Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateHyundai Alcazar Facelift 2024 Launch Date in India: हुंडई अल्काजार की लांच...

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Launch Date in India: हुंडई अल्काजार की लांच डेट हुआ कन्फर्म ,जानिए इस Wonderful कार की कीमत कितनी होगी ?

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Launch Date in India:भारत ऑटोमोबाइल का एक बहुत बड़ा बाजार है. इसे देखते हुए सभी कंपनियां एडवांस्ड फीचर्स की गाड़ी बाजार में पेश कर रही है. खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहन में तो कई नई कंपनियां भी बाजार में कूद पड़ी है। इलेक्ट्रिक वाहन के साथ डीजल और पेट्रोल से चलने वाली नयी गाड़ी भी एडवांस्ड फीचर्स के साथ बाजार में लगातार आ रही है। 2024 के बीते दो महीनो में कई नई गाड़ी बाजार में आ चुकी है। आगामी महीनो में भी यह सिलसिला इसी तरह चलता रहेगा।

हुंडई ने भी अल्काजार फेसलिफ्ट को एक नए अवतार में बहुत जल्द बाजार में उतारने जा रही है। यह एक एक्सयूवी सेगमेंट की लंबी गाड़ी है। आइए देखते हैं इस नई XUV में अतिरिक्त क्या मिलने वाला है तथा कब यह भारतीय बाजार में आ सकता है?

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट सेवन सीटर कार होने वाली है। इसे बाजार में आ जाने के बाद इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती पेश होने वाला है। इस फेसलिफ्ट कार की लॉन्च डेट के बारे में हुंडई के सूत्रों से पता चला है कि कंपनी ने इसे बहुत जल्द लॉन्च करने का मन बना लिया है। आइए देखते हैं Hyundai Alcazar Facelift 2024 Launch Date in India के बारे में।

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Price
Hyundai Alcazar Facelift 2024 new upcoming car , social media

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Launch Date in India

जैसा कि ऊपर में हमने बताया है कि कंपनी के तरफ से अधिकृत रूप में अभी इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं किया गया है। लेकिन कंपनी के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार इसे अप्रैल 2024 के पहले हफ्ते में किसी भी दिन इसे लॉन्च किया जा सकता है। यानी यह गाड़ी 1 अप्रैल 2024 से 7 अप्रैल 2024 के बीच लॉन्च हो सकता है। वैसे इस बात की पूरी संभावना है इसे 2 अप्रैल 2024 को लांच किया जा सकता है।आगे हम इस आर्टिकल में आपके साथ इसकी प्राइस एवं स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Hyundai ioniq 5,631 किलोमीटर की रेंज, मात्र 1.00 रुपये प्रति किलोमीटर की खर्च, ये है भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Price /Hyundai Alcazar Facelift 2024 india

अल्काजार फेसलिफ्ट कार एक 6/7 सीटर XUV कार है। ऐसी संभावना है कि इसकी कीमत पुराने पुराने मॉडल की तुलना में कुछ अधिक हो सकता है ।इस फेसलिफ्ट Car को18 लाख से लेकर 23 लाख तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कन्फर्म कीमत तो लांच के बाद ही पता लग पायेगा।

हुंडई अल्काजार की पुराने सेगमेंट में बेस वेरिएंट की कीमत 16.77 – 21. 28 लाख रुपये है। इस नए अल्काजार फेसलिफ्ट को खरीदने के लिए ऐसी संभावना है कि 50 से ₹60 हजार रपये को ज्यादा चुकाने होंगे.

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Interior

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Interior की बात करें इसमें आपको 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ट्विन हॉरिजॉन्टल डिस्प्ले, 2 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड सीट तथा पूर्ण ADAS दिया जा सकता है। इसके डैशबोर्ड में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिल सकता है, क्योंकि पुराने वर्जन की डैशबोर्ड पहले से ही प्रीमियम सेगमेंट की है। इसके अलावे पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग ,प्रीमियम साउंड सिस्टम एवं एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधा देखने को मिल सकता है।

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Interior
Hyundai Alcazar Facelift 2024 Interior , upcoming in April 2024 , image -social media

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Exterior

Hyundai Alcazar Facelift एक्सटीरियर में उम्मीद है कि यह क्रेटा फेसलिफ्ट का अनुसरण कर सकता है। क्रेटा फेसलिफ्ट की सफलता को देखते हुए इसके फ्रंट में भी अपराइट ग्रिल,टू स्टेप हैड लैंप दिया जा सकता है। इसकी साइड में सिर्फ नया एलाय व्हील के अलावे कोई बहुत बड़ा परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। उसके पीछे की तरफ एच शेप में टेल लैंप जैसा की एक्सटर में दिया गया है ,देखने को मिल सकता है। इस XUV के आगे एवं पीछे के बम्पर की डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है ,जो इसे एक नयी लुक देगा।

Hyundai Alcazar Facelift 2024
स्पेसिफिकेशन /फीचर्स विवरण
डिजाइन अपडेट Refreshed front and rear fascia, new alloy wheels
इंटीरियर अपडेट 10.,25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ट्विन हॉरिजॉन्टल डिस्प्ले, 2 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड सीट,पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग ,प्रीमियम साउंड सिस्टम एवं एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधा देखने को मिल सकता है।
एक्सटेरियर अपडेट अपराइट ग्रिल,टू स्टेप हैड लैंप दिया जा सकता है। इसकी साइड में सिर्फ नया एलाय व्हील,पीछे की तरफ एच शेप में टेल लैंप,DRLS
पावर ट्रेन पावर ट्रेन का ऑप्शन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ,158 BHP,7 -स्पीड DCT /6 -स्पीड मैन्युअल ट्रान्समीशन। 1.5 लीटर डीजल इंजन ,6 -स्पीड मैन्युअल ट्रान्समीशन के साथ
सीटिंग कन्फुगरेशन 6/7 सीट का ऑप्शन
सेफ्टी फीचर ADAS सिस्टम
लॉन्च डेट 2 अप्रैल 2024 (अनुमानित)
अनुमानित कीमत  (एक्स शोरूम) 18 – 23 लाख रुपये
मुख्य प्रतिद्वंदी टोयोटा अर्बन,मारुति ग्रैंड विटारा,किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक,होंडा एलिवेट,

हुंडई अल्काजार की वर्तमान सेगमेंट की गाड़ी भी लांच के बाद से ही लोगों के दिलों पर राज किया हैं. उम्मीद है कि अब एक बार फिर से यह कार नए अवतार में लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

इसे भी पढ़ें: फॉर्च्यूनर का दुश्मन, हेक्टर का हत्यारा: फॉर्च्यूनर-हेक्टर की छुट्टी Hyundai Santa Fe 2024, लौटेगी शान से, जीतेगी शान से;हिलाएगी एसयूवी का सिंहासन!!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular