Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateBajaj Pulsar N125 Launch Date in India (May 2024 ):जानिए प्राइस ,स्पेसिफिकेशन्स...

Bajaj Pulsar N125 Launch Date in India (May 2024 ):जानिए प्राइस ,स्पेसिफिकेशन्स एवं फीचर के बारे में विस्तार से .

Bajaj Pulsar N125 Launch Date in India: बजाज की पल्सर बाइक को भारत में खूब पसंद किया जाता है। इसी कारण से कंपनी इसके अपग्रेडेड वर्जन को बाजार में उतारती रहती है।अगर निकट भविष्य में आप भी कम बजट की अच्छी बाइक लेना चाहते हैं तब यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

125 CC में बजाज पल्सर तथा बजाज पल्सर एनएस 125 पहले से मौजूद है। अब कंपनी बहुत जल्द अपने बेडे में 125 सीसी की Bajaj Pulsar N125 को शामिल करने जा रही है। मौजूदा समय में बजाज पल्सर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है। आइए विस्तार से Bajaj Pulsar N125 Launch Date in India, प्राइस एवं स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी लेते हैं।

Read More : Hero Xtreme 210R Bike Launch Date, Price & Specifications: हीरो की इस शानदार बाइक के बारे में जानें सब कुछ

Bajaj Pulsar N125 Design/Bajaj Pulsar N125 New Model 2024 Design/Bajaj Pulsar N125 New model

अभी हाल में इसकी स्पाई इमेज टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस बाइक को स्पोर्टी डिजाइन में उतारा जाएगा। उम्मीद है कंपनी एन 150 की चेसिस का इस्तेमाल N 125 में भी करेगी। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैंप DRLs के साथ देखने को मिलेगा।बजाज पल्सर एन 125 का एलईडी हेड लैंप ,फ्यूल टैंक पल्सर एन150 के समान होगा। इसके अलावा इस बाइक में स्पोर्टी रियर व्यू मिरर, चौड़ा हैंडल बार, अंडरवेली एग्जास्ट दिए जाने की संभावना है।

इसमें Bajaj Pulsar NS 125 की तरह स्प्लिट सीट देखने को मिलेगा. यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फॉक्स सस्पेंशन तथा पीछे मोनो शॉप सस्पेंशन दिया जाएगा। स्पाई इमेज में देखा जा सकता है कि इस बाइक में 17 इंच की एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिया गया है। आपकी यात्रा को सुरक्षित करने के लिए आगे की तरफ डिस्क ब्रेक तथा पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का कोंबो कांबिनेशन देखा जा सकता है। इसमें सिंगल चैनल ABS का फीचर्स दिया जा सकता है।

Bajaj Pulsar N125 upcoming bike digital inst console
Bajaj Pulsar N125 upcoming bike digital inst console

Read Also:Bajaj Chetak Urbane E-Scooter,आ गया बजाज चेतक अर्बन, इसकी दहाड़ सुन भाग खड़े होंगे Ola Ather ,मिलेगा अच्छी रेंज और स्पीड भी झक्कास

Bajaj Pulsar N125 Engine

इस बाइक में 124.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो NS 125 के समान होगा। यह इंजन 12 BHP की पावर तथा 11 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके इंजन को फाइव स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा जाएगा.

Bajaj Pulsar N125 Features

इस बाइक की संभावित फीचर्स में एनएस 125 की तरह एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, गियर इंडिकेटर ट्रिप मीटर, फ्यूल इंडिकेटर,आरपीएम क्लॉक,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी तमाम आधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Bajaj Pulsar N125 Launch Date in India

Pulsar N125 बाइक को कंपनी के तरफ से लॉन्च किए जाने की कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ मीडिया सूत्रों के अनुसार नवंबर 2024 मैं लॉन्च किया जा सकता है।

Bajaj Pulsar N125 Price in India

इस वाइक की वास्तविक कीमत तो लांच होने के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन ऑटोमेटिक मोबाइल एक्सपर्ट के मुताबिक इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹100000 हो सकता है।

Rivals

इस बाइक को बाजार में आ जाने के बाद मुख्य रूप से इसकी प्रतिस्पर्धा टीवीएस राइडर 125, हीरो एक्सट्रीम 125 आर के साथ होगा।

Read Also

1- TVS Fiero 125 Price In India, दमदार इंजन एवं शानदार माइलेज के साथ ,जानिए कीमत कितना होगा ?

2- 2024 Kawasaki W175 Street Price in India:जानिए इस नयी बाइक के स्पेसिफिकेशन्स एवं फीचर के बारे में

3- Srivaru Motors Prana Electric Bike Price , Range ,Specifications ,Specifications: जानिए सबसे दमदार 230 Km रेंज देनेवाली हैरतअंगेज e-Bike के बारे में ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular