Medha Shankar:12th खेल फिल्म की चर्चा चारों तरफ हो रही हैl यह फिल्म रियल लाइफ पर आधारित हैl बॉक्स ऑफिस पर तो इस फिल्म ने पहले ही अपना परचम लहरा दिया थाl
अब इस फिल्म को OTT पर भी रिलीज कर दिया गया है l OTT पर इस फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस तथा OTT दोनों जगह दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
इस फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी के अभिनय की तारीफ तो चारों तरफ हो रही है लेकिन उनके साथ ही इस फिल्म में श्रद्धा जोशी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस Medha Shankar की एक्टिंग की भी तारीफ लोग दिल खोलकर कर रहे हैं। एक्ट्रेस मेधा शंकर इन दिनों अपनी एक्टिंग तथा खूबसूरती के कारण लोगों को दीवाना बना दिया है। फिल्म में उनकी सादगी को देखकर लोग उन पर फिदा हो गए हैं।
Medha Shankar के अभिनय की तारीफ,लोग उनकी सुंदरता पर फ़िदा हुए
कुछ लोगों ने तो मेरा शंकर को नेशनल क्रश तक बता दिया। आपको बता दें इसके पहले एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी बोल्ड दृश्य के कारण सनसनी फैला चुकी हैं। आज भी उनके चाहने वालों की संख्या कम नहीं हुई है। तृप्ति डिमरी को भी लोगों ने नेशनल क्रश की उपाधि दे दी है।
View this post on Instagram
आपको बता दें 12th Fail सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ-साथ शारदा जोशी की भूमिका निभाने वाली अदाकारा मेधा शंकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लोगों को उनकी अभिनय काफी पसंद आ रहा है। वैसे मेधा शंकर फिल्म में जितनी सीधी नजर आ रही हैं रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। मेधा शंकर की हॉटनेस तथा खूबसूरती ने लोगों को कायल कर दिया है।
12th फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर असल जिंदगी में काफी बोल्ड है। यह उनकी तस्वीरों में देखा जा सकता है। चाहे जो भी हो समय एक्ट्रेस की चर्चा सभी जगह हो रही है। और लोगों ने नेशनल क्रश तक बताना शुरू कर दिया है।
Medha Shankar 12th Fail Actress की फ़िल्मी करियर
मेधा शंकर की एक्टिंग करियर की बात अगर करें उन्होंने साल 2015 में डॉक्यूमेंट्री फिल्म “सदैव आपके साथ” से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी। के बाद उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक “दिल बेकरार” मैं भी काम किया। हालांकि उन्होंने वास्तविक रूप से एक्टिंग की दुनिया में 12th Fail फिल्म से खुद को सावित किया है . इस फिल्म में उनकी अभिनय ने लोगों को काफी प्रभावित किया है।
बॉलीवुड से जुडी न्यूज़ के लिए इसे भी पढ़ें
1-Ananya Pandey-Aditya Roy Image Viral 2024: लंदन में की ऐसी हरकत, देखें वायरल वीडियो कि सच्चाई
2-Ira Khan-Nupur Shikhare Marriage 2024: नूपुर की हो गयी आइरा खान , दोनों ने कोर्ट मैरिज कर सात जन्मों के बंधन में बंध गए ।
3-Uravshi Rautala Hot Dance 2024: माँ के जन्म दिन पर उर्वशी ने तो आग ही लगा दी ,Oh my god! ऐसा डांस अब तक आपने नहीं देखा होगा ।
[…] […]