Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateAther Rizta Price in India (7 April 2024):Specifications, Range के अलावे जानिए...

Ather Rizta Price in India (7 April 2024):Specifications, Range के अलावे जानिए इस Amazing स्कूटर की 3-सबसे बड़ी खासियत

Ather Rizta Price in India :एथर एनर्जी ने लोगों के साथ किए गए वादे को पूरा करते हुए 6 अप्रैल 2024 को Ather Rizta family electric scooter को लांच कर दिया है। Ather Energy भारत की एक प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है। बीते 10 वर्षों में भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना ली है। एथर एनर्जी के सीईओ और को-फाउंडर कंपनी के दसवीं सालगिरह इस फैमिली स्कूटर को भारतीय बाजार में उतारने के संबंध में संकेत दे दिया था। उन्होंने कहा था कि हम भारतीय परिवारों के बारे में सोचते हैं। हम उन भारतीय परिवारों के लिए बहुत जल्द कुछ बड़ा करने जा रहे हैं।

Ather Rizta Launch Date in India

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के द्वारा Ather Rizta family electric scooter नाम दिया गया है। इसे 6 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में 03 वेरिएंट (Ather S/Ather Z – 2.9 kWh बैटरी , Ather Z – 3.7 kWh बैटरी) में लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप भी इस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए सोच रहे हैं तब हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिएगा ताकि इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके। यह स्कूटर कई मायने में खास है।

Ather Rizta Specifications
Ather Rizta family e-scooter ,social media

Ather Rizta Price in India

वैसे तो Ather Rizta family scooter की बुकिंग 29 मार्च से ही प्रारंभ हो चुकी है। स्कूटर को बुक करना चाहते हैं तब आप कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर 999 रुपए की प्री बुकिंग अमाउंट जमा कर इस बुक कर सकते हैं। इसकी कीमत  इस प्रकार है .

  • Ather S/Ather Z – 2.9 kWh बैटरी – Rs.1,09,999 (एक्स शोरूम बेंगलुरु)
  • Ather S/Ather Z – 2.9 kWh बैटरी – Rs.1,24,999 (एक्स शोरूम बेंगलुरु)
  • Ather S/Ather Z – 3.7 kWh बैटरी – Rs.1,44,999 (एक्स शोरूम बेंगलुरु)

Read Also : Pure EV EcoDryft Price ,Range ,Specification 2024: सबसे धाकड़ बाइक तो देर किस बात की ,ले आएं अपने घर

Ather Rizta family scooter Design

अगर हम इसके डिजाइन की बात करें इसकी लंबाई Ather 450 से ज्यादा है। इसकी सीट पर राइडर को बैठने के लिए ज्यादा जगह मिल रहा है ताकि पूरे परिवार आराम से इसी स्कूटर की सवारी कर सके। इस स्कूटर की सीट की लंबाई 900 mm रखी गई है। सीट के नीचे का अंडर स्टोरेज स्पेस भी 34+22=56 लीटर का दिया गया है। इतने बड़े स्पेस में आप अपने परिवार की जरूरत की काफी सामान रख सकते हैं।

Ather Rizta family scooter में फोल्डेबल पिलियन फुटरेस्ट,एप्रन माउंटेड एलईडी हेडलाइट के साथ बड़ा फ्लोर बोर्ड भी दिया गया है। इस स्कूटर के हेडलाइट का सेक्शन एप्रन के किनारो तक देखा जा सकता है। इसमें डीआरएल को हेडलाइट के नीचे लगाया गया है। इस स्कूटर का हैंडल बार पैनल एवं मडगार्ड इसके लुक को और आकर्षक बना रहा है। Ather Rizta family scooter खास बात यह है कि सीट के नीचे के स्टोरेज स्पेस में बहुउद्देशीय चार्जर की सुविधा भी दिया गया है। इस चार्जर की मदद से लैपटॉप,मोबाइल आदि को चार्ज कर सकते हैं। आपको शॉपिंग के लिए इसमें एक स्टोरेज बैग भी दिया जा रहा है।

Ather Rizta Specifications

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस स्कूटर की बैटरी पर मुख्य रूप से निर्भर करता है। Ather S/Ather Z वेरिएंट में 2.9 kWh का लिथियम आयन बैटरी दिया गया है तथा इसके साथ 350 वाट का पोर्टेबल चार्जर एवं Ather Z वैरियंट में 3.7kWh की लिथियम आयन बैटरी के साथ 700 वाट का ड्यूओ चार्जर दिया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें Ather Energy के पास पूरे देश में 1800 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग प्वाइंट नेटवर्क है। कंपनी के द्वारा इसमें 4.3 किलोवाट (PMSM) का पावरफुल मोटर दिया गया है.

Ather Rizta Range/Top Speed

Ather S/Ather Z वेरिएंट में 2.9 kWh बैटरी के साथ 123 किलोमीटर का रेंज (IDC) तथा Ather Z वैरियंट 3.7kWh की बैटरी के साथ 160 किलोमीटर की रेंज (IDC) देने में सक्षम है। इसके दोनों वेरिएंट के स्कूटर को अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आप ड्राइव कर सकते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि इस फैमिली स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे का रखा गया है।

Read Also :Hero Duet Electric Scooter Price: 250 KM रेंज में इतना किफायती स्कूटर बाजार में दस्तक देने को तैयार,जानिए ,बाजार में खलबली क्यों मची है ?

Ather Riztafeatures
Ather Rizta family e-scooter

Ather Rizta Features

Ather Rizta family scooter की फीचर्स की बात करें इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल रहा है।Ather Z वैरियंट में 7″ का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल और एसएमएस अलर्ट पाने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स नेवीगेशन सिस्टम, मोबाइल ऐप, लाइव लोकेशन शेयरिंग, डैशबोर्ड पर व्हाट्सएप मैसेजिंग की सुविधा, फोन कॉल की ऑटो रिप्लाई करने की सुविधा, इनबिल्ट एलेक्सा, पिंग माय स्कूटर जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं दी गई है। Ather S वेरिएंट में 7″ का डीप व्यू एलसीडी डिस्पले दिया गया है।

Ather Rizta electric scooter Specifications & Features
वेहिकल का नाम
Ather Rizta family Scooter
टॉप स्पीड
80 km/hr
रेंज
123 Km (Ather S/Ather Z -2.9 KWh)
160 Km (Ather Z -3.7 KWh)
मोटर पावर
4.3 Kw, PMSM
टॉर्क
22 Nm
चार्जिंग टाइम
6.17 hrs
बैटरी
लिथियम आयन
बैटरी
Ather S/Ather Z -2.9 KWh
Ather Z -3.7 KWh
सीट की ऊंचाई
 780-840 mm
 ब्रेकिंग सिस्टम
आगे की तरफ डिस्क ब्रेक एवं पीछे ड्रम ब्रेक 
,सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ
सस्पेंशन
आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन तथा पीछे मोनोशॉक
स्किड कंट्रोल सिस्टम
हाँ
रिवर्स गियर
हाँ
स्कूटर का बजन
119 Kg
बूट स्पेस
34+22=56 लीटर
फीचर्स
Ather Z वैरियंट में 7" का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट 
कंसोल,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,गूगल मैप्स नेवीगेशन 
सिस्टम, मोबाइल ऐप,लाइव लोकेशन शेयरिंग,
व्हाट्सएप मैसेजिंग की सुविधा,फोन कॉल की ऑटो 
रिप्लाई करने की सुविधा,इनबिल्ट एलेक्सा,पिंग माय 
स्कूटर, बैटरी स्टेटस डिस्प्ले जैसी तमाम आधुनिक 
सुविधाएं दी गई है। Ather S वेरिएंट में 7" का डीप व्यू 
एलसीडी डिस्पले दिया गया है।
Ather Rizta family e-scooter
Ather Rizta family e-scooter

Ather Rizta electric scooter Safety Features

Ather Rizta family scooter के आगे और पीछे 12 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। आपकी सफर को सुरक्षित बनाने के लिए आगे की तरफ 200 mm का डिस्क ब्रेक एवं पीछे 130 mm का ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ किया गया है।

आपकी यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए इसमें स्किड कंट्रोल का भी फीचर्स मिल रहा है।स्किड कंट्रोल सिस्टम के द्वारा पीछे की पहिए की रोटेशन को सेंसर के द्वारा आगे की पहिए के साथ सिंक्रोनाइज कर स्कूटर को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाता है। आपके सफर को आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन तथा पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल हुआ है।

Ather Rizta electric scooter Color & Driving mode

Ather Rizta family scooter में दो ड्राइविंग मोड जीप और स्मार्ट इको दिया गया है। Ather S वेरिएंट को 3 मोनोटोन कलर में तथा इसकी टॉप वैरियंट को 3 मोनोटोन एवं 4 डुएल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Ather Rizta electric scooter Battery Warranty

इसकी बैटरी एवं चार्जर पर 3 वर्ष अथवा 30000 किलोमीटर की वारंटी ऑफर किया जा रहा है

Rivals

वैसे तो यह देश का पहला फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। बाजार में आ जाने के इसकी प्रतिस्पर्धा मुख्य रूप से Ola S1 Air, Hero Vida V1 Pro, TVS iQube तथा Bajaj Chetak के साथ देखा जा सकता है .

आपको हमारे द्वारा इस फैमिली स्कूटर के बारे में दी गई जानकारी कैसा लगा अथवा कोई सुझाव हो उसे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताइएगा।

Must Read

1- 9 Best Electric scooter under 50000 :जानिए 9 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी ,मोटर ,रेंज एवं कीमत के बारे में.

2- Ola Solo Scooter 2024: ओला ने दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग ,ऑटोनोमस स्कूटर की एक झलक दिखाई ,जानिए कब तक बाजार में आ जायेगा ?

3- Ola Electric का खेल खत्म ?आ रहा है Honda Electric Scooter SC e,100 Km रेंज और दमदार फीचर्स के साथ.

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular