Thursday, October 31, 2024
spot_img
HomeEntertainmentSai Pallavi dance video 2024: बहन की सगाई में जमकर थिरकी साई...

Sai Pallavi dance video 2024: बहन की सगाई में जमकर थिरकी साई , आप भी वायरल वीडियो देखिए ।

Sai Pallavi dance video: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सई पल्लवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साई पल्लवी काफी खुश दिखाई दे रही हैं। यह वायरल वीडियो उनकी बहन पूजा कन्नन कि उनके बॉयफ्रेंड के साथ इंगेजमेंट फंक्शन की है। यह फंक्शन उनके घर पर ही चल रहा है। वायरल वीडियो में साई पल्लवी अपने परिवार के मेंबर के साथ अच्छी डांस करती हुई दिखाई दे रही है।

इसे भी पढ़ें :Sara Tendulkar dating 2024 : सारा कैमरा में कैद हो गयी , देखिए किस सख्स के साथ क्या कर रही थी ?

Sai Pallavi dance video Viral

इस समय एक्ट्रेस के घर पर खुशियों का माहौल है। साई की बहन पूजा कन्नन की उनके बॉयफ्रेंड विनीत के साथ इंगेजमेंट का फंक्शन चल रहा है। Sai Pallavi dance video में पल्लवी के अलावे उनके परिवार के अन्य सदस्य भी डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। साई “Pale yellow” कलर की साड़ी पहन राखी हैं , उन्होंने अपने लुक को मिनिमम जेवेल्लरी के साथ अपने लुक को पूरा किया । जो भी हो साई का यह देसी लुक भी काफी प्यारा लग रहा है । वह अपने सिंपल लुक के कारण ल्प्गों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं । 

इसे भी पढ़ें :Nora Fatehi Deepfake Video Viral 2024: नोरा फतेही बनी डीपफेक का शिकार,gs

शादी का फंक्शन शुद्ध रूप से परिवारिक है । यह फ़िल्मी चकाचौंध से दूर बिलकुल आम परिवारों में होने वाले फंक्शन की तरह है । वहन की इंगेजमेंट समारोह के बहाने ही सही इस समय साईं बिलकुल स्ट्रेस फ्री क्वालिटी टाइम बीता रही हैं । आइए आप भी साईं के उस वीडियो को आप भी देखिए जो सोशल मीडिया आग की तरह वायरल हो रहा है ।

 


यह इंगेजमेंट फंक्शन उनके घर पर ही किया गया है। पूजा कन्नन और विनीत ने एक दूसरे को अंगूठी एक्सचेंज कर इस इंगेजमेंट के रस्म को पूरा किया। पूजा ने खुद अपनी इंगेजमेंट की फोटो सोशल मीडिया पर डालते हुए अपनी मेहंदी को भी दिखारही है।

आपको बता दें पूजा भी खुद एक एक्ट्रेस है। उन्होंने 2021 में फिल्म चिथिरै सेवन्नाम से डेब्यू किया है। इसके अलावा पूजा ने विनीत के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में पूजा ने विनीत को “रे आफ सनशाइन” बताया था।

 

Sai Pallavi's sister mehandi
Sai Pallavi’s sister mehandi , Image credit – Twitter

Sai Pallavi की आने वाली फिल्म 

साई पल्लवी कि अगर वर्क फ्रंट की बात करें इस समय वह काफी व्यस्त चल रही है। एक साथ दो-दो फिल्मों में काम कर रही हैं। फिल्म sk21 में वह शिव कार्तिकेयन के अपोजिट नजर आएंगी। वही फिल्म थंडेल में साईं ,नागा चैतन्य के साथ नजर आने वाली है । साई की आखिरी फिल्म 2022 में गार्गी रिलीज हुई थी। 2023 में साइन की कोई फिल्म पर्दे पर नहीं आई।

इसे भी पढ़ें :

1- Sunny Leone Viral 2024: सनी ने फिर मचाया सनसनी ,AI क्लोन लांच होते ही हुआ खुलासा अमिताभ बच्चन से क्या पूछना चाहती हैं सनी ?

2- Dhoom 4-Shahrukh Khan : क्या किंग खान धूम 4 में धूम मचाते नज़र आने वाले हैं ? देखें ख़बरों के पीछे की सच्चाई ।

3- Shark Tank India Season 3: शीघ्र आने जा रहा है सबसे अलग तरह का टीवी शो , जानिए इसके बारे में सब कुछ ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular