Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateBajaj Pulsar NS125 (April 2024): जानिए इस बाइक की स्पेसिफिकेशन्स ,प्राइस के...

Bajaj Pulsar NS125 (April 2024): जानिए इस बाइक की स्पेसिफिकेशन्स ,प्राइस के बारे में .

Bajaj Pulsar NS125: बजाज ऑटो मोबाइल सेक्टर का जाना- माना नाम है । इसने एक बार फिर अपने आप को सावित करते हुए इस त्योहारी सीजन में Bajaj Pulsar की रेकॉर्ड तोड़ विक्री पल्सर पिछले साल की तुलना में इस साल 14.40% की छलांग के साथ जबरदस्त बिक्री की है।

Bajaj Pulsar NS125 Sales Report

बजाज पल्सर पिछले साल सितंबर 2022 में कुल 1,05,003 यूनिट की बिक्री की थी। इसके तुलना में इस साल 151,27 यूनिट की अधिक बिक्री की है। इस तरह Bajaj Pulsar की रेकॉर्ड तोड़ विक्री दर्ज हुआ है । वहीं दूसरे नंबर पर बजाज की चेतक स्कूटर है जो 122.75% की ग्रोथ दिखाते हुए इस साल सितंबर में 8,988 यूनिट की बिक्री की है।पिछले साल की तुलना में 4,953 यूनिट की रेकॉर्ड तोड़ विक्री हुई है।

Bajaj Pulsar NS125 Design 

बजाज पल्सर एनएस 125 का डिजाइन Pulsar NS200 से मिलता जुलता नजर आता है। इसमें शानदार दिखने वाला हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और ट्विन एलईडी टेल लैंप से लैस से इसकी खूबसूरती को चार चाँद लग जाता है। इसके साथ स्प्लिट ग्रेल रेल्स और बेली पैन  के कारण यह स्पोर्टी लुक में नजर आता है ।

Bajaj Pulsar NS125 Engine

बजाज पल्सर एनएस 125 में 124.45 सीसी BS6 सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। जो 8,500 RPM पर 12bhp की पावर और 7,000 RPM पर 11NM की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ लगाया गया है। अगर माइलेज की बात करें तो उच्च ईंधन दक्षता लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिलता है।

Read Also:HONDA SP 160 : Rs. 4562 में लाएं होंडा की स्पोर्टी लुक बाला आकर्षक बाइक सड़क की शहंशाह , जानिए इसके बारे में ।

Bajaj Pulsar NS125 Specifications

बजाज की लेटेस्ट मोटरसाइकिल बजाज पल्सर एनएस 125 का शानदार प्रदर्शन रहा है। इसका स्पोर्टी लुक लोगों को खूब अच्छा लग रहा है। इसमें आपको शानदार लुक के साथ शानदार माइलेज भी मिल जाता है। यह केवल एक वेरिएंट और चार रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1,25,746 रुपए ऑन रोड कीमत है। इसमें  124.45 सीसी bs6 इंजन मिलता है।

Bajaj Pulsar NS125 features

बजाज पल्सर एनएस 125 में एनालॉग मीटर के साथ एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिया गया है। इसके अलावे आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, वास्तविक समय और टर्न इंडिकेटर जैसे रीड आउट की सुविधा मिलती है।

Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125
Feature Description
Engine 124.45 cc BS6, Single-cylinder, Air-cooled
Maximum Power 12bhp @ 8,500 RPM
Maximum Torque 11Nm @ 7,000 RPM
Transmission 5-speed Manual
Fuel System Carburetor
Mileage Approximately 60 km/l
Instrument Cluster Semi-digital with Speedometer, Tachometer, Trip Meter, Gear Position Indicator, Fuel Gauge, Service Indicator, Stand Alert, Real-time Clock, Turn Indicators
Suspension (Front) Telescopic Forks
Suspension (Rear) Pre-load Adjustable Mono-shock
Brakes (Front) 240mm Disc Brake with CBS (Combined Braking System)
Brakes (Rear) 130mm Drum Brake with CBS (Combined Braking System)
Weight 144 kg
Fuel Tank Capacity 12 liters
Price (On-road) INR 1,25,746
Rivals Honda SP 125, TVS Raider 125

NS125 Suspension and brakes

बजाज पल्सर एनएस 125 में सस्पेंशन के बात करें तोआगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओर प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक के द्वारा नियंत्रित किया गया है। और इसकी ब्रेकिंग सिस्टम का कार्य करने के लिए इसमें सीबीएस ब्रेकिंग तकनीक के साथ आगे की पहियों पर 240mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm का ड्रम ब्रेक को दिया गया है।

Must Read : Triumph Daytona 660 Price in India: Design, Engine Specification, Features and Rivals

Bajaj Pulsar NS125 Top Speed/ Mileage

वही इस बाइक की टॉप स्पीड की बात किया जाए इस बाइक की टॉप स्पीड 103 KMPH होने का कंपनी के तरफ से दावा किया जाता है। यह बाइक फ्यूल एफिशिएंट माना जाता है .इसकी माइलेज कंपनी के अनुसार 64.75 KMPL है

Bajaj Pulsar NS125 Price/Bajaj Pulsar NS125 price near Kanpur,Uttar Pradesh

बजाज पल्सर एनएस 125 की कीमत एक्स शोरूम दिल्ली 1.04 लाख रुपया है. वही इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम कानपुर 1,04,922 रुपया है अगर इसमें रजिस्ट्रेशन तथा इंश्योरेंस को मिला लिया जाए तब ऑन रोड प्राइस कानपुर 1,23,486 रुपया पड़ता है.

 Bajaj Pulsar NS125 Rival

बजाज पल्सर एनएस 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा एसपी 125, टीवीएस की नवीनतम मोटरसाइकिल टीवीएस रेडर 125 से होता है। एनएस 125 का कुल वजन 144 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर की है।

Read Also

1- 11 Best E-Bike in India 2024:जानिए विस्तार से बाजार में उपलब्ध बाइक में 11 सबसे अच्छे बाइक की बैटरी ,मोटर ,कीमत ,रेंज एवं फीचर्स के बारे में बाजार में .

2- 9 Best Electric scooter under 50000 :जानिए 9 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी ,मोटर ,रेंज एवं कीमत के बारे में.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular