Realme C65 5G Price in India: भारत स्मार्टफोन का एक बहुत बड़ा बाजार है। आए दिन किसी न किसी कंपनी की फोन लॉन्च होता रहता है। इसी क्रम में रियलमी बहुत जल्द बड़ा धमाका करने जा रहा है। कंपनी ने इसकी जानकारी ऑफिशल टीजर जारी करके दिया है. इस फोन का नाम कंपनी के द्वारा Realme C65 दिया गया है । इसे बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
अगर आप भी लो बजट के 5G स्मार्टफोन की तलाश में है तब यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। आगे हम इस आर्टिकल में Realme C65 5G Price in India,लॉन्च डेट एवं स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। इसलिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहेगा ताकि आपको इस फोन से जुड़ी हर जानकारी सही-सही मिल सके।
कंपनी के द्वारा जारी किए गए टीजर में लॉन्च डेट के बारे में स्पष्ट कोई जानकारी नहीं दी गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में इस फोन को 20 जून 2024 को लांच किया जा सकता है.
Realme C65 5G Price in India
कंपनी का मानना है कि लो बजट सेगमेंट की सबसे तेज चलने वाली Realme C65 5G स्मार्टफोन होगा। जारी किए गए टीचर के अनुसार यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। इसकी बेस वेरिएंट की कीमत Rs 10000 के अंदर रखा जाएगा । यह लो बजट की फोन है इसलिए इसे आम आदमी भी आसानी से खरीद सकता है।
Realme C65 5G Specifications & Features
Realme की इंडिया साइट पर एक पेज भी लाइव किया गया है। हालांकि उस पेज में फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी के द्वारा बताया गया है कि यह फास्टेस्ट एंट्री लेवल का 5G स्मार्टफोन होगा। उम्मीद है कि यह फोन C65 4G को फॉलो करेगा। इस फोन के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशंस लिक हुए हैं उसके अनुसार यह फोन तीन वेरिएंट 4GB,6GB एवं 8GB RAM एवं 64/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसकी मेमोरी को 2 TB तक एक्सपेंड किए जाने का ऑप्शन दिया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक Realme C65 5G बेस वेरिएंट की कीमत Rs 10000 से कम तथा टॉप वैरियंट की कीमत ₹15000 तक हो सकता है. वहीं इसकी कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ग्रीन और पर्पल दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा।
Display
यह फोन 6.67 इंच LCD डिस्प्ले, 120 Hz रिफ्रेश रेट एवं 392 ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ बाजार में आने की संभावना है.
Battery
रियलमी C65 4G फोन को 5000 mAh बैटरी के साथ पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था. उम्मीद है इस फोन में भी 5000 mAh की बैटरी जो यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 45 watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Realme C65 5G Specifications |
|
ब्रांड /कम्पनी |
Realme |
मॉडल |
C65 5G |
इंडिया में कीमत |
Rs.10000 से कम |
डिस्प्ले का साइज |
6.67" ,LCD |
रिफ्रेश रेट |
120 Hz |
पिक्सेल डेंसिटी |
392 PPI |
प्रोसेसर |
MediaTek Dimensity 6300 |
रैम |
4 GB/8 GB/12 GB |
इंटरनल स्टोरेज |
64 GB/128GB |
एक्सपेंडेबल स्टोरेज |
हां ,2 Tb तक |
रियर कैमरा |
50 एमपी + 2 एमपी |
फ्रंट कैमरा |
8 MP |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड v14 |
रिमूवेबल बैटरी |
नहीं |
बैटरी चार्जिंग |
C' टाइप 45 watt फास्ट चार्जिंग |
Camera
इस फोन में आपको LED फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा। इसके पीछे में 50 MP + 2 MP के कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, वही फ्रंट की सेल्फी कैमरा 8 MP का हो सकता है.
Processor
इस फोन का प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट को सपोर्ट करेगा तथा इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट एंड्रॉयड v14 पर आधारित होगा. अन्य फीचर्स में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
Conclusion
इस फोन की बैटरी, प्रोसेसर एक अन्य स्पेसिफिकेशंस को देखकर कहा जा सकता है कि कम बजट में 5G फोन की चाहत रखने वालों के लिए एक बेहतर विकल्प होगा। अगर आप लो बजट की 5G फोन खरीदना चाह रहे हैं तब आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें
1- Redmi Note 13 Series जानिए इस बजट फ्रेंडली Attractive फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स ,कीमत के बारे में .