Honda Stylo 160 Launch Date In India :होंडा ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रसिद्ध कंपनी है. होंडा की गाड़ी को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है. यह अपने ग्राहकों के लिए खूबसूरत डिजाइन तथा एडवांस्ड फीचर्स के साथ गाड़ी बाजार में पेश करती रहती है। इसी क्रम में होंडा ने एक नया स्कूटर जो देखने में काफी स्टाइलिश है बाजार में उतारा है। इस स्कूटर का नाम Honda Stylo 160 दिया गया है । तो आईए जानते हैं Honda Stylo 160 Launch Date In India ,Price एवं Specifications के बारे में।
Honda Stylo 160 Launch Date In India
Honda Stylo 160 इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है तथा बहुत शीघ्र भारत में लांच होने की संभावना है। देखने में तो इसी स्कूटर का लुक काफी आकर्षक बनाया गया है। होंडा स्टाइलो 160 काफी आकर्षक एवं स्पोर्टी लुक में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। Honda Stylo 160 Launch Date In India के बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसे नवंबर अथवा दिसंबर 2024 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Honda Stylo 160 Price In India
इस स्कूटर का डिजाइन काफी आकर्षक एवं इसमें शक्तिशाली 160 cc का इंजन दिया गया है। हालाँकि भारत में अभी लॉन्च नहीं हुआ है इसलिए इसकी कीमत के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट कहना संभव नहीं है। लेकिन ऐसी संभावना है इंडिया में इसकी कीमत 90 हजार से लेकर 1.2 लाख तक हो सकता है।
Honda Stylo 160 Design And Features
होंडा स्टीलो 160 को काफी आकर्षक डिजाइन के साथ बाजार में उतारा गया है. अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें चमकीला एलईडी हेड एंड टेल लाइट, स्मार्ट की सिस्टम ,एलॉय व्हील के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। आपकी सुविधा के लिए इसमें आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा । सेफ्टी के लिए यह ABS/CBS दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगा ।
- चमकीला एलईडी हेड एंड टेल लाइट
- स्मार्ट की सिस्टम
- एलॉय व्हील
- टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- USB चार्जिंग पोर्ट
Honda Stylo 160 Specifications
यह 160 सीसी इंजन के साथ शक्तिशाली स्कूटर होने वाला है। इसका इंजन की डिजाइन bs6 मानक को पूरा करता है। तथा यह मैक्सिमम 15 बीएचपी पावर एवं 14 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेटर कर सकता है। अगर इसके माइलेज की बात किया जाए तब इसकी माइलेज 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है।
Honda Stylo 160 Specifications | |
Specification | Details |
स्कूटर का नाम | हौंडा स्टीलो 160 |
इंडिया में लांच डेट | दिसंबर-2024 ,अनुमानित |
इंडिया में कीमत | 90 हजार से लेकर 1.2 लाख तक ,अनुमानित |
इंजन | 160cc फ्यूल- इंजेक्टेड इंजन |
पावर | 15 BHP |
टार्क | 14 Nm |
ट्रांसमिशन | आटोमेटिक CVT |
फ्यूल टैंक की क्षमता | 5 लीटर |
फीचर्स | एलईडी हेड एंड टेल लाइट, स्मार्ट की सिस्टम ,एलॉय व्हील, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट |
व्हील्स | 14″ एलाय व्हील |
माइलेज | 50-60 KPL |
कलर | 06 कलर ऑप्शन |
Honda Stylo 160 Color option
हौंडा ने इसे मल्टीप्ल कलर में लांच किया है । आपको 06 कलर का ऑप्शन मिलेगा । प्रत्येक कलर के साथ मैचिंग मिरर तथा सीट,फ्लोर बोर्ड एवं ग्रीप को स्पेशल टच दिया गया है जो इस स्कूटर को यूनिक बनता है ।
- Royal Green
- Royal Matte
- White
- Royal Matte Black
- Glam Red
- Glam Black
- Glam Beige
निष्कर्ष :- इस स्कूटर को स्टाइलिश लुक में 160 cc के दमदार इंजन एवं एडवांस्ड फीचर के साथ इंडिया में लांच किया जायेगा । निःसंदेह अगर आप 1 लाख के आस-पास कोई स्कूटर के तलाश में हैं तो उम्मीद है आपको यह पसंद आएगा ।
FAQS
1- होंडा स्टीलो 160 इंडिया में कब लांच किया जायेगा ?
इंडिया में होंडा स्टीलो 160 दिसंबर 2024 में लांच होने की संभावना है ।
2- होंडा स्टीलो 160 की इंडिया में कीमत कितनी होगी ?
होंडा स्टीलो 160 की इंडिया में कीमत 0.9 लाख -1.20 लाख के बीच हो सकता है।
3- होंडा स्टीलो 160 की माइलेज कितना होगा ?
होंडा स्टीलो 160 की मिलराज 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकता है ।
4- होंडा स्टीलो 160 की फ्यूल टैंक की क्षमता क्या होगा ?
होंडा स्टीलो 160 की फ्यूल टैंक की क्षमता 5 लेटर होगा ।
5- होंडा स्टीलो 160 की इंजन की क्षमता क्या है ?
होंडा स्टीलो 160 की इंजन की क्षमता 160 cc का होगा ।
6- होंडा स्टीलो 160 की इंजन कितना पावर जेनेरेट करेगा ?
होंडा स्टीलो 160 की इंजन 15 BHP पावर तथा 14 Nm का टार्क जेनेरेट करेगा ।
7– होंडा स्टीलो 160 कितने कलर में उपलब्ध होगा ?
होंडा स्टीलो 160 , 06 कलर Royal Green ,Royal Matte ,White ,Royal Matte Black ,Glam Red,Glam Black,Glam Beig में उपलब्ध होगा
इसे भी पढ़ें
1-Kinetic e-Luna moped : चल मेरी लूना, अब एक बार फिर से नए अवतार में 50 वर्ष बाद लोगों को दीवाना बनाएगी ।
2- Evolet Pony Price ,range and Battery: मोबाइल की कीमत में स्कूटर ,चलाने का भी खर्च मात्र 15 पैसे प्रति किलोमीटर, जानिए इसके बारे में।