Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateYamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Price near Lucknow: Price, Mileage, Specifications...

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Price near Lucknow: Price, Mileage, Specifications जानिए विस्तार से -aajtakhub.com

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Price near Lucknow: यामाहा खूबसूरत डिजाइन के साथ-साथ एक स्टाइलिश स्कूटर है जिसे भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. 2018 में यामाहा कंपनी ने 110 सीसी की स्कूटर को बंद कर दिया था। इसकी जगह यामाहा ने 125cc इंजन के साथ दो नए स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। उन दो स्कूटर में ही एक स्कूटर का नाम है Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid

ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के द्वारा इस स्कूटर को रिव्यू किया गया जिसका पूरा विश्लेषण नीचे दिया गया है। आइए जानते हैं इस स्कूटर की रिव्यू, प्राइस नियर लखनऊ तथा इसकी परफॉर्मेंस एवं स्पेसिफिकेशंस के बारे में। अगर आप भी यामाहा की इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तब यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। इसे आप सावधानी पूर्वक 2 मिनट का टाइम निकाल कर अंत तक पढ़िएगा ताकि इसकी हर छोटी से छोटी बातें आपको सही-सही जानकारी हो सके।

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Price near Lucknow

यह स्कूटर पांच वेरिएंट तथा 12 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस स्कूटर में आपको कलर का एक विस्तृत रेंज मिल जाता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस लखनऊ वेरिएंट के हिसाब से Rs 86300-97700 है।

इसे भी पढ़ें : Honda Activa 7G Launch Date, Price: होंडा की दमदार स्कूटर शीघ्र लांच होने बाला है , कीमत कितना होगा ? जानिए सबकुछ इसके बारे में ।

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid On Road Price  Lucknow

स्कूटर का ऑन रोड प्राइस लखनऊ जो एक्स शोरूम कीमत में आरटीओ की खर्च तथा इंश्योरेंस का खर्च मिलाने के बाद इस प्रकार है

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid on road Price Lucknow
Scooter Variant
Ex Show room
 Price (RS) 
RTO Cost
 (Rs)
Insurance 
Cost (RS)
On Road
 price (Rs)
Yamaha RayZR 125 Fi 
Hybrid Drum
86,300
8,630
6,188
1,01,118
Yamaha RayZR 125 Fi 
Hybrid Disc
92,700
9,270
6,310
1,08,280
Yamaha RayZR 125 Fi 
Hybrid DLX Disc
93,700
9,370
6,329
1,09,399
Yamaha RayZR 125 Fi 
Hybrid MotoGP Edition
94,200
9,420
6,339
1,09,959
Yamaha RayZR 125 Fi 
Hybrid Street Rally
96,700
9670
6386
1,12,756


Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid  Mileage
Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid scooter of blue color

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Design

कंपनी ने 110 सीसी की स्कूटर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ इसकी इंजन तथा अन्य मैकेनिकल बदलाव करते हुए 125 सीसी इस स्कूटर को बाजार में पेश किया है। स्कूटर की अगर डिजाइन की बात करें 110 सीसी की तुलना में इसका लुक बिल्कुल अलग स्टाइलिश डिजाइन में पेश किया गया है। इसके फ्रंट में एलइडी हेडलैंप शामिल किया गया है जो पुराने Ray ZR 125 Fi में नहीं दिया गया था।

Yamaha Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर का आगे का हिस्सा तीन हिस्सों में बात हुआ दिखाई देता है। इसकी चौड़ाई को जोड़ने के लिए कंपनी के द्वारा इसमें दो फॉक्स वेंट्स भी दिए गए हैं। यामाहा बाइक की तरह इसमें टर्न इंडिकेटर दिया गया है। इसके ऊपर के हिस्से में विंडस्क्रीन देखा जा सकता है जो इसके फ्रंट में ‘Y’ शेप्ड डीआरएल के साथ मौजूद है. साइड से स्कूटर भी लंबा दिखाई देता है.अगर स्कूटर का पीछे का हिस्सा ज्यादा आकर्षक तो नहीं है टेल लैंप के पास ऊपर का हिस्सा को स्पोर्टिंग लुक देने में कामयाब हो गया है.

