Tuesday, November 12, 2024
spot_img
HomeEntertainmentSeema Haider Dilbar Dance Video Viral 2024: सीमा हैदर ने दिया नोरा...

Seema Haider Dilbar Dance Video Viral 2024: सीमा हैदर ने दिया नोरा फतेही को खुला चैलेंज ,देखें सीमा का नया धमाल ।

Seema Haider Dilbar Dance Video Viral:चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से आयी हुई Seema Haider सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में बनी रहती है। सीमा को अच्छी तरह पता है कि सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने रहने के लिए उन्हें क्या करना है ?

सीमा के बारे में कहा जाता है कि जब हुआ पाकिस्तान में थी वहां भी रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करती थी। यहां भी जब से आई हैं, लगातार अपने पति सचिन के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी है। इंस्टाग्राम पर सीमा के 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं . इस कारण कोई भी वीडियो अपलोड होने के बाद उनके फैन का प्यार भी मिलता रहता है।

Seema Haider Dilbar Dance Video Viral

हालांकि इंडिया में आने के बाद उन्हें जितना प्यार मिला है, उतना ही उन्हें ट्रोल भी किया गया है। हालांकि इन बातों से बेफिक्र होकर लगातार रील बनाती रहती है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है उसे देखकर फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं।


Seema Haider Dilbar Dance Video Viral में देखा जा सकता है कि Seema Haider नोरा फतेही की सुपरहिट गाना “दिलबर दिलबर” पर डांस कर रही है। डांस के एक – एक स्टेप्स को फॉलो करती हुई दिखाई दे रही है। उनके डांस मूवी को देखकर लग रहा है की वह प्रोफेशनल डांसर हैं .

यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया दी है की यह तो नोरा फतेही के लिए खुला चैलेंज है। इस गाने के ऊपर कुछ लोगों ने निगेटिव कमेंट भी किए हैं। किसी ने लिखा है “सारे दिन नाचती रहती हो बहन जी”। वह दूसरे ने लिखा है “इसके पास दूसरा काम नहीं है”।

सीमा हैदर को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। सीमा जिस साड़ी को पहनकर डांस कर रही है उसमे वह काफी सुंदर दिख रही है। वैसे एक बात तो सबको मानना चाहिए की सीमा के अंदर डांसिंग की कला है जिसे उन्होंने बिना कोई  ट्रेनिंग लिए डेवलप की है ।

इस प्रकार की अन्य ख़बरों के लिए देखें 

1-Tripti Dimri Romance With Kartik Aryan in 2024: तृप्ति फिर से आग लगाने को तैयार ,अब कार्तिक के साथ फिल्म “Ashiqui 3” में रोमांस का तड़का लगाएंगी ।

2-Actress Unmarried due to Prabhas : तुम भी कुंवारी, मैं भी कुंवारे, जाने किस हीरोइन की शादी प्रभास ने नहीं होने दी ?

3-Barsatein Mausam Pyaar Ka to go off air 2023: क्या शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के शो पर लगा ग्रहण ,जाने इसके पीछे की सच्चाई ।

 

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular