New Mahindra Bolero CNG: महिंद्रा भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल की बड़ी कंपनी है। इनकी गाड़ियां अधिकतर हाई डिमांड में रहती है कई महीनों के इंतजार के बाद लोगों को मिल पाटा है।इस समय महिंद्रा के पास लाइनअप में बोलोरो, नियो बोलोरो, स्कॉर्पियो एन, स्कॉर्पियो क्लासिक और XUV700, xuv300 और इसके अलावा एक बेहतरीन ऑफ रोडिंग महिंद्रा थार है। लेकिन अभी तक महिंद्रा की कोई सीएनजी गाड़ी उपलब्ध नहीं है।
ऐसी खबर आ रही है कि महिंद्रा अब इलेक्ट्रिक (ev) के साथ-साथ सीएनजी सेगमेंट पर भी काम करने जा रही है। जिसके लिए सबसे पहले महिंद्रा अपनी लोकप्रिय बोलेरो को सीएनजी अवतार में पेश करने वाली है। बोलेरो महिंद्रा कि काफी लोकप्रिय गाड़ी है । हालांकि अभी तक इसके बारे में ऑफिसियल कोई जानकारी सामने नहीं है। आगे हम आगामी सीएनजी बोलेरो के बारे में सारी जानकारी आपको देंगे।
Read Also: Hyundai Exter ने Tata Punch का पछाड़ा 27 KMPL के धांसू माइलेज के साथ !
New Mahindra Bolero CNG Design and Cabin
कंपनी इसे केवल सीएनजी संस्करण में ही पेश करने वाली है, इसके अलावा हमें अन्य कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलने वाला है। यह अपने वर्तमान सभी डिजाइनों को आगे भी संचालित रखने वाली है। इसे सामने की तरफ वही पुराना लूक मिलने वाला है, जिसमें की चंकी बंपर के साथ हैलोजन हेडलाइट यूनिट मिलेंगे। जबकि पीछे की तरफ भी पुराने जनरेशन के सामान्य होने वाले हैं। इसका केबिन वर्तमान संस्करण के समान ही मिलने वाला है।
Bolero CNG features
सुविधाओं में बोलेरो को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ AUX कनेक्टिविटी के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मैन्युअल एसी कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल सीट, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, नॉर्मल लेदर सीट्स, स्टीयरिंग व्हील पर म्यूजिक कंट्रोल मिलने वाला है। महिंद्रा बोलेरो को सामान्य म्यूजिक सिस्टम के साथ संचालित किया जाता है। लेकिन CNG संस्करण में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अंदर सीएनजी की रेंज भी दिखाने वाली है।
Bolero CNG Safety features
सुरक्षा सुविधा कि बात करें तो सामने की तरफ दो एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलता है। सीएनजी संस्करण होने के कारण इसमें अब सीएनजी लीकेज की चेतावनी भी मिलने वाली है। जबकि पीछे की तरफ सीएनजी को अच्छी तरह से कवर किया जायेगा।
Mahindra Bolero CNG Price in India/Bolero CNG 7 Seater Price
Mahindra Bolero CNG 7 seater Price की कीमत 9.75 लाख रुपए से शुरू होकर 10.80 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है। हालाँकि सीएनजी संस्करण की में कुछ रुपए की बढ़ोतरी सभव है।
Mahindra Bolero CNG Launch Date in India
इसे कब तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा ? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि इसे इस साल के अंत तक या फिर 2024 की शुरूवात में पेश किया जाएगा।
Mahindra Bolero CNG की चुनौती
वैसे तो इस कीमत पर कोई भी एसयूवी नहीं आती है, लेकिन इस कीमत पर कई बेहतरीन गाड़िया आती है जैसे की Renault Kiger, Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza Nissan magnite, Kia Sonet इन्ही गाडिओं से इसका मुकाबला होगा
आप मनोरंजन,खेल,ऑटोमोबाइल अपडेट एवं अन्य जानकारी के लिए देखें
2- Mahindra Thar Earth Edition: Attractive लुक तथा दमदार फीचर से सभी को चौंकाया ,15.40 लाख रुपये कीमत पर लांच ।