ranaut -Rithik Roshan ,Social media

Kangana Ranaut in Love: क्या कंगना मिस्ट्री मैन के बीच कुछ चल रहा है ?

Kangana Ranaut की तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद एक बार फिर से उनकी शादी की गॉसिप शुरू हो गया है। एक तस्वीर में कंगना एक मिस्टरी मैन के साथ स्पॉट की गई है। तस्वीर में कंगना किसी के हाथ में हाथ डाले हुए दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को योगेन शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है Kangana Ranaut आज मुंबई में सैलून सत्र के बाद तस्वीरें क्लिक करवाई।

पोस्ट सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों के तरह-तरह के कॉमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। किसी ने लिखा है कि “कंगना ऋतिक के हमशक्ल ढूंढने की कोशिश की है।” वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है “कौन है वह बेचारा बदनसीब”। वहीँ एक यूजर ने लिखा है “कंगना ने रितिक रोशन की हमशक्ल ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकामयाब हो गई”। वही एक यूजर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए लिखा है कि “भाजपा महारानी को एक श्वेत लड़का मिल गया”।

जो भी हो लेकिन अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि वह मिस्ट्री मैन कौन है ? जिसके साथ कंगना हाथों में हाथ डाले हुए दिखाई दे रही है। अभी कंफर्म नहीं है की कंगना उस मिस्ट्री मैन को डेट कर रही है या नहीं। देखना है कि कंगना कब इस मिस्ट्री मैन के साथ रिश्ते का खुलासा करती हैं।

Kangana Ranaut कि लेटेस्ट फिल्म 

औंधे मुंह गिरी। आलम यह था कि उस फिल्म को सिनेमाघर से पहले ही हटाना पड़ा। अभी कुछ दिन पहले इस बात के लिए चर्चा काफी गर्म था की कंगना  बहुत शीघ्र पॉलिटिक्स ज्वाइन कर रही हैं। हो सकता है आने वाला लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश के किसी सीट से चुनाव लड़ती हुई दिखाई देंगी।

आप कंगना कि उस मिस्ट्री मैन के साथ तस्वीर देखिए तथा इस आपका क्या कहना है कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे बताएं ।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

बॉलीवुड से जुडी अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें 

1-Sunny Leone Viral 2024: सनी ने फिर मचाया सनसनी ,AI क्लोन लांच होते ही हुआ खुलासा अमिताभ बच्चन से क्या पूछना चाहती हैं सनी ?

2-Dhoom 4-Shahrukh Khan : क्या किंग खान धूम 4 में धूम मचाते नज़र आने वाले हैं ? देखें ख़बरों के पीछे की सच्चाई ।

यह भी देखें 

3-SamSung Transparent MicroLed Tv: अरे बाप रे! दीवार गायब, टीवी हवा में, लेकिन कीमत सुनकर आप चौंक जाएगें !

4-ASUS Zenbook Duo [2024]: एक लैपटॉप, दो डिस्प्ले, अनगिनत कहानियां, ज़ेनबुक डुओ, Multitasking का नया राजा!

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular