Romantic AI Image kaise Banaye:जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं पिछले कुछ महीनो से AI personalized इमेज बहुत ही उपयोग किया जा रहा है । बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो एम आई इमेज या रील बनाकर बहुत पैसा कमा रहे हैं।अगर आप भी इस टाइम का कोई ऐसा इमेज या रील बनाना चाहते हैं तो आप भी AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी न किसी प्लेटफार्म की आपको जरूरत पड़ेगी। इस तरह देखा जाए तो इस काम के लिए एक बहुत बड़ा नाम है Bing AI Image Creator.
इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल करके आप भी Valentine day पर रोमांटिक Love AI Image जेनेरेट कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमारे साथ आप अंत तक बन रहे, आपको Step-by Step इमेज क्रिएट करने की सारे स्टेप्स को डिटेल में बताएंगे। जिसको फॉलो करके आप आसानी से इमेज क्रिएट करके किसी को भी सरप्राइज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :Valentine Day 3D Image Kaise Banaye: वैलेंटाइन डे पर Bing AI se Personalised 3D इमेज बनाकर दें सरप्राइज अपने गर्लफ्रेंड को ,जानिए कैसे ?
Romantic AI Image kaise Banaye: अपने Valentine को इम्प्रेस करने का नायब तरीका
Romantic AI Image kaise Banaye :अब हम इस आर्टिकल में आपको बात करेंगे कि आप कैसे वैलेंटाइन डे पर AI Image Creator से आप एक रोमांटिक लव इमेज कैसे बना सकते हैं। इमेज को जेनेरेट करने के लिए इंग्लिश में 3-4 लाइन का Prompt Text (Instructions) की जरुरत पड़ेगी , आप चाहे तो Prompt Text Chat-Gpt का भी इस्तेमाल करके लिखवा सकते हैं। आइये अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में डिटेल बताते हैं।
Step-1 सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप से लैपटॉप से किसी ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम, एज और baveओपन करें।
Step-2 इसके बाद search में Bing AI Image Creator टाइप करें, सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर बीइंग का लिंक आपको दिखेगा, आप उसे क्लिक करें।
Step-3 क्लिक करने के बाद आपको एक पेज खुलेगा, उस पर join and create का का ऑप्शन दिखेगा आपको इस ऑप्शन को क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आप माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के लिए आपसे कहा जाएगा
Step-4 अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट पहले से है तो डायरेक्ट Login कर सकते हैं अगर नहीं है तो Create One पर क्लिक करें
Step-5 आपको अपना ईमेल आईडी और फोन नंबर भी इंस्ट्रक्शन के अनुसार Fill करना होगा और ईमेल आईडी और फोन नंबर का वेरिफिकेशन भी करवाना होगा। इसके लिए एक कोड ईमेल आईडी पर जाएगा उसको Fill करके आप वेरिफिकेशन पूरा कर सकते हैं
Step-6 इस प्रक्रिया के बाद आपको एक Puzzle सॉल्व करनी होगी Puzzle सॉल्व करना काफी आसान है बस आप दिए गए Instructions के अनुसार उसको सॉल्व करने की कोशिश करें।
Step-7 सॉल्व करने के बाद आपका माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट वेरीफिकेशन और लॉगिन Creation कंप्लीट हो जाएगा।
Step-8 वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद फिर से आप होम पेज पर वापस चले आएंगे। इसके बाद Prompt बॉक्स में आप जैसा भी इमेज बनाना चाहते हैं, उसके लिए आप टेक्स्ट (Instructions) इंटर करें।अगर आप टेक्स्ट अगर स्वयं लिख सकते हैं तो ठीक है नहीं तो Chat-Gpt से भी आप लिखवा सकते हैं और उसे कॉपी करके Prompt बॉक्स में पेस्ट कर दीजिए।
Step-9 कुछ देर इंतजार करने के बाद आपको कई इमेज आपके दिए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार Generate हो जाएंगे, उसमें से जो आपको पसंद हो उसको डाउनलोड करके आप जिसे भी चाहे शेयर कर सरप्राइज कर सकते हैं।
Romantic AI Image kaise Banaye: आपको नीचे हम कुछ Prompt टेक्स्ट लिखने के बाद जो इमेज जनरेट हुए हैं उसको example के तौर पर हम आपको दिखाएंगे:-
AI Propose day Image kaise Banaye: Example-1
Prompt Text: Create a realistic picture of a 24-year-old beautiful girl proposing to her boyfriend on Valentine’s Day. Both are wearing hoodies, sneakers and sunglasses looking ahead. Write the name “Priya” on the girl’s T-shirt and write the name “Akash” on the boy’s T-shirt. The background is decorated with a neon sign written “Happy Valentine’s Day” showcasing a romantic environment.
AI Rose day Image Kaise Banaye: Example-2
Prompt Text: Create a realistic picture of a 22-year beautiful couple sitting on a bench holding each other’s hands. The boy is wearing a Red T-shirt, sneakers and sunglasses, and the girl is wearing a yellow saree and sunglasses. Write the name “Mahi ❤️ Neha” on the background in a heart-shaped neon signboard along with decorations of flowers, roses and balloons.
Romantic AI Love Image kaise Banaye: Example-3
Prompt Text:Create a 3D illusion for a profile picture where a 21-year-old cute couple in red casual wearing and sunglasses sitting in love comfortably on a wingback chair, with “Pulkit and Anuradha” written in big and bold yellow letters on a Red-lit wall at the back. There should also be beautiful flowers, no shadows, and wings added to show that he or she is an angel.
इसे भी पढ़ें :-
1- Valentine day WeeK 2024: रोज डे से लेकर किश डे तक को यादगार बनाएं ,जानिए सब कुछ कैसे?
2- Valentine day WeeK 2024: रोज डे से लेकर किश डे तक को यादगार बनाएं , जानिए यहाँ सब कुछ कैसे ?