Tuesday, December 3, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateOla S1 Air Price Drop: Ola S1 पर महाछूट 'होली ऑफर' ,2...

Ola S1 Air Price Drop: Ola S1 पर महाछूट ‘होली ऑफर’ ,2 दिन (31 मार्च तक) बचे हैं ,जल्दी करें कहीं हाथ से निकल न जाये ।

Ola S1 Air Price Drop:इस समय भारतीय बाजार में कई प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद है। सभी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है। एक तरह से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। ग्राहक को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नए-नए फीचर्स के साथ कॉफी कॉम्पिटेटिव प्राइस में अपनी गाड़ी को ऑफर कर रही है। कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा होने का फायदा भी ग्राहक को मिल रहा है। कुछ कंपनियां ग्राहक को गाड़ी की कीमत पर आकर्षक डिस्काउंट का भी ऑफर दे रही है।

इसी क्रम में ओला ने Ola S1 electric scooter के तीनो मॉडल Ola S1 Pro , Ola S1 Air एवं Ola S1 X+ पर बेहद आकर्षक डिस्काउंट ग्राहक को ऑफर किया है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं इस समय ओला स्कूटर खरीदने का काफी अच्छा समय है। ऑफर सीमित समय के लिए है। देखते हैं कंपनी के तरफ से यह ऑफर कब तक दिया जाएगा?  साथ ही ओला S1 एयर की स्पेसिफिकेशंस तथा उसके फीचर्स के बारे में भी जानते हैं कि आपको इसमें क्या-क्या मिलने वाला है। ओला S1 और स्कूटर के बारे में जानकारी लेने के बाद आपको निर्णय लेने में सुविधा होगी कि यह स्कूटर आपके लिए कितना उपयुक्त है? जानिए  

Ola S1 Air Specifications
Ola S1 Air Specifications , social media

इसे भी पढ़ें :Hero Electric AE-75 Launch Date , Price and Specifications : हीरो का सबसे सस्ता दमदार स्कूटर इस दिन आ रहा है मार्केट में , जानिए इसके बारे में विस्तार से ।

कम्पनी के तरफ से  स्कूटर पर फ्लैट 15000-25000 रुपये का आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।  कंपनी के तरफ से यह एक बहुत बड़ा ऑफर है। इस स्कूटर में 3 KWh का लिथियम आयन बैट्री पैक देखने को मिलता है साथ ही इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं।

Ola S1 Air Specifications

ओला S1 और में 3 KWh का लिथियम आयन बैट्री पैक किया दिया गया है। गाड़ी को पावर देने के लिए हब  मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह मोटर 2.7 किलोवाट की पावर जनरेट करने में सक्षम है, जरुरत होने पर  4.5 किलोवाट का अधिकतम पावर दे सकता है। कंपनी के तरफ से एक बार बैटरी फुल चार्ज करने के बाद 151 किलोमीटर रेंज देने का दावा किया जा रहा है। इसकी बैटरी की चार्जिंग टाइम 5 घंटे की है तथा इसकी टॉप स्पीड 90 Km/hr की है।

यही स्कूटर ट्यूबलर फ्रेम पर डिजाइन किया गया है एवं आपकी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए टेलिस्कोप फॉर्क के साथ ट्विन शॉक आब्जर्वर दिया गया है। इस स्कूटर में आपकी सफर को सुरक्षित बनाने के लिए आगे तथा पीछे दोनों पहियों में ड्रम टाइप ब्रेक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर कोर् ट्यूबलेस टायर के साथ बाजार में पेश किया गया है जिसकी सीट की ऊंचाई 792 mm तथा ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm रखा गया है। स्कूटर की कुल वजन 107 किलो ग्राम है।

  • बैटरी – 3 KWh
  • चार्जिंग समय – 5 घंटे
  • मोटर टाइप – हब
  • पावर – 2.7 KW-4.5 KW
  • रेंज – 150 Km
  • टॉप स्पीड – 90 Km/hr
  • सीट की ऊंचाई – 792 mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस – 165 mm
  • स्कूटर की कुल वजन – 107 Kg
Ola S1 Air Specification
Ola S1 Air Specification image from social media

इसे भी पढ़ें :Honda Stylo 160 Launch Date In India ,Price ,Specifications ,Design And Features, जानिए इसके बारे में सब कुछ विस्तार से। ।

Ola S1 Air Features

अगर इस स्कूटर की बात करें इसमें एलईडी हेड एंड टेल लैंप, साइड इंडिकेटर, 7 इंच का टच स्क्रीन, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑफर किया गया है। इसके अलावा साइड स्टैंड अलर्ट, रिमोट अनलॉकिंग तथा म्यूजिक कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं ।

Ola S1 Air Price Drop, Ola S1 X+ ,Ola S1 Pro Price  Drop / Ola S1 electric scooter

16 फरवरी को ओला अपने तीन मॉडल Ola S1 Pro , Ola S1 Air एवं Ola S1 X+ की कीमत में बड़ी कटौती की है। आइए जानते हैं Ola S1 Pro , Ola S1 Air एवं Ola S1 X+ price drop पर 29 फरबरी तक वैलेंटाइन ऑफर की घोषणा कम्पनी के चेयरमैन के द्वारा किया गया था। ऑफर पीरियड में कम्पनी ने 30000 से ज्यादा स्कूटर बेच डाले। पिछले तीन महीनो में 1 लाख से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इसे देखते हुए एक बार फिर से इस ऑफर को 31st मार्च तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है।

  • Ola S1 Pro price drop – Rs.147999 , 18000 डिस्काउंट के बाद कीमत Rs.129999
  • Ola S1 Air price drop – Rs.119999 , 15000 डिस्काउंट के बाद कीमत Rs.104999
  • Ola S1 X+ price drop – Rs.109999 , 25000 डिस्काउंट के बाद कीमत Rs.84999

अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए सोच रहे हैं तब यह समय आपके लिए बेहद उपयुक्त है इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ऑफर सिर्फ फरवरी महीने के लिए दिया गया है।

Ola S1 Air Variant/Color

Ola S1 Air बाजार में सिंगल वैरिएंट तथा 06 कलर Stellar Blue, Neon, Porcelain White, Coral Glam, Liquid Silver and Midnight Blue में उपलब्ध है । इस स्कूटर में कलर का विस्तृत रेंज देखने को मिलता है ।

इसे भी पढ़ें :

1- 2024 Honda CBR400R Price In India, Launch Date And Specifications , जानिए सब कुछ इस धांसू बाइक के बारे में।

2- Kawasaki Discount offer 2024: Offer समाप्त होने में मात्र 2 दिन बचे हैं .बाद में पछताने से कोई फायदा नहीं ,कावासाकी की कई मॉडल पर Rs.60000 तक की महाछूट की पेशकश ,जल्दी करें।

3- Ola Electric का खेल खत्म ?आ रहा है Honda Electric Scooter SC e,100 Km रेंज और दमदार फीचर्स के साथ.

4- ABZO VS01 electric Bike Price In India : Killer लुक में भारतीय कम्पनी ने पेश किया 180 KM रेंज में पहली बाइक, जानिए इसके बारे में ।

5- 9 Best Electric scooter under 50000 :जानिए 9 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी ,मोटर ,रेंज एवं कीमत के बारे में.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular