Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdatePure EV EcoDryft Price ,Range ,Specification 2024: सबसे धाकड़ बाइक तो देर...

Pure EV EcoDryft Price ,Range ,Specification 2024: सबसे धाकड़ बाइक तो देर किस बात की ,ले आएं अपने घर

Pure EV EcoDryft Price :भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर का बहुत बड़ा बाजार है। इसी को देखते हुए सभी कंपनियां अपना नया-नया प्रोडक्ट नए फीचर्स और डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में पेश करती रहती है।

इन दिनों ग्राहकों का रुझान पेट्रोल की गाड़ियों से कम होकर इलेक्ट्रिक व्हीकल के तरफ शिफ्ट हो रहा है। इसे देखते हुए खास तौर पर दो पहिया वाहनों में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण कर रही है। अलग-अलग कंपनियों में आपसी प्रतिस्पर्धा के वजह से ग्राहकों को नई-नई फीचर्स और डिजाइन की गाड़ी सेलेक्ट करने का का मौका मिल रहा है।

अगर आप भी अपना दुपहिया वाहन बदलने या नया खरीदना चाहते हैं तो हम आपको एक अच्छे स्पेसिफिकेशन की बाइक Pure EV EcoDryft Price , Range ,specification के बारे में बताने जा रहे हैं .तो आप इस लेकर अंत तक बने रहिएगा .ताकि आप इस गाड़ी के बारे में सही-सही सब कुछ जान सके और अपना निर्णय ले सके।

Pure EV EcoDryft Price , Range ,specification
Pure EV EcoDryft Bike

बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए ‘Pure EV EcoDryft’ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दिया है। यह  बाइक दो वर्जन में लांच किया गया है ।

Read More : JHEV Delta E5:150 Km रेंज की Killer लुक की बाइक के Price, Specifications के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

Pure EV EcoDryft Variant

  • Pure EV EcoDryft STD
  • PURE EV EcoDryft 350

Pure EV EcoDryft बाइक देखने में काफी आकर्षक है .अगर आपका प्रतिदिन का सफर 100 किलोमीटर तक है ,तब इस बाइक को  अपना हमसफर बना सकते हैं । अब हम देखते हैं किइस इलेक्ट्रिक बाइक कि खासियत क्या है।

Read More :Srivaru Motors Prana Electric Bike Price , Range ,Specifications ,Specifications: जानिए सबसे दमदार 230 Km रेंज देनेवाली हैरतअंगेज e-Bike के बारे में ।

Pure EV EcoDryft Specifications

इस बाइक में 2 Kw की मोटर तथा 3 Kwh का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है. पावरफुल मोटर एवं बैटरी के कारण यह बाइक 75 किलोमीटर पर आवर की पिक स्पीड देने में सक्षम है.

Pure EV EcoDryft motor

जब हम इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल का सबसे प्रमुख पार्ट इसका मोटर होता है। मोटर जितना शक्तिशाली होगा बाइक को ड्राइव करने के लिए उतनी ही ज्यादा ताकत मिलेगी । जिससे बाइक की गति ज्यादा होगा। इस बाइक में 2 किलोवाट की मोटर है जो बाइक को 75 km/hr की पीक स्पीड देता है .

इस बाइक में 0 से 40 km/hr की स्पीड पहुंचने में मात्र 5 सेकंड का टाइम लगता है। साथ ही यह बाइक ड्राइव मोड – 45k/hr,क्रॉस ओवर मोड – 60 km/hr और थ्रिल मोड -75k/hr के विकल्प में मौजूद है। यह आपके यात्रा को आनंद दायक बनाता है।

Pure EV EcoDryft Battery

जब बाइक का मोटर शक्तिशाली होगा तब बैटरी भी अच्छी कैपेसिटी का होना जरूरी है आपको इस ड्रिफ्ट बाइक में 3 KWh का  लिथियम आयन बैटरी मिलेगा. इसका चार्जिंग टाइम 0-100% पहुंचने में 6 घंटे का समय लगता है.

Pure EV EcoDryft Price , Range ,specification
Pure EV EcoDryft -350 Bike

Pure EV EcoDryft Range

बैटरी की फुल चार्ज रहने पर 100 -120 किलोमीटर कि दूरी तय कर सकते हैं. कम्पनी 130 KM रेंज का दाबा करती है ।

Pure EV EcoDryft टायर्स & ब्रेक 

इस इलेक्ट्रिक बाइक में दोनों पहिए में ट्यूबलेस टायर लगा हुआ हैl आपकी गाड़ी को की गति को नियंत्रित करने के लिए अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक अब पीछे के व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। जो आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाएगा।

Pure EV EcoDryft Suspension 

इस इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन में सुरक्षित सफर के साथ-साथ आरामदायक सफल बनाने का भी प्रयास किया गया है इसके लिए फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक ड्यूल सस्पेंशन और रियर व्हील में क्वाइल स्प्रिंग ड्यूल  सस्पेंशन किया गया है। इस बाइक की कुल वजन की बात करें तो यह 101 kg है। यह बाइक 140 किलोग्राम का वजन कैरी कर सकती है।

Pure EV EcoDryft Features/Pure EV ecodryft 350

इस बाइक का डिजाइन बेहद आकर्षक है ही इसके फीचर्स इसे और खास बना देता है। इस बाइक में 17.78 सेंटीमीटर का डिजिटल डिसप्ले मिलेगा जिस पर बाइक की गति बैटरी की चार्जिंग स्थिति लो बैट्री इंडिकेटर आदि देख सकते हैं
इस बाइक को सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी थेफ्ट अलार्म स्टैंड अलार्म जैसे बेहतरीन फीचर से लैस किया गया है

Pure EV EcoDryft Price , Range ,specification
Pure EV EcoDryftSTD, Google

 EcoDryft Design 

  • रेंज – 80-130 Km
  • टायर  – ट्यूबलेस
  • सस्पेंशन फ्रंट व्हील – टेलीस्कोपिक ड्यूल सस्पेंशन
  • सस्पेंशन रियर  व्हील – क्वॉइल स्प्रिंग  ड्यूल सस्पेंशन
  • बाइक का बजन  – 101 Kg
  • कैरिंग कैपेसिटी – 140 Kg

EcoDryft Bike Features 

  • हेड एंड टेल लाइट – LED
  • स्टार्टिंग फीचर –  रिमोट / पुश  बटन
  • इंस्ट्रूमेंट कंसोल – डिजिटल
  • ओडोमीटर – डिजिटल
  • स्पीडोमीर – डिजिटल
  • डिजिटल डिस्प्ले , साइज- 17.78 cm
  • सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम
  • एंटी थेफ्ट अलार्म
  • स्टैंड अलार्म

 EcoDryft Bike ड्राइव के 03 मोड 

इस बाइक को ड्राइव करने के लिए इसमें तीन मोड का ऑप्शन दिया गया है जो इस प्रकार है.

  • ड्राइव मोड – 45 km/hr
  • क्रॉस ओवर मोड – 60 km/hr
  • थ्रिल मोड –  75 km/hr
  • पीक स्पीड – 75Km/hr
  • एफिशिएंसी  – 90%
Pure EV EcoDryft Specifications & Features
वेहिकल का नाम
Pure EV EcoDryft Electric Scooter
टॉप स्पीड
75 km/hr
रेंज
80-130 Km
मोटर पावर
2 Kw , BLDC
टॉर्क
40 Nm
चार्जिंग टाइम
6 hrs
बैटरी
लिथियम आयन
बैटरी
3 Kwh
 ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेक फ्रंट व्हील - डिस्क टाइप

ब्रेक रियर व्हील - ड्रम टाइप
सस्पेंशन
आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन तथा पीछे क्वाइल स्प्रिंग
स्कूटर का बजन
101 Kg
लोड कैरिंग कैपेसिटी
140 Kg
बूट स्पेस
हाँ
डिजिटल कंसोल
हाँ
कीलेस स्टार्ट
हाँ
चार्जिंग पोर्ट,
हाँ
रिवर्स गियर
हाँ
सेंटर लॉक
हाँ
डिजिटल कंसोल
हाँ
एंटी थेफ्ट अलार्म
हाँ
स्टैंड अलार्म
हाँ
मोबाइल अप्प कनेक्टविटी
हाँ
जीपीएस नेविगेशन सिस्टम
हाँ

 EcoDryft Bike color

यह बाइक चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। आपको कलर का बेहतर ऑप्शन दिया गया है .

  • रेड
  • ब्लैक
  • ब्लू
  • सिल्वर

    Pure EV EcoDryft Price/Pure ev ecodryft 350 price

इस  बाइक को दो वेरिएंट STD और 350 तथा चार आकर्षक रंगों ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है. वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली इस प्रकार है.

  • Pure EV EcoDryft STD – 1.19 Lakh
  • Pure EV EcoDryft 350 – 1.29 Lakh

PURE EV EcoDryft On Road Price in Kanpur

इको ड्रिफ्ट बाइक की ऑन रोड प्राइस कानपुर वेरिएंट के हिसाब से इस प्रकार है।

  • Pure EV EcoDryft STD – 1.25 Lakh
  • Pure EV EcoDryft 350 – 1.35 Lakh
  • Pure EV EcoDryft ड्राइव की खामियां 

  • इस बाइक में मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट नहीं दिया गया है
  • इस बाइक में App कनेक्टिविटी तथा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी फीचर्स नहीं दिया गया है

इसे भी पढ़ें

1- 9 Best Electric scooter under 50000 :जानिए 9 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी ,मोटर ,रेंज एवं कीमत के बारे में.

2- 11 Best E-Bike in India 2024:जानिए विस्तार से बाजार में उपलब्ध बाइक में 11 सबसे अच्छे बाइक की बैटरी ,मोटर ,कीमत ,रेंज एवं फीचर्स के बारे में बाजार में .

3- BGauss BG C12i Ex Electric Scooter:₹16,483 में लायें Advanced Feature का Best स्कूटर ,मिलेगा 135 किलोमीटर की रेंज साथ में तेज रफ़्तार .

 

 

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular