Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomeEntertainmentKangana Ranaut-Mystery man 2024:बॉलीवुड फिल्म अदाकारा कंगना रनौत का मिस्ट्री मैन...

Kangana Ranaut-Mystery man 2024:बॉलीवुड फिल्म अदाकारा कंगना रनौत का मिस्ट्री मैन पर बड़ा खुलासा ,सस्पेंस ख़त्म ।

Kangana Ranaut-Mystery man:बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत मैं आखिरकार उसे मिस्ट्री मैन के ऊपर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। जिससे Kangana Ranaut-Mystery man के रिलेशन के बारे में जो सस्पेंस बरकरार था उसे  करना रनौत ने खत्म करने की कोशिश की है।

Kangana Ranaut-Mystery man : चर्चा का कारण 

आपको बता दें अभी हाल में ही कंगना को एक मिस्ट्री मैन के साथ हाथों में हाथ डाले हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। वह तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद कंगना और उसे मिस्ट्री मैन के बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। लोगों ने तो यहां तक का डाला के कंगना रितिक की तरह दिखने वाला अपना बॉय फ्रेंड ढूंढ लिया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)


निःसंदेह सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रिया को देखते हुए Kangana Ranaut ने उन सारे कयासों पर विराम लगाने की कोशिश की है, जिसकी उनके फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

दर असल  में इस कयास की जड़ में वह तस्वीर था जिसमें Kangana Ranaut  सलून के बाहर मिस्ट्री मैन के साथ हाथों में हाथ डाले हुए देखी गयी थी । यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही आग की तरह वायरल होने लगा, शादी और डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलने लगा।

Kangana Ranaut-Mystery man : सस्पेंस ख़त्म 

Kangana Ranaut इन कयासों पर अपनी चुपी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखी हैं मुझे मिस्ट्री मैन के बारे में बहुत सारे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। वह आगे लिखती है की सारी बॉलीवुड और फिल्मी मीडिया इन दिनों तरह तरह की फेंटेसी करने में डूब गई है।

उनके अनुसार एक लड़का और एक लड़की सड़क पर एक साथ कई वजह से साथ आ सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि साथ का लड़का आपका बॉयफ्रेंड ही हो। आपका भाई आपका दोस्त या आपका कॉलीग भी हो सकता है। ऐसा भी संभव है कि साथ में जो लड़का आपको दिखाई दे रहा हो वह आपका हेयर स्टाइलिस्ट ही हो। किसी के साथ आप किसी प्रोफेशनल कारणों से लंबे समय से जुड़े होते हैं तब वह भी आपकी दोस्त की तरफ हो जाता है।

कंगना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आने के बाद उसे कयास का अंत हो गया है जिसमें कंगना का नाम मिस्ट्री मैन के साथ बॉयफ्रेंड के रूप में जोड़ा जा रहा था।

Kangana Ranaut की आनेवाली फिल्म 

आपको बता दें कंगना रनौत इस समय फिल्म इमरजेंसी में व्यस्त हैं। यह फिल्म बहुत जल्द रुपए पहले पर्दे पर को देखने को मिलेगा मिलेगी। यह फिल्म 1983 में देश में इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए गए इमरजेंसी पर आधारित है। इस फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका में खुद कंगना रनौत दिखाई देंगी। इस फिल्म के अलावा भी कंगना सीता डी इंकारनेशन को लेकर भी चर्चा  में बनी हुई है।

बॉलीवुड से जुडी अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें 

1-Priya Prakash Varrier 2024: इस हसीना की एक अदा पर पूरा देश हो गया था दीवाना ,अब एक बार फिर कर रही हैं मोहब्बत का इजहार ,जानिए कैसे ?

2-Akshara Singh Song on Lord Sree Ram 2024: भोजपुरी एक्ट्रेस का गाना प्रभु श्री राम के ऊपर हुआ वायरल ।

3-Rashmika-Vijay [2024]: गीत गोविंदम से रियल लाइफ का संगीत, क्या नेशनल क्रश Rashmika के घर बजेगी शहनाई?

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular