Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeAutomobile Update2024 Kawasaki W175 Street Price in India:जानिए इस नयी बाइक के स्पेसिफिकेशन्स...

2024 Kawasaki W175 Street Price in India:जानिए इस नयी बाइक के स्पेसिफिकेशन्स एवं फीचर के बारे में

2024 Kawasaki W175 Street Price in India: जापान की प्रसिद्ध कंपनी कावासाकी ने अपनी नई बाइक कावासाकी W 175 स्ट्रीट को रेट्रो स्टाइल में अभी हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। कावासाकी की बाइक को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है। इस बाइक को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है।

कावासाकी W 175 की तुलना में इस नई बाइक में कुछ विजुअल कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल रहा है।अगर आप भी कावासाकी की बाइक को पसंद करते हैं और आप खरीदने के लिए सोच रहे हैं। तब यहां दिए जा रहे जानकारी आपके काम की हो सकती है। आपको इस बाइक के बारे में यहां संपूर्ण जानकारी मिलने वाला है इसलिए हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक आप बने रहिएगा। आइए कावासाकी W175 बाइक प्राइस इन इंडिया 2024 तथा इस बाइक की स्पेसिफिकेशंस एवं फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं।

Must Read:Kawasaki Z900 Price in India 2024:Stylish Design, Specifications,m Engine and Features

Kawasaki W175 Street Price in India
Kawasaki W175 Street Price in India

2024 Kawasaki W175 Street Specifications

इस बाइक को 177 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम 12.7 BHP की पावर तथा 6000 आरपीएम पर 13.2 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को फाइव स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसका इंजन 45 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है
यह बाइक सेमी डबल क्रैडल फ्रेम पर आधारित है। इसमें क्रोम वेजल के साथ गोलाकार मल्टी रिफ्लेक्टर हलोजन हैंड लैंप दिया गया है।

Kawasaki W175 Street  Specifications & Features
Brand
Kawasaki
Vehicle Name
W175 Street
Variant
1
Engine
177 CC
Cooling Type
Air cooled
No of cylinder
1
Power
12.7 BHP at 7500 RPM
Torque
13.2 Nm at 6000 RPM
Wheel
Front -17",Rear - 17"
Mileage
 45 Kmpl
LED (Head & Tail Lamp)
No
Digitl Indtrument console
Yes
Color
2
कीमत
₹1.35 लाख

2024 Kawasaki W175 Street Features

वहीं Kawasaki W175 Street की फीचर्स की बात करें इसे इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल रहा है। वहीं इसकी फ्यूल टैंक के ग्राफिक्स में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है। इस नई बाइक के फ्यूल टैंक पर आकर्षक कॉस्मेटिक ग्राफिक्स देखने को मिल रहा है।आपकी सफर को आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन तथा पीछे की तरफ ट्विन रियर शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है।

2024 Kawasaki W175 Street Price in India

2024 Kawasaki W175 Street Price in India ₹1.35 लाख रखा गया है. जो पहले से मौजूद Std W 175 की तुलना में ₹12000 कम है। यह बाइक दो रंगों में Candy Emrald green और Metallic moondust Gray में उपलब्ध है।

Read More : Triumph Tiger 900: 888 CC इंजन के साथ, Yamaha को जबरदस्त टक्कर देने के लिए बाजार में धमाकेदार एंट्री की है।

Comparison of Kawasaki W175 Street With Std W175

इस बाइक की सीट की ऊंचाई पहले से मौजूद Std W175 बाइक की तुलना में कम रखा गया है। इसमें सीट की ऊंचाई 790 mm की तुलना में 786.5 mm का तथा ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm से कम करते हुए 152 mm का रखा गया है। बाइक के फ्रंट व्हील में 245 mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिल रहा है। जबकि Std W175 में 270 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है.

इस बाइक को एंटी ब्रेकिंग सिस्टम एबीएस से लैश किया गया है। पहले से मौजूद स्टैंडर्ड W 175 मैं स्पोक ब्हील के साथ ट्यूब एवं टायर का प्रयोग किया गया है जबकि इस नयी W 175 स्ट्रीट में 17 इंच का एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है ।

Rivals

इस बाइक को बाजार में आ जाने के बाद इसकी प्रतिस्पर्धा टीवीएस रोनिन 225, बजाज एवेंजर क्रूज 220 एवं रोल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जैसी बाइक के साथ देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

1- Royal Enfield Himalayan Electric Bike दमदार खूबियों के साथ,होगा धमाका! Himalayan 452 भी आने को बेताब

2- Lpg Retrofitting in Bikes:स्क्रैप बाइक को बनाएं New Efficient बाइक ,खर्च मात्र 2100 रुपये , माइलेज मिलेगा इतना कि आप भी कहेंगे वाह !क्या बात है ?

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular