Tuesday, January 21, 2025
spot_img
HomeEntertainmentPushpa 2 release date: Good News , Allu Arjun-Rashmika Mandana की फिल्म...

Pushpa 2 release date: Good News , Allu Arjun-Rashmika Mandana की फिल्म की रिलीज़ डेट आयी , इस दिन होगी रिलीज़ , जानिए इसके बारे में ।

Pushpa 2 release date:बॉलीवुड से दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. फिल्म प्रेमियों के लिए बहु प्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है. आपको बता दें, इस फिल्म का पार्ट 1 पुष्पा द राइज साल 2021 में रिलीज हुआ था.

इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। पुष्पा द राइज फिल्म का हिंदी वर्जन ने अकेले 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी। अगर इसकी कमाई पूरे विश्व में देखी जाए वह 350 करोड़ से ज्यादा का था।
इस फिल्म के आने के बाद ही दर्शकों को पुष्पा पार्ट 2 का इंतजार काफी दिनों से था। इंतजार का वक्त खत्म हुआ है। मेकर्स की तरफ से पुष्पा पार्ट 2 की रिलीज डेट घोषित कर दिया गया है।

Sai Pallavi dance video 2024: बहन की सगाई में जमकर थिरकी साई , आप भी वायरल वीडियो देखिए

Pushpa 2 release date

यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है। Pushpa 2 release date आने से फिल्म प्रेमियों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार अल्लू अर्जुन तथा रश्मिका मंदाना है। अभी तक इस फिल्म को लेकर तरह-तरह कई चर्चाएं चल रही थी। बताया जा रहा था कि यह मूवी एडिटिंग में है जिसके  वजह से इस फिल्म की को रिलीज होने में देर हो सकता है।

लेकिन मेकर्स ने इन सारे कंफ्यूजन को दूर कर दिया है। मेकर्स की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि यह फिल्म हर हाल में 15 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है पोस्ट के माध्यम से बताया गया है कि पुष्पा 2 -200 दिन बाद दर्शकों के लिए सिनेमाघर में उपलब्ध होगा।

 

Main Atal Hoon Review :Pankaj Tripathi ने अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार में पूरी फिल्म पर हावी, Best परफॉरमेंस ,सही मायने में 10/10 के हक़दार

Pushpa 2 का Singham 3 से मुकाबला 

आपको बता दें रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम 3 भी 15 अगस्त को ही रिलीज होने वाली है। Pushpa 2 फिल्म का मुकाबला सीधे तौर पर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम 3 से होने जा रहा है।  सिंघम 3 के मेकर्स के लिए भी चुनौती का सवाल है। दो अच्छी फिल्में एक ही दिन रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर कमाई पर असर पड़ सकता है। देखना यह होगा कि पुष्पा 2 की रिलीज डेट आने के बाद सिंघम 3 के मेकर्स क्या फैसला लेते हैं ? संभव है वह अपनी रिलीज डेट में कोई बदलाव कर सके।

एक्सपर्ट लोगों की राय में Pushpa 2 और Singham 3 में मुकाबला हो जाने से दोनों फिल्मों की कमाई पर असर पड़ सकता है। क्योंकि सिंघम 3 के लिए भी दर्शकों में भी उतना ही उत्साह है,जितना पुष्पा 2 के लिए। ऐसी हालत में दोनों फिल्मों की कमाई पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।

 

Pushpa 2 फिल्म की एक झलक 

Pushpa 2 The Rule का टीज़र अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से एक दिन पहले रिलीज किया गया था इसमें Allu Arjun को बिल्कुल अलग ही अंदाज में दिखाया गया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि पुष्पा को आठ गोलियां मारी जाती है। इस बात की किसी को जानकारी नहीं है की पुष्पा पुष्पा जिंदा भी है या मर गया है। पुष्पा के कपड़े जंगल में मिलते हैं जिसमें 6 गोलियों का निशान पाया जाता है। यह देखने के बाद खबर आग की तरफ फैल जाती है। देशभर में दंगा का माहौल बन जाता है। पुष्पा जिंदाबाद के नारे लग रहे होते हैं। टीज़र के लास्ट में एक शेर दिखाया गया है। इसके बाद पुष्पा की एंट्री होती है।

 

Pushpa 2 फिल्म का बजट 

पुष्पा 2 फिल्म की अगर कुल बजट की बात किया जाए यह फिल्म  500 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। एक तरह से पुष्पा 2 काफी खर्चीला फिल्म है इसके बनने में मेकर्स ने पैसा पानी कि तरह बहाया है . उम्मीद है यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।

Dhoom 4-Shahrukh Khan : क्या किंग खान धूम 4 में धूम मचाते नज़र आने वाले हैं ? देखें ख़बरों के पीछे की सच्चाई ।

Rashmika Mandana in Pushpa 2 Film 
Rashmika Mandana in Pushpa 2 Film ,image from social media

Allu Arjun-Rashmika Mandana in Pushpa 2 Film 

इस फिल्म के निर्देशक भी वही है जिन्होंने  पुष्पा पार्ट 1 का निर्देशन किया था। इसके निर्देशक सुकुमार है तथा Allu Arjun-Rashmika Mandana के अलावे अन्य कलाकार फहद फासिल हैं। यह एक तेलुगू फिल्म है।

आपको बता दें अल्लू अर्जुन भी साउथ फिल्म के जाने-माने कलाकार हैं। हाल ही में संपादित हुए 69 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है। फिल्म मेकर्स भी अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए पुष्पा 2 को रिलीज करने का निर्णय लिया है उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को निराश नहीं करेगी

इसे भी पढ़ें :Sunny Leone Viral 2024: सनी ने फिर मचाया सनसनी ,AI क्लोन लांच होते ही हुआ खुलासा अमिताभ बच्चन से क्या पूछना चाहती हैं सनी ?

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular