Thursday, October 31, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateTata Nexon ev battery Price (April 2024) :इवी खरीदने के पहले जान...

Tata Nexon ev battery Price (April 2024) :इवी खरीदने के पहले जान लें ,बैटरी बदलवाने पर कितनी जेब ढीली करनी पड़ेगी ? बाद में अफ़सोस करने से क्या फायदा ?

Tata Nexon ev battery Price:इन दिनों भारत के अलावा पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग में तेजी आई है। लोग डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहन को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहन को पसंद कर रहे हैं। लेकिन अभी भी कुछ लोग इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी एवं मोटर की कीमत को लेकर सशंकित हैं।

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन का बैटरी एवं मोटर दो प्रमुख अंग हैं। वाहन की पूरी परफॉर्मेंस उसकी मोटर एवं बैटरी के ऊपर निर्भर करता है। इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने का खर्च पेट्रोल अथवा डीजल वाहन की तुलना में काफी कम आता है। लेकिन अगर बैटरी अथवा उसकी मोटर आपको बदलवाने की जरूरत पड़ जाती है तब आपको अच्छी-खासी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

आइए यहां Tata Nexon ev की बैटरी एवं मोटर के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं। अगर आप भी इवी खरीदने जा रहे हैं, तब यह जानकारी आपके काम का हो सकता है। आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिएगा ताकि टाटा नेक्सोन इवी की बैटरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिल सके,और इवी खरीदने के बारे में आप सही निर्णय ले सकें।

Read also : Tata Tiago ev Battery Price in India (8th April 2024): अगर आप भी इवी खरीदने जा रहे हैं तो बैटरी की कीमत के बारे में ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है ,जानिए क्यों ?

Tata Nexon ev battery replacement cose
Tata Nexon ev battery , symbolic

Tata Nexon ev battery Capacity & Charging 

टाटा मोटर्स ने Tata Nexon (टाटा नेक्सोन) को दस वेरिएंट क्रिएटिव प्लस, फीयरलेस, फीयरलेस प्लस, फीयरलेस एलआर, फीयरलेस प्लस एस सहित अन्य वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख से लेकर 19.99 लाख रखी गई है। कंपनी के द्वारा टाटा नेक्सोन इवी में अलग-अलग वेरिएंट में IP67 रेटिंग का 30 kWh/40.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

  Tata Nexon ev Battery Specification
Vehicle Name
Tata Nexon
Battery
30/40.5 kWh
Range
325/465 Km
Battery Type
Li- Ion
Cooling Arrangement
Liquid cooled
Motor & Battery Protection rating
IP67
Safe Temp of Battery
0-50 deg C

 

कंपनी 30 kWh की बैटरी से 325 किलोमीटर की रेंज तथा 40.5 की बैटरी से 465 किलोमीटर की ARI सर्टिफाइड रेंज मिलने का दावा करती है. वही बैटरी की चार्जिंग टाइम की बात करें 30 kWh की बैटरी , 7.2 किलोवाट की AC चार्जर से 10-100% चार्ज होने में 4 घंटा 20 मिनट , तथा 50 Kw DC चार्जर से 10-80% चार्ज होने में मात्र 56 मिनट का समय लगता है. अगर आप इस बैटरी को घर पर वॉल माउंटेड 15 एंपियर की AC सॉकेट से चार्ज करते हैं तब 10-80% चार्ज होने में 10.5 घंटे का टाइम लगता है।

40.5 kWh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 7.2 किलोवाट की एसी चार्जर से 10-100% चार्ज होने में 6 घंटे, 50 Kw डीसी फास्ट चार्जर की मदद से 10-80% चार्ज होने में 56 मिनट तथा घर पर 15 एंपियर की एसी सॉकेट से 10-80% चार्ज करने में 15 घंटे का समय लगता है.

 Tata Nexon ev Battery Charging
Vehicle Variant
Battery
 Capacity
7.2 Kw
AC Charger
50 Kw
DC fast 
Charger
15 Amp 
Domestic
 Socket
Tata Nexon EV 
Creative Plus
30
10-100% - 
4 hrs 20 mts
10-80% - 
56 mts
10-80% -
 10.5 hrs
Tata Nexon EV
 Fearless
30
10-100% - 
4 hrs 20 mts
10-80% - 
56 mts
10-80% - 
10.5 hrs
Tata Nexon EV 
Fearless Plus
30
10-100% - 
4 hrs 20 mts
10-80% - 
56 mts
10-80% - 
10.5 hrs
Tata Nexon EV 
Fearless 
Plus S
30
10-100% - 
4 hrs 20 mts
10-80% - 
56 mts
10-80% - 
10.5 hrs
Tata Nexon EV 
Empowered
30
10-100% -
 4 hrs 20 mts
10-80% - 
56 mts
10-80% -
 10.5 hrs
Tata Nexon EV 
Fearless LR
40.5
10-100% -
 6 hrs
10-80% -
 56 mts
10-80% - 
15 hrs
Tata Nexon EV 
Fearless Plus
 LR
40.5
10-100% - 
6 hrs
10-80% - 
56 mts
10-80% - 
15 hrs
Tata Nexon EV 
Fearless Plus 
S LR
40.5
10-100% -
 6 hrs
10-80% - 
56 mts
10-80% - 
15 hrs
Tata Nexon EV 
Empowered Plus 
LR Dark
40.5
10-100% -
 6 hrs
10-80% - 
56 mts
10-80% -
 15 hrs
Tata Nexon EV 
Empowered Plus 
LR
40.5
10-100% - 
6 hrs
10-80% - 
56 mts
10-80% -
 15 hrs

Read also :Tata Tigor ev Battery Replacement Cost (09 April 2024):जानिए किस प्रकार इवी की बैटरी के लाइफ को बढ़ा सकते हैं ?

Tata Nexon ev battery Warranty
Tata Nexon ev battery symbolic
Tata Nexon ev battery Warranty

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने के पहले उस व्हीकल पर मिलने वाली वारंटी की पड़ताल जरूर कर लें. कोई कंपनी अगर आपको लंबी वारंटी दे रहा है इसका सीधा मतलब कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट के ऊपर उसके आत्म विश्वास को दर्शाता है। वारंटी पीरियड के अलावे वारंटी की शर्तों के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सों इवी की बैटरी एवं मोटर पर 8 वर्ष अथवा 160000 किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रही है। कंपनी के द्वारा 3 वर्ष अथवा 1.25 लाख किलोमीटर की व्हीकल वारंटी भी दिया जा रहा है। वारंटी पीरियड के अंदर आपके बैटरी से संबंधित कोई भी शिकायत आने पर कंपनी आपसे बिना कोई चार्ज लिए हुए बदलने के लिए बाध्य है।

Tata Nexon ev battery Price/Nexon ev battery replacement cost

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत में उसकी बैटरी एवं मोटर का प्रमुख योगदान है। बैटरी एवं मोटर की कीमत वाहन की कीमत का 60 -70% होता है। वारंटी समाप्त हो जाने यानी 8 साल के बाद अगर आपको बैटरी बदलवाने की जरूरत पड़ती है, इसके लिए 2024 में 30 kWh/40 kWh Li -आयन 5 – 7 लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके अलावा 10-15 हजार रुपया सर्विस का खर्च आएगा।

बैटरी बदलने का खर्च एक शहर से दूसरे शहर में कुछ अंतर हो सकता है। जब भी बैटरी बदलवाने की जरूरत पड़ती हो,अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर इसकी कीमत के बारे में ठीक से पड़ताल कर लें।भारत में इवी बनाने वाली कंपनी बैटरी की कीमत का खुलासा नहीं करती है।

Conclusions

इवी में प्रयोग होने वाले बैटरी की कीमत को लगातार काम करने का प्रयास किया जा रहा है. कई प्रकार के अनुसंधान विश्व भर में किए जा रहे हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले 5 से 7 साल में बैटरी की कीमत कम हो जाएगी। इसलिए इवी खरीदने के पहले आज की तारीख में बैटरी की कीमत को लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि 8 वर्ष तक तो आपकी बैटरी वारंटी पीरियड को कवर कर रही है। उसके बाद अगर बदलवाने की जरूरत पड़ती है निश्चित रूप से बैटरी की कीमत आज की कीमत से कम होगा।

 

Must Read

1- Bihar EV subsidy 2023 : बिहार में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की लग गयी लाटरी ,इस महाछूट का लाभ उठायें ।

2- Rajasthan EV Policy 2022-27,राजस्थान इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी लागु ,जानिए कितनी छूट मिलेगी ?

 

 

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular