Tuesday, December 3, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateMotovolt Urbn e-Bike: गांव हो या शहर हर प्रकार की सड़क पर...

Motovolt Urbn e-Bike: गांव हो या शहर हर प्रकार की सड़क पर फर्राटा भरेगी मात्र 10 पैसे प्रति किलोमीटर में ,जानिए इसका Specifications एवं Price

Motovolt Urbn e-Bike:भारत में बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए गैस और विदेश की कई कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ कॉम्पिटेटिव प्राइस में  कंज्यूमर के लिए गाड़ी लेकर कर आ रही हैl इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में खास तौर पर टू व्हीलर में कंज्यूमर के पास पर्याप्त ऑप्शन मौजूद है. ताकि वह अपनी जरूरत के हिसाब से अपने बजट में एक अच्छी गाड़ी का चुनाव कर सकते हैं.

इसी क्रम में आज मैं आपको यहां एक सस्ती तथा एडवांस्ड फीचर की बाइक के बारे में बताने जा रहा हूं। आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक बने रहेगा ताकि इसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो सके. हो सकता है कि अगर आप गाड़ी खरीदने जा रहे हो तो आपके ऑप्शन में यह शामिल हो सकता है.

Motovolt Urbn e-Bike
Motovolt Urbn e-Bike Specificatons ,Image credit – Social media

              Motovolt e-cycle: किसके लिए उपयुक्त है ?

Motovolt जो एक भारतीय कंपनी है आपके लिए अर्बन ई बाइक लेकर बाजार में लिए है। यह Urbn e-Bike को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप ऑफिस स्कूल या कॉलेज जाते हैं तो आपके लिए यह काफी उपयोगी हो सकता है।

Ather Family Electric scooter [2024]:भारतीय परिवारों के लिए खुशखबरी, Ather ला रहा है नया फॅमिली स्कूटर !

Motovolt Urbn e-Bike Specificatons

आईए जानते हैं Motovolt Urbn e-Bike Specificatons के बारे में । इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में आपको क्या-क्या मिलने वाला है। इसकी माइलेज 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है तो आपको इस गाड़ी को चलाने के लिए किसी तरह की ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है।

किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी और मोटर दो कर प्रमुख हिस्से हैं। इस  e-Bike में आपको 0.72 Kwh पावर की लिथियम आयन बैट्री पैक मिलेगा। यह बैटरी रिमूवेबल है। जो मात्र 4 घंटे में जीरो से लेकर 100% तक चार्ज हो जाएगा।

  • बैटरी – 0.72 Kwh (Li-Ion)
  • बैटरी टाइप – रिमूवेबल
  • मोटर – BLDC
  • चार्जिंग – 0-100% – 04 घंटे
Motovolt Urbn e-Bike Price
Motovolt Urbn e-Bike Price , Image credit – Social Media

Evtric Axis Electric Scooter: 75 KM रेंज की कम पैसे में Best स्कूटर ,जानिए इसकी कीमत एवं स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ।

Urbn e-Bike: रेंज एवं टॉप स्पीड

इस बाइक की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है,मात्र 10 सेकंड में यह बाइक फुल स्पीड पर आ जाएगी। इस बाइक से आप एक बार 0-100% बैटरी चार्ज कर लेने के बाद जैसा कंपनी का दावा है कि 120 किलोमीटर तक आराम से आप सफर कर सकते हैं।

  • रेंज – 120 Km/charge
  • टॉप स्पीड – 25 KM/hr
  • 0-25 KM/hr – 10 second

Urbn e-Bike: डिजाइन एवं फीचर्स 

इस इलेक्ट्रिक बाइक की सीट काफी कंफर्टेबल दिया गया है एवंआपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए इसके दोनों पहियों पहिए में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक की टोटल बजन 40 किलो है। इसकी कम वजन होना इसे  बच्चे तथा महिलाएं दोनों के लिए उपयुक्त बनाता  है। इसके अलावा पुश बटन स्टार्ट हैंडल लॉक तथा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा आपको मिलेगी।

  • बॉडी टाइप – बाइक/मोपेड
  • ब्रेक फ्रंट – डिस्क
  • ब्रेक रियर – डिस्क
  • व्हील – ट्यूबलर + स्पोक
  • पुश बटन स्टार्ट – हाँ
  • App कनेक्टिविटी  वाया सिम
  • हैंडल लॉक – हाँ
  • कर्ब का बजन – 40 kg
  • टायर साइज – 508 mm (फ्रंट+रियर)
  • लम्बाई – 1700 mm
  • चौड़ाई – 645 mm
  • ऊंचाई – 1010 mm

Urbn e-Bike: कलर एवं वैरिएंट्स 

यह बाजार में दो वेरिएंट स्टैंडर्ड एंड स्मार्ट प्लस एवं 05 कलर में उपलब्ध है।

e-Bike variants 

  • Motovolt Urbn e-Bike Std
  • Motovolt Urbn e-Bike Smart Plus

 e-Bike Color

  •  Yellow
  •  White
  •  Orange
  • Blue
  • White

Motovolt Urbn e-Bike Price

Motovolt Urbn e-Bike Price एक्स शो रूम निम्न प्रकार है ।

  • Motovolt Urbn e-Bike Std – Rs.43649
  • Motovolt Urbn e-Bike Smart Plus – Rs.52999

मैं यह  बिल्कुल नहीं आपको कह रहा हूं कि यह गाड़ी बाजार में सबसे अच्छी गाड़ी है। लेकिन इसके डिजाइन और फीचर्स को देखते हुए कंपनी ने जो प्राइस फिक्स किया है निश्चित रूप से आप एक बार इसे अपने ऑप्शन में शामिल कर सकते हैं। इसकी डिजाइन साइकिल और बाइक के बीच दिखाई पड़ता है।

अगर हम इसकी रनिंग कॉस्ट की बात करें तो यह  बिल्कुल न  के बराबर है। अगर आपके यहां बिजली की कीमत 8 रुपए प्रति यूनिट है तब मात्र इसे चलाने के लिए पांच से सात पैसे प्रति किलोमीटर की खर्च आएगा।

इसे पढ़ें  

DelEVery U1 Electric Best electric loader[2024], Price , Range, Specification

FAQS

1- Motovolt Urbn e-Bike  बैटरी की पावर कितनी है ?

Motovolt Urbn e-Bike  बैटरी की पावर 0.72 kwh है । यह Li-Ion बैटरी पैक है ।

2- Motovolt Urbn e-Bike की रेंज कितनी है ?

Motovolt Urbn e-Bike  की रेंज 120 Km/charge है ।

3- Motovolt Urbn e-Bike की स्पीड कितनी है ?

इस Motovolt e-Bike की स्पीड 25 Km/hr है ।

4- Motovolt Urbn electric Bike कितने वैरिएंट में उपलब्ध है ?

Motovolt electric Bike 02 वैरिएंट में उपलब्ध है ।

5- Motovolt Urbn electric Bike कितने कलर में उपलब्ध है ?

 Motovolt electric Bike 05 कलर में उपलब्ध है ।

6- क्या Motovolt Urbn e-Bike के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत है ?

 RTO के नियमनसार जिन वाहनों की टॉप स्पीड 25 Km/hr फिक्स्ड किया गया है उन वाहनों के लिए कोई रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं है । इस Motovolt electric Bike की टॉप स्पीड 25 Km/hr है। इसलिए इस bike/e-cycle के लिए कोई रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है ।

7- क्या Motovolt Urbn e-Bike चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है ?

RTO के नियमनसार जिन वाहनों की टॉप स्पीड 25 Km/hr फिक्स्ड किया गया है उन वाहनों को चलाने के लिए कोई ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं है । इस Motovolt electric Bike की टॉप स्पीड 25 Km/hr है। इसलिए इस bike/e-cycle के लिए कोई ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है ।

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular