Benling aura electric scooter specifications:भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ग्राहक का रुझान धीरे-धीरे पेट्रोल डीजल और पेट्रोल से चलने वाली वहां के तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ शिफ्ट हो रहा है। खासतौर पर दो पहिया वाहन की मांग काफी तेजी से बड़ा है।
इस बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए कई नई इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां बाजार में उतर आई है। बाजार में एक साथ कई कंपनियों के आने से उनके बीच प्रति स्पर्धा का भाव देखा जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को हर एक कंपनी अपनी तरफ आकर्षित करना चाह रही है। कंपनियों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा का का सीधा फायदा ग्राहक को मिल रहा है।
वैसे तो कई दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में है। लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल में जो सबसे बड़ी समस्या है वह वाहन की रेंज को लेकर है। कम रेंज होने की वजह से लोगों में इसे खरीदने के प्रति थोड़ी संकोच दिखाई देता है । लेकिन आज हम आपको जिस इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में बताने जा रहे हैं यह आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ इसकी रेंज भी काफी शानदार है। आइए देखते हैं Benling aura electric scooter specifications तथा Benling aura electric scooter Price In India क्या है ।
Benling aura electric scooter specifications
हम जिस वाहन के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम कंपनी के तरफ से Benling aura electric scooter रखा गया है. एक स्कूटर की परफॉर्मेंस आप इस बात से अंदाज कर सकते हैं इसे लॉन्च हुए लगभग 1 साल से ज्यादा हो चुका है लेकिन अभी भी अपनी शानदार डिजाइन , रेंज एवं फीचर्स के वजह से लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस स्कूटर के बारे में कंपनी के द्वारा जो भी बादे किए गए हैं उस पर यह खरा उतर रहा है।
किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन का पावरफुल बैटरी एवं मोटर का होना अनिवार्य है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की परफॉर्मेंस मुख्य रूप से उसकी बैटरी एवं मोटर पर काफी कुछ निर्भर करता है।इस स्कूटर में 2.88 kWh का पावरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलता है। इसे 0-100% चार्ज होने में फास्ट चार्जिंग की मदद से मात्र 4 घंटे का समय लगता है। अगर आप सामान्य चार्जर से चार्ज करते हैं, तब इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगेगा ।
इस स्कूटर में 2.5 किलोवाट की BLDC मोटर देखने को मिलता है। यह स्कूटर पावरफुल बैटरी एवं मोटर की वजह से 65 KMPH की टॉप स्पीड तथा 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। एक बार बैटरी फुल चार्ज कर लेने के बाद आप निःसंकोच 100 से 120 किलोमीटर की सफर कर सकते हैं।
Benling aura electric scooter Design
अगर उसके डिजाइन की बात करें इसका लुक पेट्रोल स्कूटर की तरह दिखाई देता है। इसका फ्रंट और रियर साइड में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेक और गाड़ियों की तरह स्टैंडर्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें आगे की पहिए में डिस्क ब्रेक आप पीछे में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है।
Benling aura electric scooter Features
इस स्कूटर में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,डिजिटल ऑडोमीटर एवं स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर ,स्टैंड अलार्म ,डिजिटल ट्रिप मीटर, बैटरी स्टेटस इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट एलईडी हेड एवं टेल लैंप , साइड इंडिकेटर , स्मार्ट की ,स्टार्ट एंड स्टॉप पुश बटन का ऑप्शन दिया गया है।
Benling aura electric scooter specifications and Features | |
बैटरी | 2.88 KWh (Li-Ion) |
चार्जिंग समय | 4 घंटे |
टॉप स्पीड | 65 Km/hr |
रेंज | 120 Km/charge |
मोटर पावर | 2.5 KW (BLDC.) |
टार्क अधिकतम | 200 Nm |
ब्रेक फ्रंट व्हील | डिस्क टाइप |
ब्रेक रियर व्हील | ड्रम टाइप |
टायर | ट्यूबलेस |
डिजिटल स्टूडेंट कंसोल | हाँ |
एलईडी हेड एवं टेल लैंप | हाँ |
एलईडी साइड इंडिकेटर | हाँ |
डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर | हाँ |
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी | नहीं |
हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर | हाँ |
स्टैंड अलार्म | हाँ |
डिजिटल ट्रिप मीटर | हाँ |
यूएसबी चार्जिंग पोर्ट | हाँ |
स्मार्ट की ,स्टार्ट एंड स्टॉप पुश बटन | हाँ |
एंटी थेफ्ट अलार्म | हाँ |
यह स्कूटर सिंगल वेरिएंट में, तीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें आपको चार राइडिंग मोड लो, इको स्पोर्ट एंड टर्बो मोड देखने को मिलेगा। इस स्कूटर की लोड केयरिंग कैपेसिटी 150 Kg का रखा गया है। ओवरऑल इसकी लंबाई 1855 mm, चौड़ाई 740 mm ,ऊंचाई 1175 mm ,एवं तथा ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm देखने को मिलेगा।
Benling aura electric scooter Price in India
वैसे तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में एक लाख के आसपास है। लेकिन इसी स्कूटर में इतने फीचर्स होने के बावजूद एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत मात्र 1.21 लाख रुपये रखा गया है ।
कुल मिलाकर यह स्कूटर अपने आकर्षक डिजाइन तथा सभी जरूरी एडवांस्ड फीचर्स मिलने के बाद भी काफी अफॉर्डेबल प्राइस में बाजार में उपलब्ध है। अगर आप भी अपने बहन को बदलना अथवा नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : 2024 Honda CBR400R Price In India, Launch Date And Specifications , जानिए सब कुछ इस धांसू बाइक के बारे में।