Sunday, November 24, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateVespa elettrica price in India 2024: Launch Date, Specifications बहुत जल्द आ...

Vespa elettrica price in India 2024: Launch Date, Specifications बहुत जल्द आ रहा है Cheap And The Best e-Scooter ख़ूबसूरत लड़कियों को दीवाना बनाने के लिए ।

vespa elettrica price in India:इस समय भारत भारतीय बाजार नई-नई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक से भरी पड़ी है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की संभावना को देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां ग्राहक को नए-नए फीचर्स के साथ कॉम्पिटेटिव प्राइस में अपनी गाड़ी की पेशकश कर रही है। कंपनियों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रहा है, जिसका सीधा लाभ ग्राहक को मिल रहा है। इसी क्रम में वेस्पा की बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर vespa elettrica आकर्षक डिजाइन में बाजार में आने वाली है। आइए  जानते हैं Vespa elettrica price in India , Launch date एवं इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ।

एक स्कूटर की कीमत इसके फीचर्स को देखते हुए काफी अफॉर्डेबल रेंज में रहने की उम्मीद है। किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की परफॉर्मेंस उसकी बैटरी तथा मोटर के ऊपर निर्भर करता है. जब भी आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए सोचें तो सबसे पहले उसकी बैटरी और मोटर की जानकारी अवश्य ले लें।

इसे भी पढ़ें : Ola S1 Air Price Drop: ओला की Ola S1 पर वैलेंटाइन डे ऑफर की पेशकश ,ऑफर सीमित समय तक ,जल्दी करें कहीं हाथ से निकल न जाये ।

vespa elettrica Launch Date in India
vespa elettrica Launch Date in India ,Image from Social media

Vespa elettrica Specifications And Features

vespa elettrica स्कूटर में 3.8 KWh का पावरफुल बैटरी पैक दिया जा सकता है. इस पावर देने के लिए 3.6 किलोवाट का डीसी मोटर इस्तेमाल किया जा सकता है जो 200 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करेगा। पावरफुल बैटरी तथा मोटर के द्वारा 70 Km/hr की टॉप स्पीड मिलने की संभावना है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगेगा। एक बार बैटरी फुल चार्ज हो जाने के बाद आप भेज हाईजैक 100 किलोमीटर तक की सफर पूरी कर सकते हैं ।आपकी सफल को सुरक्षित बनाने के लिए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक तथा रियर व्हील में ड्रम टाइप ब्रेक मिल सकता है.

इस स्कूटर की फीचर्स की बात करें तब इसमें डिजिटल स्टूडेंट कंसोल, एलईडी हेड एवं टेल लैंप, एलईडी साइड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जैसी आधुनिक सुविधा दिया गया है ।

इसे भी पढ़ें : Hero Electric AE-75 Launch Date , Price and Specifications : हीरो का सबसे सस्ता दमदार स्कूटर इस दिन आ रहा है मार्केट में , जानिए इसके बारे में विस्तार से ।

vespa elettrica Specifications And Features
बैटरी  3 .8 KWh (Li-Ion)
चार्जिंग समय  3.5 घंटे
टॉप स्पीड 70 Km/hr
रेंज 100 Km/charge
मोटर पावर  3.6 KW (D.C.)
टार्क अधिकतम  200 Nm
ब्रेक फ्रंट व्हील   डिस्क टाइप
फ्रंट ब्रेक का साइज  200 mm
ब्रेक रियर व्हील  ड्रम टाइप
रियर ब्रेक का साइज  140 mm
टायर ट्यूबलेस
डिजिटल स्टूडेंट कंसोल हाँ
एलईडी हेड एवं टेल लैंप हाँ
एलईडी साइड इंडिकेटर हाँ
डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर हाँ
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हाँ
Vespa elettrica Specifications And Features
Vespa elettrica Specifications And Features , Image from Social media

Vespa elettrica Launch Date in India

इस स्कूटर को अभी लॉन्च नहीं किया गया है कंपनी के तरफ से भी vespa elettrica Scooter Launch Date in India के बारे में आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं बताया गया है। लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है इस स्कूटर को जून 2024 तक लॉन्च किया जाएगा।

Vespa elettrica price in India

इसकी कीमत के बारे में भी अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताया नहीं गया है। सही कीमत लांच होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार vespa elettrica price in India 90000 रुपया         (अनुमानित) हो सकता है।

vespa elettrica Range and Top Speed 

इस स्कूटर की रेंज 100 Km/hr एवं टॉप स्पीड 70 Km/hr की हो सकता है । एक स्कूटर के लिए 70 Km/hr की स्पीड काफी बेहतर मानी जाती है । शहर के अंदर चलने के लिए 70 Km/hr की स्पीड ज्यादा है ।

निष्कर्ष : इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन में 100 किलोमीटर रेंज की आधुनिक सुविधा के साथ इसकी कीमत को आम लोगों की पहुंच में रखा गया है। यह स्कूटर इसकी कीमत को देखते हुए स्कूल ,कॉलेज अथवा ऑफिस जाने वालों के लिए काफी उपयुक्त होने की संभावना है ।

इसे भी पढ़ें : 2024 Honda CBR400R Price In India, Launch Date And Specifications , जानिए सब कुछ इस धांसू बाइक के बारे में।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular