Tuesday, September 17, 2024
spot_img
HomeEntertainmentMauni Roy Bold And Beautiful 2024: साल के पहला दिन ही मौनी...

Mauni Roy Bold And Beautiful 2024: साल के पहला दिन ही मौनी रॉय ने क्या कर दिया कि इंटरनेट का पारा गर्म कर हो गया ?

Mauni Roy Bold And Beautiful: नया साल का आगाज हो चुका हैl सभी अपने-अपने तरह से नए साल का जश्न मना रहे हैं।इसी क्रम में बॉलीवुड तथा टेलीविजन के सितारे नए साल की जश्न मनाने के लिए सभी लोग कहीं ना कहीं गए हुए हैं।
कुछ तो देश के अंदर ही टूरिस्ट प्लेस पर नए के जश्न मना रहे हैं कुछ लोग विदेशों में नए साल की बना रहे हैं।
वहां से लोग नए साल की जश्न मनाते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना शुरू कर दिया है।

कुछ फोटो और वीडियो तो इतना हॉट होता है कि अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर वह आग की तरह वायरल हो जाता है। अभी मोनी राय की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है . फोटो में इतनी हॉट दिख रही हैं कि यह  सोशल मीडिया पर आते हैं फैंस के होश उड़ गए हैं। अभी तक लाखों लोगों ने इस फोटो और वीडियो को देखा है।

Mauni Roy Bold And Beautiful
Mauni Roy Bold & Beautiful , Social media

Mauni Roy Bold And Beautiful

Mauni Roy को लग्जरी जिंदगी जीने लिए जाना जाता है। उसकी एक झलक अपने फैंस के साथ फोटो शेयर दिखाती रहती हैं। मौनी रॉय ने अपने पति के साथ कुछ फोटो और वीडियो शेयर किया है वह देखकर सभी अचंभित हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मौनी रॉय प्रिंटेड बिकनी में काफी हॉट लग रही है। मौनी के हॉटनेस को देखकर उनके पति सूरज नांबियार भी अपने आप को नहीं रोक पाते और अपनी पत्नी से आकर चिपक जाते हैं।

Mauni Roy स्विमिंग पूल के पास अलग-अलग पोज में कई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं। एक फोटो में देखा जा सकता है कि एक किताब रखकर अपने बाल खोल रखी हैं। मौनी का यह लुक बहुत ही हॉट लग रहा है। वही मौनी एक फोटो में सेल्फी लेते हुए अपनी फिगर प्लांट की हैं ।

फोटो में Mauni Roy की हॉटनेस ने इस कड़क ठंड में भी इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। मौनी का या हॉट अवतार देखकर उनके पति सूरज नांबियार भी अपने आप को नहीं रोक पा रहे हैं। उन्होंने मौनी को अपनी बाहों में जकड़ रखा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)


Mauni Roy का फ़िल्मी करियर 

Mauni Roy ने अपनी करियर की शुरुआत टेलीविजन पर एकता कपूर की सीरियल के “क्योंकि सास भी कभी बहू थी ” से किया था। हालाँकि की मौनी रॉय की असली पहचान ‘नागिन’ में एक्टिंग के बाद ही मिली। 2008 में अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत फिल्म ‘गोल्ड’ से मोनी रॉय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद मौनी ने अयान मुखर्जी की मैग्नम ऑपस ,ब्रह्मास्त्र में भी काम किया है। मौनी को आखिरी बार “सुल्तान ऑफ दिल्ली” नामक वेब सीरीज में देखा गया है ।

 

इसे भी पढ़ें 

1-Randeep Hooda Viral Image 2024: रणवीर अपनी दुल्हनिया के साथ हुए बेकाबू ,देखें रणदीप की वायरल तस्वीर ।

2-Rakul Preet Singh Marriage 2024: रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी की इस दिन बनेगी दुल्हनिया , जानिए दोनों की Love Story के बारे में ।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular