Thursday, October 31, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateHero splendor bike electric kit Price in India (17th April 2024): मात्र...

Hero splendor bike electric kit Price in India (17th April 2024): मात्र 37 हजार में अपनी पुरानी बाइक को नयी इलेक्ट्रिक बाइक बनायें ,मिलेगा 120 km का धांसू रेंज

Hero splendor bike electric kit Price in India In 2024: भारत में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की टू व्हीलर गाड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. हीरो स्प्लेंडर हीरो कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। हालांकि हीरो कंपनी ने पेट्रोल से चलने वाली अच्छी बाइक तो कई बनाए हैं लेकिन अभी तक बाइक प्रेमियों को इस कंपनी के तरफ से कोई इलेक्ट्रिक बाइक नहीं मिला है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई कंपनियां डीजल का वाहन बनाना लगभग बंद कर चुकी है। 2020 में BS 6 मानक आ जाने के बाद,ऑटोमोबाइल कंपनियों का फोकस या तो सीएनजी वाहन अथवा इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की तरफ शिफ्ट हुआ है।

Hero splendor bike Range with electric kit

हीरो स्प्लेंडर खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 Motors Pvt Ltd ने हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट बाजार में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह किट लग जाने के बाद बाइक की एफिशिएंसी बढ़ जाती है। इलेक्ट्रिक किट लग जाने के बाद कंपनी के अनुसार स्प्लेंडर बाइक सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो जाती है।

आइए आगे इस इलेक्ट्रिक कीट तथा इसकी कीमत के बारे में जानकारी लेते हैं, साथ ही यह भी देखेंगे कि यह किट लगाना कितना फायदेमंद है ? स्प्लेंडर बाइक की इस इलेक्ट्रिक किट को GoGoA1 कंपनी जो 2019 में शुरू हुई है, डेवलप किया है। इस किट को आरटीओ के द्वारा मंजूरी भी मिल चुकी है।

Hero splendor bike electric kit Price in India
Hero splendor bike electric kit

Parts of Electric Kit of Splendor Bike

स्प्लेंडर को फ्यूल एफिशिएंट बाइक के रूप में जाना जाता है। कंपनी के द्वारा इस बाइक में कई बार अपडेट किया गया है। हम यहां इस बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगवाने के बारे में बात कर रहे हैं। जिसे मुंबई की स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने डेवलप किया है। इस किट में मोटर, बैटरी SOC,कंट्रोलर, थ्रोटल,एंटी थेफ्ट डिवाइस मिलेगा जिसे बाइक में फिट करवाना होगा। बाइक के बाकी पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

इस किट को लगवाने की प्रक्रिया में हब मोटर, रिस्ट थ्रोटल, रीजेनरेटिव कंट्रोलर, ड्रम ब्रेक, यूनिवर्सल स्विच, कंट्रोल बॉक्स, स्विंग आर्म, डीसी – डीसी कन्वर्टर तथा वायरिंग का काम किया जाएगा.

Enhance in Efficiency of Bike

कम्पनी के अनुसार किट लग जाने के बाद इस बाइक की मोटर का पिक पावर जेनरेशन क्षमता 92% एफिशिएंसी के साथ 2 किलोवाट तथा पीक टॉर्क जेनरेशन 27 न्यूटन मीटर का हो जाता है। अगर आपकी स्प्लेंडर बाइक पुरानी हो चुकी है इसे बदलना चाहते हैं। तब आप कम बजट में इस किट को लगाकर इलेक्ट्रिक बाइक का एक नया अनुभव ले सकते हैं। साथ में किट के लग जाने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल पर होने वाला खर्च भी बचेगा ।

Hero Splendor Electric Bike Conversion kit Price in India
पार्ट का नाम 
कीमत 
(Rs)
जी एस टी 
(Rs) 
कुल कीमत 
(Rs)
17 इंच 2000 वाट,ब्रशलैस इलेक्ट्रिक 
हब मोटर ( ड्रम ब्रेक के साथ)
15700
2826
18526
 36-72 वोल्ट  डीसी से 12 वोल्ट 
डीसी कन्वर्टर
12000
2160
14160
36-72V डीसी - 12V डीसी 
कन्वर्टर
800
144
944
 रिस्ट थ्रोटल
300
54
354
 बैटरी एसओसी
1350
243
1593
 यूनिवर्सल स्विच,वायरिंग
 हार्नेस,कंट्रोलर बॉक्स
3020
543.6
3563.6
 डीसी एमसीबी
530
95.4
625.4
 बैटरी ब्रैकेट
1500
270
1770
 स्विंग आर्म  लाख
1840
331.2
2171.2
 एंटी थेफ्ट
660
118.8
778.8
कुल खर्च
37700.00
6786.00
44486.00

Hero splendor bike electric kit Price in India

आप Hero splendor बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगवाना चाहते हैं GoGoA1 Motors Pvt Ltd की साइट पर जाकर कंपनी से संपर्क कर सकते हैं अथवा नजदीकी डीलर से भी संपर्क कर इसे लगवा सकते हैं।

यह किट 45000 रुपए में (टैक्स मिलाकर) उपलब्ध है। इसकी बैटरी को घर पर ही आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। 72 वोल्ट 40 Ah लिथियम आयन बैटरी पैक की कीमत 55600 है.आप नई बैटरी खरीदते हैं,तब इलेक्ट्रिक किट लगवाने का पूरा खर्च लगभग ₹1 लाख का आएगा।अगर आपको किट लगवाना महंगा लग रहा है, तब GoGoA1 बैटरी स्वैपिंग सिस्टम के द्वारा रेंट पर बैटरी दिए जाने का भी ऑफर कर रही है। कंपनी के द्वारा इस पर 3 वर्ष की वारंटी का ऑफर दिया जा रहा है।

Hero splendor Bike में इलेक्ट्रिक किट लगवाने के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो ,तब इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि बाकी लोग भी इससे लाभान्वित हो सके

Read More

1- Lpg Retrofitting in Bikes:स्क्रैप बाइक को बनाएं New Efficient बाइक ,खर्च मात्र 2100 रुपये , माइलेज मिलेगा इतना कि आप भी कहेंगे वाह !क्या बात है ?

2- Hero Splendor Electric[2024]: क्या !इंडिया का सबसे लोकप्रिय बाइक का भी इलेक्ट्रिक अवतार, ये सिर्फ अफवाह या आने वाला है बड़ा धमाका?

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular