Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomeAutomobile Updatekick ev Smassh electric scooter:160 KM के Amazing रेंज एवं 5 साल...

kick ev Smassh electric scooter:160 KM के Amazing रेंज एवं 5 साल की वारंटी के साथ, इतने कम कीमत में !

kick ev Smassh electric scooter: वैसे तो पूरे विश्व में इलेक्ट्रिक वाहन की दिन प्रतिदिन मांग बढ़ती जा रही है। लेकिन भारत की बड़ी आबादी को देखते हुए यह ऑटोमोबाइल सेक्टर का बहुत बड़ा बाजार है। पहले लोग पेट्रोल से चलने वाले वाहन को ज्यादा पसंद करते थे लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि लोगों की पसंद इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ शिफ्ट होता जा रहा है।

लोग पेट्रोल से चलने वाले वाहन को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना पसंद कर रहे हैं। भारत सरकार की तरफ से भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत पेट्रोल वाहन कि तुलना में ज्यादा होने के कारण सरकार के तरफ से इस पर सब्सिडी दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Vinfast klara s electric scooter : 200 Km रेंज ,78 KMPH की तूफानी रफ़्तार,अब तक का Best स्कूटर ,वह भी इतने कम कीमत में ?

kick ev Smassh electric scooter

इस समय आए दिन कोई न कोई नया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारा जा रहा है। इसी क्रम में एक नया kick ev smassh electric scooterको बाजार में पेश किया गया है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यह लंबी रेंज की स्कूटर होने के साथ-साथ कंपनी के तरफ से भी लंबी वारंटी का ऑफर दिया जा रहा है। आइए विस्तार से इस स्कूटर के बारे में जानकारी लेते हैं।

kick ev Smassh electric scooter Specification

इस स्कूटर में इतना आगे का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है जो 3.5 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। वहीँ इस स्कूटर को 5 किलो वाट की बीएलडीसी मोटर से जोड़ा गया है। बाजार में इसी स्कूटर को दो वेरिएंट 72V,35 Ah तथा 72V,51 Ah एवं 5 कलर ऑप्शन के साथ में उतारा गया है।

kick ev Smassh electric scooter की लम्बी रेंज एवं तूफानी स्पीड 

पावरफुल मोटर तथा बैटरी की मदद से यह स्कूटर 160 किलोमीटर की रेंज एवं 75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें: Hero Vida V1 Plus:हीरो ने लांच कर दिया 173 Km रेंज में अब तक का सबसे सस्ता स्कूटर, कीमत इतना की कोई भी खरीद सके ,जानिए बारे में

kick ev Smassh electric scooter Specification
kick ev Smassh electric scooter, Social media

kick ev Smassh electric scooter पर वारंटी ऑफर

कंपनी के तरफ से इस स्कूटर पर 5 साल की वारंटी ऑफर किया जा रहा है। इतनी लंबी वारंटी इस स्कूटर की विश्वसनीयता को दर्शाता है। 5 वर्ष तक इस स्कूटर की बैटरी एवं मोटर के बारे में आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है।

आपकी यात्रा को सुरक्षित करने के लिए इस स्कूटर के दोनों पहिए में डबल डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन भी देखने को मिल रहा है। इसके साथ आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी दिया गया है जो आपकी यात्रा को आरामदेह बनाएगा.

इसे भी पढ़ें: Avera Retrosa Electric Scooter Specifications, Price : 90 KMPH की Top Speed,140 KM की रेंज फिर कीमत इतना कम क्यों ? जानिए हमारे साथ

kick ev scooter में मिलने वाले एडवांस्ड फीचर्स 

kick ev scooter कई तरह के एडवांस्ड फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया गया है जिसमें एलइडी हेड लैंप, टेल लैंप, साइड इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसने आपको डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, बैटरी स्टेटस ,इत्यादि देखने को मिलेगा। इसके अलावे भी कई फीचर्स दिया गया है।

kick ev Smassh electric scooter Price in India/kick ev scooter price

इस स्कूटर की रेंज एवं फीचर्स को देखते हुए इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.50 लाख से 1.70 लाख तक रखा गया है।

  • 72 V,35 Ah – 1.50 लाख (एक्स शोरूम कीमत)
  • 72 V,51 Ah – 1.50 लाख (एक्स शोरूम कीमत)

Read more

1- Hero Duet Electric Scooter Price: 250 KM रेंज में इतना किफायती स्कूटर बाजार में दस्तक देने को तैयार,जानिए ,बाजार में खलबली क्यों मची है ?

2- BGauss BG C12i Ex Electric Scooter:₹16,483 में लायें Advanced Feature का Best स्कूटर ,मिलेगा 135 किलोमीटर की रेंज साथ में तेज रफ़्तार .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular