MG Comet EV: Chinese कंपनी एमजी मोटर ग्राहकों को शोरूम तक लाने के लिए बहुत सारे प्रयास कर रही है पिछले साल कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के तीन मॉडल लॉन्च किए थे l कंपनी ने अपना ग्राहक बेस बढ़ाने के लिए
और मार्केट में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए देखते हुए पिछले साल लॉन्च किए गए सारे मॉडल के दाम में काफी कटौती की है l अब कंपनी में ने पिछले मॉडल के कारों के एक सबसे बड़ी कमी को दूर करने का प्रयास किया हैl
MG Comet EV:
MG Comet EV: इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक बहुत बड़ी समस्या यह भी है की इसकी चार्जिंग टाइम काफी ज्यादा है, जिससे लंबी दूरी पर जाने में लोग हिचकते हैं lऔर बहुत सारे कस्टमर सिर्फ इसी कारण से वह इलेक्ट्रिक व्हीकल नहीं खरीद पाते l कंपनी ने अपने प्रीवियस मॉडल में इस कमी को भी दूर करने का प्रयास किया हैl और उसने दो नए वेरिएंट्स Comet Ev के लॉन्च किया है जिसका नाम है Excite Fc और Exclusive Fc .
इनमें Fc का मतलब है फास्ट चार्जिंग lइसका फुल चार्जिंग टाइम 7 घंटे से घटकर के 3.5 घंटे रह गया है l वैसे एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक व्हीकल में हमारे देश की सबसे सस्ती और फास्ट चार्जिंग वाला car बन गया है l
MG Comet EV features:
एमजी कॉमेट के नए वेरिएंट्स को बेहतर सेफ्टी फीचर के साथ लांच किया गया है l इस नए इलेक्ट्रिक car में एडवांस टेक फीचर्स में वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल car प्ले जैसी सुविधाएं शामिल है l एमजी कॉमेट के जिन दो वेरिएंट्स में फास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान की गई है, उसमें और भी बहुत सारे Other फीचर्स दी गई है, जैसे – रियल डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डीएससी, Hill Holed कंट्रोल,बॉडी कलर्ड पावर फोल्डेबल विंग मिरर्स, टर्न इंडीकेटर इंटीग्रेटिड डीआरएल, क्रीप मोड जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है l
MG Comet EV Charging Time:
एमजी मोटर्स कॉमेट के नया वेरिएंट में 17.3 Kwh की बैटरी रियर एक्सल के ऊपर माउंट की गई है l जिससे 41 bhp और 110 Nm का peak torque जनरेट करता है l इसके Excite FC और Exclusive FC वेरिएंट पर 7.4 किलोवाट एक फास्ट AC चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है l इससे इलेक्ट्रिक Car को चार्ज करने का टाइम 7 घंटे से घट करके 3.5 घंटे रह जाते हैं l इसके पहले इसमें 3.3 किलोवाट एक के साथ इसे चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगता था
MG Comet EV Range:
MG Comet EV Range: जैसा कि हमने बताया कि एमजी मोटर्स ने फास्ट चार्जिंग ऑप्शन वाले एमजी कॉमेट FC के दोनों नए वेरिएंट्स में 17.3 Kwh की बैटरी का use किया गया है, जिससे Car को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है l इसमें दी जाने वाली सिंगल Motor 41 bhp और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है l
MG Comet Ev Price in India :
MG Comet Ev Price in India : एमजी कॉमेट ने अपने सारे वेरिएंट्स के गाड़ियों पर कीमत में भारी कटौती की है l इसके बेसिक Executive मॉडल की प्राइस 6.99 लाख यानी 7 लाख से भी कम कर दिया है,और कॉमेट का Exclusive FC का कीमत 9.14 लाख रखा गया है l
Comet ke other वेरिएंट्स की कीमत नीचे दिया जा रहा है :-
MG Comet Variants Price (Ex showroom Delhi)
Executive Rs. 6.99 लाख
Excite Rs. 7.8 लाख
Excite Fc Rs. 8.24 लाख
Exclusive Rs. 8.78 लाख
Exclusive Fc Rs. 9.14 लाख
Conclusion: एमजी कॉमेट EV Fc अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिकल व्हीकल है l साथ ही फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ कस्टमर को निश्चित रूप से, कंपनी शोरूम तक लाने में सफल रहेगीl अब देखना है की बाकी के कंपीटीटर्स मारुति, टाटा, हुंडई क्या एक्शन लेती है l निश्चित रूप से इस Competetive Enviorment में कस्टमर को ही फायदा होगा l
Read More