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Specifications

Yamaha Ray ZR 125 Fi स्कूटर की राइडिंग की बात करें यह 125 सीसी की सेगमेंट में सबसे हल्का स्कूटर माना जाता है साथ ही हाइब्रिड सिस्टम जुड़ जाने के बाद इसकी माइलेज काफी बेहतर हो जाता है. सीट के नीचे की स्टोरेज 21 लीटर का दिया गया है.

वैसे फ्लोर बोर्ड की स्पेस इस सेगमेंट की दूसरे स्कूटर की तुलना में थोड़ा कम दिखाई देता है. अगर यह स्पेस थोड़ा बढ़ जाता तब यह स्कूटर खूबसूरत के साथ-साथ आरामदायक राइडिंग ही का अनुभव देने में कामयाब हो जाता .अगर कोई लंबा व्यक्ति जो 6 फीट या उससे ज्यादा लंबाई का हो उसके लिए इस स्कूटर को ड्राइव करना थोड़ी समस्या हो सकती है। इसकी डिजाइन की ओवरऑल निष्कर्ष यह है किया स्कूटर 125cc सेगमेंट की स्कूटर की तुलना में बिल्कुल अलग आकर्षक लुक में दिखाई देता है।

इसे भी पढ़ें : 9 Best Electric scooter under 50000 :जानिए 9 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी ,मोटर ,रेंज एवं कीमत के बारे में

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid स्कूटर में 125 सीसी का एयर कूल्ड , फ्यूल इंजेक्टेड,सिंगल सिलेंडर का फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है। साथ ही इसके इंजन को हाइब्रिड पावर असिस्ट का सपोर्ट मिलता है। यह इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2 BHP की पावर तथा 5000 आरपीएम पर 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इस स्कूटर में आगे की पहिया 12 इंच तथा पीछे 10 इंच का पहिया देखने को मिलता है। जिसमें ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आगे की तरफ डिस्क तथा पीछे ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसकी सस्पेंशन आगे की तरफ टेलिस्कोप फॉर्क तथा पीछे यूनिट स्विंग टाइप का सस्पेंशन दिया गया है।

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Features
Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Digital cluster

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Features

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid में एलइडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, डिस्टेंस मीटर,फ्यूल गेज, यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इंजन कट ऑफ स्विच,स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम भी देखने को मिलता है। कंपनी के द्वारा इसमें यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट X ऐप भी दिया गया है. इसमें आप अपनी सफर का पूरा ब्यौरा स्टोर कर रख सकते हैं. आपको इसके द्वारा स्कूटर की लोकेशन जानने में मदद मिलेगी. आपने स्कूटर को कहां पार्क किया है वह भी आप मैप पर देख सकते हैं ?

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Mileage/Top Speed

स्कूटर का वजन कम होने के कारण शहर के अंदर 1 लीटर पेट्रोल में 71.33 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं. कहने का मतलब इसकी माइलेज 71.33 KMPL काम मिल जाता है. यह स्कूटर 7.6 सेकंड में 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. इसका इंजन काफी रिफाइंड दिया गया है के कारण आप चाहे तो इसे 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर आसानी से चला सकते हैं. इसकी बजन कम होने के साथ-साथ इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दिया गया है जो इसे फ्यूल एफ्फिसिएंट स्कूटर बनाता है.

  • माइलेज – 71.33 KMPL
  • 0-60 KMPL – 7.6 सेकंड

इस सेगमेंट के पुराने स्कूटर की तुलना में यह स्कूटर ज्यादा माइलेज के साथ-साथ शानदार राइडिंग का भी अनुभव देता है.

इसे भी पढ़ें

1- Ola Electric का खेल खत्म ?आ रहा है Honda Electric Scooter SC e,100 Km रेंज और दमदार फीचर्स के साथ.

2- ABZO VS01 electric Bike Price In India : Killer लुक में भारतीय कम्पनी ने पेश किया 180 KM रेंज में पहली बाइक, जानिए इसके बारे में ।

4- BGauss BG C12i Ex Electric Scooter:₹16,483 में लायें Advanced Feature का Best स्कूटर ,मिलेगा 135 किलोमीटर की रेंज साथ में तेज रफ़्तार .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular