Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateTVS Fiero 125 Price In India: दमदार इंजन एवं शानदार माइलेज के...

TVS Fiero 125 Price In India: दमदार इंजन एवं शानदार माइलेज के साथ ,जानिए कीमत कितना होगा ?

TVS Fiero 125 Price In India:टीवीएस ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक लोकप्रिय ब्रांड है. इसकी टू व्हीलर को भारत में पसंद करने वालों की संख्या काफी है. टीवीएस की 100 CC बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे देखते हुए कंपनी ने 125 सीसी की सेगमेंट में भी अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने की पूरी तैयारी कर ली है।

टीवीएस इस बाइक को TVS Fiero 125 के नाम से बाजार में पेश करने जा रही है.अगर आप भी ₹1 लाख से कम कीमत की स्पोर्टी लुक की कम्यूटर बाइक खरीदना चाह रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। आगे हम इस आर्टिकल में इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी साझा करेंगे साथ ही TVS Fiero 125 Price In India,TVS Fiero 125 Launch Date In India के बारे में भी आगे हम जानकारी देंगे।

Read More :Hero Xoom 160 Maxi Scooter Launch Date, Price, Specifications: मिलेगा शानदार डिज़ाइन के साथ धांसू फीचर भी.

TVS Fiero 125 Specifications

इस बाइक में 125 सीसी का BS6 मानक के अनुसार एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जो 7500 RPM पर 11.38 BHP का अधिकतम पावर तथा 6000 RPM पर 11.2 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकेगा। इसके इंजन को 5 – स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का पूरा फोकस इस बाइक की लूक के साथ-साथ इसकी माइलेज को लेकर है।

इस बाइक को स्लीक एवं एएयरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ लांच किए जाने के संभावना है. इसकी डिज़ाइन निश्चित रूप से युवाओं को अपील करेगा। उम्मीद है यह सिंगल वेरिएंट में कई कलर ऑप्शन के साथ लांच किया जा सकता है। इस बाइक में आपको आकर्षक डुएल कलर टोन देखने को मिल सकता है।

TVS Fiero 125 Brake/Suspension

सफर को सुरक्षित करने के लिए इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक तथा पीछे के पहिए में ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है, जो एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को सपोर्ट करेगा. आपकी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन पीछे ड्यूल शॉक ऑब्जर्वर दिया जा सकता है।

TVS Fiero 125 Price In India
TVS Fiero 125 upcoming bike,symbolic

TVS Fiero 125 Features/Tvs Bike 2024

TVS Fiero 125 बाइक की फीचर्स की बात करें इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकता है. उम्मीद है इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर,टेकोमीटर,ओडोमीटर ,फ्यूल गेज,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ कई अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं।

TVS Fiero 125 Bike Specifications & Features
Brand
TVS
Vehicle Name
TVS Fiero 125
Variant
1
Engine
125 CC
Cooling Type
Air cooled
No of cylinder
1
Power
11.38 BHP at 7500 RPM
Torque
11.2 Nm at 6000 RPM
LED Head Lamp
Yes
LED Tail Lamp
Yes
Digital Instrument console
Yes
Digital Odometer, Speedometer,
fuel gauge, trip meter
Yes
Blue tooth connectivity
Yes
Digital Ignition
Yes
USB charging port
Yes

TVS Fiero 125 Mileage/Top speed

इसे एयरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ बाजार में उतारने की तयारी है .जानकारी के अनुसार इस बाइक में 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिल सकता है। वहीं यह बाइक 104 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सड़क पर दौड़ सकती है।

Read More :Bajaj Pulsar NS125 (April 2024): जानिए इस बाइक की स्पेसिफिकेशन्स ,प्राइस के बारे में .

TVS Fiero 125 Launch Date In India

TVS Fiero 125 को लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी के द्वारा इसकी लॉन्च डेट के बारे में भी कोई अधिकृत रूप से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसी संभावना है कि इसे अगस्त 2024 तक भारत में लांच किया जा सकता है।

TVS Fiero 125 Price In India

TVS Fiero 125 बाइक प्राइस इन इंडिया के बारे में भी कंपनी के द्वारा अभी कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है। लेकिन इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस,फीचर्स व डिजाइन को देखते हुए ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के मुताबिक इसकी कीमत Rs.75 -80 हजार हो सकता है।

Rivals

इस बाइक को बाजार में आ जाने के बाद 125 CC सेगमेंट की बजाज,हीरो एवं अन्य कम्पनियों की बाइक Bajaj Pulsar 125 ,Honda SP125,Hero Glamour 125 के साथ प्रतिस्पर्धा होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular