JHEV Delta E5:दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में तेजी आई है. भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक बहुत बड़ा बाजार है. यहां की बड़ी आबादी को देखते हुए सभी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ अपने वाहन को ग्राहक के सामने प्रस्तुत कर रही है. नई कंपनियों को बाजार में आ जाने के बाद ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियों के बीच एक प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. इस प्रतिस्पर्धा का सीधा फायदा ग्राहक को वाहन के फीचर्स एवं कीमत के रूप में मिल रहा है।
इसी क्रम में JHEV ने अपनी नई आकर्षक बाइक JHEV Delta E5 को बाजार में लॉन्च कर दिया है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस बाइक की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं । अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के लिए सोच रहे हैं तब इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें जिससे इस बाइक की पूरी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स एवं इसकी कमियों के बारे में आपको सही-सही जानकारी मिल सके ताकि बाइक खरीदने के पहले आप एक सही निर्णय ले सकें।
JHEV Delta E5 Specifications
यहां एक बात आपको मालूम होना चाहिए कि किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की पूरी परफॉर्मेंस उसकी बैटरी एवं मोटर के ऊपर निर्भर करता है। इसलिए जब भी आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जाएं तब इसकी बैटरी एवं मोटर की बारे में संपूर्ण तथा सही जानकारी आपको अवश्य होना चाहिए।
कंपनी के द्वारा JHEV Delta E5 बाइक में 72 वोल्ट 45 Ah का रिमूवेबल लिथियम आयन बैट्री का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस बाइक में 3 किलोवाट का पावरफुल मोटर देखने को मिल रहा है। कंपनी के द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह बाइक अपनी पावरफुल बैटरी एवं मोटर के कारण 120 से 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस बाइक में 3 किलोवाट की पावरफुल मोटर का इस्तेमाल हुआ है जिसके कारण इसकी टॉप स्पीड 85 KMPH काम मिल जाता है.
इस बैटरी को चार्ज होने में तीन से चार घंटे का समय लगता है। आपको इसमें फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है। लेकिन एक बात य Electric Bike ह भी जानना जरूरी है की फास्ट चार्जिंग मोड में बैटरी को तभी चार्ज करना चाहिए जब आपको इसकी जरूरत है। अगर आपके पास समय की कमी नहीं है तब नॉर्मल मोड में ही बैटरी को चार्ज करें अन्यथा बैटरी की लाइफ के ऊपर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
Must Read : Birla JF Electric Bike 2024: Attractive लुक के साथ धमाकेदार एंट्री ,रेंजर के भी पसीने छूटे,जानिए क्यों ?
JHEV Delta E5 Features
वही इस वाइक की फीचर्स की बात करें तब इसमें आपको कंप्लीट एलईडी सेटअप जिसमें एलईडी हेड लाइट, टेल लाइट, टर्न सिग्नल इंडिकेटर दिया गया है। इसके अलावे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर स्पीडोमीटर,बैटरी स्टेटस इंडिकेटर,कीलेस स्टार्ट एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे तमाम आधुनिक फीचर्स से इसे लैस किया गया है।
JHEV Delta E5 Specifications & Features | |
वेहिकल का नाम | JHEV Delta E5 |
टॉप स्पीड | 85 km/hr |
रेंज | 120-150 Km/charge |
मोटर पावर | 3 Kw |
चार्जिंग टाइम | 3-4 hrs |
बैटरी | लिथियम आयन |
बैटरी | 72 वोल्ट 45 Ah |
रेंज | 120-150 Km/charge |
टॉप स्पीड | 85 KMPH |
व्हील | 17″ एलॉय व्हील |
ब्रेकिंग सिस्टम | आगे तथा पीछे के पहिए में डिस्क ब्रेक |
सस्पेंशन | फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन |
डिजिटल कंसोल | हाँ |
कीलेस स्टार्ट | हाँ |
यूएसबी चार्जिंग पोर्ट | हाँ |
सेंटर लॉक | हाँ |
डिजिटल कंसोल | हाँ |
एंटी थेफ्ट सिस्टम | हाँ |
कीलेस स्टार्ट | हाँ |
बैटरी स्टेटस इंडिकेटर | हाँ |
वेरिएंट | 1 |
कलर | येलो |
कीमत | 1.46 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) |
JHEV Delta E5 Design
इस वाइक में आगे एवं पीछे 17″ के एलॉय पहिए का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ट्यूबलेस टायर का प्रयोग हुआ है।आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए भी इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है. आपकी यात्रा को ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर भी आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन तथा पीछे हाइड्रोलिक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। राइडर को कंफर्टेबल अनुभव कराने के लिए स्प्लिट सीट दिया गया है।
JHEV Delta E5 Warranty & Variants
किसी भी वाहन को खरीदने के पहले उसकी फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशंस के साथ उसे पर मिलने वाले वारंटी को भी ध्यान में रखना चाहिए। वाहन के ऊपर अच्छी वारंटी मिलने का मतलब कंपनी का वाहन के ऊपर आत्मविश्वास को दर्शाता है। इस बाइक की बैटरी के ऊपर कंपनी की तरफ से 3 वर्ष अथवा 40000 किलोमीटर, चार्जर – 1 साल, मोटर -3 साल तथा व्हीकल -3 साल का वारंटी ऑफर दिया जा रहा है। इस वाइक को सिंगल वेरिएंट एवं सिंगल कलर येलो मैं लॉन्च किया गया है।
JHEV Delta E5 Price
इस बाइक की कीमत इसकी डिजाइन स्पेसिफिकेशंस एवं फीचर्स को देखते हुए कंपनी के तरफ से 1.46 लाख एक्स शोरूम दिल्ली निर्धारित किया गया है। अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत में मामूली अंतर देखने को मिल सकता है।
Conclusion
वैसे तो जो लोग 120-125 किलोमीटर रेंज की बाइक खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. लेकिन जिन्हें प्रतिदिन 100 किलोमीटर की सफर पूरी करनी है उनके लिए इस वाइक की रेंज का काम होना एक समस्या हो सकती है। इस बाइक में कलर का कोई ऑप्शन न मिलना भी इस बाइक की एक कमी है। जो लोग येलो कलर पसंद नहीं करते हैं उनके लिए इस बाइक में दूसरा कोई कलर का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
Read Also