Tuesday, September 17, 2024
spot_img
HomeBusinessHotel In Ayodhya 2024: अयोध्या में होटल में रूम चाहिए तो ऐसे...

Hotel In Ayodhya 2024: अयोध्या में होटल में रूम चाहिए तो ऐसे ऑनलाइन बुक करें कम कीमत में ।

Hotel In Ayodhya:इन दिनों अयोध्या की चर्चा पूरे विश्व भर में हो रही है। 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होना है। ऐसे में देश और विदेश से बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम का दर्शन करेंगे। अयोध्या में ठहरने के लिए वैसे तो कई होटल हैं लेकिन इस समय दर्शनार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण होटल के कमरे भी महंगे हो गए हैं।

आप भी अयोध्या जाकर भगवान का दर्शन करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन होटल बुकिंग कर सकते हैं। कमरा कंफर्म होने का बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें। यहां मैं आपको ऑनलाइन बुकिंग के लिए कुछ प्लेटफार्म बता रहा हूं जहां से आप सस्ते में होटल में कमरा बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग से आपको अयोध्या जाकर भरने की समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ेगा।

Hotel In Ayodhya,
Hotel In Ayodhya,Social media

Hotel In Ayodhya: Yatra.com

yatra.com प्लेटफार्म से होटल बुक करने पर आपके पास आईसीआईसीआई का क्रेडिट कार्ड है तो इस पर 15% का डिस्काउंट मिल जाएगा। इस प्लेटफार्म पर ₹4000 से लेकर ₹7000 पर नाइट के हिसाब से कमरा उपलब्ध है। साथ में अगर आप अपनी यात्रा कैंसिल करते हैं तो होटल कैंसिल करने का कोई कैंसिलेशन चार्ज इस प्लेटफार्म पर अलग से नहीं लिया जाएगा। नहीं नहीं अगर आप इच्छुक है तो आपको मंदिर के पास देव होटल में कमरा मिल जाएगा।

Hotel In Ayodhya:Booking.com

Booking.com प्लेटफार्म पर भी बाकी प्लेटफार्म के तरह ही छूट के ऑप्शन मिल रहे हैं। कैमरे भी कम पैसे से लेकर ज्यादा पैसे तक की कमरा भी इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। कमरे की कीमत आपकी चॉइस पर निर्भर करता है अगर आप साधारण कमरा ले रहे हैं तो कम पैसे में मिल जाएगा अगर प्रीमियम कमरा ले रहे हैं तो उसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी।

Hotel In Ayodhya: Make my Trip

Make my Trip से भी होटल में कमरा बुक कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर भी अगर आप यात्रा कैंसिल करते हैं तो होटल बुकिंग कैंसिल करने का कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जा रहा है। यहां नॉर्मल कमरे से लेकर लग्जरी कमरे मिल जायेंगे। जिसकी कीमत ₹2000 से लेकर ₹30000प्रति नाइट तक जाता है। साथ ही  Make my Trip  पर भी बैंक डिस्काउंट मिल रहा है।

Hotel In Ayodhya:YatraDham.org

YatraDham.org से भी आप आसानी से ऑनलाइन अयोध्या के लिए कमरा बुक करवा सकते हैं . इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर टेंट सिटी ,धर्मशाला, ओयो होटल  के साथ आलिशान होटल बुक करवा सकते हैं .इस प्लेटफार्म पर बुकिंग कासल करने की कैंसलेशन पालिसी है जिसे आप कमरा बुक करने के पहले अवश्य देख लें . यहाँ से १००० रुपये से लेकर ऊँची कीमत का कमरा आप बुक कर सकते हैं .

 

अयोध्या से जुडी अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें 

1 -Place to visit in Ayodhya: अयोध्या दर्शन; भगवान राम की नगरी के 11 प्रमुख दर्शनीय स्थल

2 -Ayodhya Ram Mandir [2024]: जहां कण कण में बस्ते हैं राम आइए जानते हैं उस अयोध्याधाम  के बारे में  सभी कुछ।

3 -Ayodhya Ram Mandir: 2024 में खुलते राम के द्वार, करोड़ों की आस्था का केंद्र, तीन मंजिलों में छिपा मंदिर का रहस्य

4- Prabhu Sree Ram Unknown facts : कौशिल्या नंदन राम के बारे में जो बातें आपको नहीं मालूम ,जानिए सबकुछ।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular